NBS News हिन्दी

NBS News हिन्दी सड़क से संसद तक, हर ख़बर only at nbsnews.media Get latest Hindi news (हिंदी न्यूज़) on NBS NEWS, Hindi news website.

Read and watch today breaking news in Hindi हिन्दी समाचार (Hindi News) की आधिकारिक वेबसाइट. पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, खेल सुर्खियां, व्यापार, बॉलीवुड और राजनीति के समाचार. Get all the Latest news in hindi, Hindi News Paper today, breaking news headlines in Hindi, Hindi Samachar based on current affairs including India, World, Business, Sports, Entertainment, Technology, Lifestyle and more

फिर एक बार चर्चा का विषय बने आम आदमी पार्टी के फरीदाबाद जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को कैसे फहराया जा...
04/08/2024

फिर एक बार चर्चा का विषय बने आम आदमी पार्टी के फरीदाबाद जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को कैसे फहराया जाता है इन महोदय को इतना ही नहीं पता और सपना विधायक बनने का देख रहे हैं! क्या बल्लभगढ़ की जनता को ऐसा विधायक चाहिए जिसे अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पकड़ने का ज्ञान ही नहीं है? कृपया अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कीजिए

एनआईटी के पानी माफियाओं को संरक्षण देते हैं कांग्रेसी विधायक धर्मवीर भड़ानाफरीदाबाद (प्रमोद कुमार): एनआईटी 86 फरीदाबाद व...
11/07/2024

एनआईटी के पानी माफियाओं को संरक्षण देते हैं कांग्रेसी विधायक धर्मवीर भड़ाना

फरीदाबाद (प्रमोद कुमार): एनआईटी 86 फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में पानी माफिया का जाल फैला हुआ है और रोजाना करोड़ों रुपए का पानी बेचा जा रहा है । वर्तमान कांग्रेसी विधायक पानी माफिया को संरक्षण दे रहे हैं । मजबूरी बस जनता खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर है । यह कहना है भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना का जिन्होंने कहा कि जब से विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक बने हैं तब से पानी माफियाओं का तांडव और बढ़ गया है ।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई जगहों पर रैली वेल का पानी आता है लेकिन पानी माफिया उस पानी को रोककर बड़ी-बड़ी टंकियां लगाकर, मशीन लगाकर उस पानी को क्षेत्र में ही बेच रहे हैं । पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता खरीद कर पानी पी रही है ।

धर्मवीर भड़ाना ने कहा की क्षेत्र में एक दो नहीं सैकड़ो पानी के टैंकर सुबह शाम पानी बेचते दिख जाएंगे । उन्होंने कहा कि इस खेल में कांग्रेस के कुछ निवर्तमान पार्षद भी शामिल हैं । उन्होंने कहा कि हाल में लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ पार्षद बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे । ये पार्षद बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है और कांग्रेसी विधायक के मुंह से भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना समझ से परे है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेसी विधायक के भ्रष्टाचार की सबूत सहित पोल खोली जाएगी ।

छोटे भाई कृष्ण पंडित की पुलिस विभाग में पदोन्नति पर बधाई । 🌹🌹🌹🌹🌹💐💐💐💐
12/06/2024

छोटे भाई कृष्ण पंडित की पुलिस विभाग में पदोन्नति पर बधाई । 🌹🌹🌹🌹🌹💐💐💐💐

12/06/2024
Oppo ला रहा वॉटरप्रूफ फोन! कंपनी का दावा पानी में भी खराब नहीं होगा Smartphoneओप्पो अपने ग्राहकों के लिए एक वॉटरप्रूफ फो...
11/06/2024

Oppo ला रहा वॉटरप्रूफ फोन! कंपनी का दावा पानी में भी खराब नहीं होगा Smartphone

ओप्पो अपने ग्राहकों के लिए एक वॉटरप्रूफ फोन ला रहा है। जी हां, हम यहां Oppo F27 Pro+ 5G की ही बात कर रहे हैं।

कंपनी इस फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए 13 जून को ला रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर बनाया गया है। Oppo F27 Pro+ 5G को कंपनी दो कलर ऑप्शन में ला रही है।

ओप्पो का यह फोन Oppo F27 Pro+ 5G फ्लैगशिप कॉसमॉस रिंग डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। ओप्पो का फोन एक लग्जरी और एलिगेंस डिवाइस का फील देगा।

पानी में भी खराब नहीं होगा फोन
ओप्पो का दावा है कि Oppo F27 Pro+ 5G फोन का इस्तेमाल पानी के साथ भी किया जा सकता है। फोन को पानी से बचाने के लिए IP69 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है। जिसका मतलब होगा कि फोन को पानी की छीटों से ज्यादा नुकसान पहुंचने का डर नहीं होगा।

ओप्पो का अपकमिंग फोन डैमेज प्रूफ 360 डिग्री आरमर बॉडी के साथ तैयार किया गया है। इस फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि डिवाइस टफ है और गिरने पर आसानी से टूटने की परेशानी नहीं आएगी।

Oppo F27 Pro+ 5G फोन की डिस्प्ले को भी कंपनी एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन लेयर के साथ ला रही है। लैंडिंग पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नया फोन अल्ट्रा टफ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।

Kangana Ranaut Slap Case: कंगना थप्पड़ कांड में एक नया अपडेट, कुलविंदर कौर ने भाई से कही ये बड़ी बातहिमाचल प्रदेश के मंड...
11/06/2024

Kangana Ranaut Slap Case: कंगना थप्पड़ कांड में एक नया अपडेट, कुलविंदर कौर ने भाई से कही ये बड़ी बात

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत और सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर मामले में एक नया अपडेट आया है। कुलविंदर कौर का कहना है कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है। साथ ही उसका कहना है कि वह माफी नहीं मांगेंगी।

दरअसल, कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने बताया कि वह हाल ही में अपनी बहन कुलविंदर कौर से मिला था, कुलविंदर कौर ने शेर सिंह को बताया कि जो भी घटना हुई, इसका कोई अफसोस नहीं है।

उन्होंने कहा कि कुलविंदर कौर ने उनसे बताया कि जब किसान आंदोलन चल रहा था, तब कंगना रणौत ने किसानों और वहां बैठी महिलाओं के खिलाफ बयान दिया था, कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये के लिए महिलाएं बैठी हैं।

कंगना की यह बात उसे अच्छी नहीं लगी। उससे भावुक होकर इस घटना को अंजाम दिया है। कुलविंदर कौर ने कहा कि उसने इस घटना के लिए कभी माफी नहीं मांगी है, और न ही कभी माफी मांगेंगी।

भाई शेर सिंह महिवाल ने बताया कि कंगना रणौत भी शुरू से ही पंजाबियों के खिलाफ जहर उगलती रही हैं, उन्होंने आज तक कभी इसके लिए माफी नहीं मांगी। हमें क्यों माफी मांगनी चाहिए।
क्या था पूरा मामला
चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वीरवार को सुरक्षा जांच के दौरान कंगना रणौत को महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था। आरोपी महिला किसान आंदोलन के दौरान कंगना की बयानबाजी से नाराज थी। हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद कंगना दिल्ली में भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए जा रही थीं। उन्हें चंडीगढ़ हवाईअड्डे से विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या यूके-707 से रवाना होना था।




हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच की जा रही थी। इसी दौरान वहां उपस्थित सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने उनसे सवाल किया कि मैडम आप भाजपा से जीती हैं। आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही है। साथ ही किसान आंदोलन के दौरान कंगना की बयानबाजी पर भी कुलविंदर ने सवाल पूछा।
इस पर दोनों के बीच बहस होने लगी। आरोप है कि इसी बीच महिला सुरक्षाकर्मी ने कंगना को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने कंगना को समझाया। कंगना ने सुरक्षाकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद कंगना फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गईं।


कुलविंदर कौर करीब पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात थी। कुलविंदर के पति भी सीआईएसएफ में नौकरी करते हैं। कुलविंदर की शादी छह साल पहले जम्मू के सिमरन सिंह के साथ हुई। उनके दो बच्चे बेटा-बेटी हैं।


कंगना को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज
हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत को थप्पड़ मारने वाली आरोपी सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ मोहाली एयरपोर्ट पुलिस ने 24 घंटे बाद आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) व 341 के तहत केस दर्ज कर लिया है।


डीएसपी एयरपोर्ट कुलजिंदर सिंह ने बताया कि सीआईएसएफ ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। पुलिस ने एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया है। थप्पड़ कांड के बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया था। उसकी डिपार्टमेंटल इंक्वॉयरी भी शुरू कर दी गई है। कंगना ने घटना के बाद आरोपी को नौकरी से हटाने और सख्त कार्रवाई की मांग की थी।


गौरतलब है कि गुरुवार देर शाम चंडीगढ़ से दिल्ली की फ्लाईट लेने के लिए कंगना चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इसी दौरान सुरक्षा क्षेत्र में तलाशी के दौरान कंगना को महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा था। एक वीडियो में आरोपी कांस्टेबल को यह कहते हुए सुना गया था कि उसकी मां किसान आंदोलन में शामिल थी। वह कंगना के उस बयान से गुस्से में थी जिसमें कहा था कि ऐसी महिलाएं 100-100 रुपये में विरोध प्रदर्शन में बैठ जाती हैं।

Private School Admission : निजी स्कूल में मुफ्त में पढ़ेंगे गरीब बच्चे; फटाफट करें आवेदन, शिक्षा विभाग की नई पहलबिहार के...
11/06/2024

Private School Admission : निजी स्कूल में मुफ्त में पढ़ेंगे गरीब बच्चे; फटाफट करें आवेदन, शिक्षा विभाग की नई पहल

बिहार के बांका (Banka News) जिले में टॉप प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों का पढ़ने का सपना अबकी बार पूरा होगा। प्राइवेट स्कूल इस कोटे के 25 प्रतिशत नामांकन में अब मनमानी नहीं कर सकेंगे। बल्कि, कोई भी मेधावी गरीब बच्चा प्राइवेट स्कूल में नामांकन ले सकेगा।

जिले के डेढ़ सौ से अधिक पंजीकृत प्राइवेट स्कूल में पहली कक्षा में उनका नामांकन होना है। पहली कक्षा की 25 प्रतिशत सीटें गरीब परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। उस बच्चे की पढ़ाई का खर्च सरकार प्राइवेट स्कूलों को देगी।

इसमें नामांकन के लिए जरूरी है कि बच्चा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का हो। एससी-एसटी परिवार की सलाना आमदनी एक लाख से कम तथा आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण परिवार की आमदनी दो लाख रुपये सलाना से कम हो।

ज्ञानदीप पोर्टल पर होगा आवेदन
पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे या उनके अभिभावक ज्ञानदीप पोर्टल (Gyandeep Portal) खोलकर उसमें एडमिशन के लिए जिला सर्च करेंगे। इस पोर्टल पर जिला में जाने के बाद उसके हर प्राइवेट स्कूल का नाम दिखेगा।

आप अपनी पसंद के पांच विद्यालयों में नामांकन के लिए विकल्प दे सकते हैं। अभी 16 जून तक इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद बच्चों को विद्यालय आवंटित कर दिया जाता है। इसके पहले प्राइवेट स्कूल अपनी मर्जी से गरीब बच्चों का नामांकन (admission in private school) लेते थे।

अब शिक्षा विभाग ने पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन माध्यम से इसका आवेदन शुरू कराया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने इस संबंध में सोमवार को सभी जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई है और अधिक से अधिक गरीब बच्चों के इसमें नामांकन के लिए आवेदन को प्रेरित करने को कहा है।

बांका जिले के हर प्राइवेट स्कूल को कम से कम 10 गरीब परिवार के बच्चों का नामांकन पहली कक्षा में लेना है। इच्छुक बच्चे या उनके अभिभावक अविलंब ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन डाल दें। जिला में डेढ़ हजार से अधिक बच्चों का एडमिशन अद्वैत मिशन, सेंट जोसफ, एसकेपी, एसबीपी, बीडी एकेडमी जैसे स्कूल में नि:शुल्क होना है। अभी बहुत कम आवेदन आया है। - मनोहर सिंह, गुणवत्ता शिक्षा प्रभारी, समग्र शिक्षा अभियान

'तोहार पतली कमर, तोहार तिरछी नजर... दिल कइले बा चोरी हो', दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का भोजपुरी गाने पर डांस VIDEO वायरल...
11/06/2024

'तोहार पतली कमर, तोहार तिरछी नजर... दिल कइले बा चोरी हो', दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का भोजपुरी गाने पर डांस VIDEO वायरल

रील बनाने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो खास अड्डा बन चुकी है। इस वजह से दिल्ली मेट्रो में रील बनाने के मामले थम नहीं रहे हैं। इस वजह से कुछ समय के अंतराल पर अक्सर मेट्रो में रील बनाने का कोई न कोई वीडियो सामने आ जाता है।

इसी क्रम में मेट्रो में भोजपुरी गाने पर डांस करतीं दो युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर कर लिखा, "दिल्ली मेट्रो मनोरंजन का अड्डा बनती जा रही है।" लोग डांस के इस वीडियो पर आपत्ति जता रहे हैं। साथ ही डीएमआरसी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मेट्रो में डांस का यह कोई पहला वीडियो नहीं है। इससे पहले होली के दौरान दिल्ली मेट्रो ट्रेन के फर्श पर बैठकर अश्लील डांस करते दो युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अभी पिछले माह भी मेट्रो में अश्लील डांस करती युवतियों का वीडियो वायरल हुआ था।

इस मामले में में भी पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। इस तरह की सख्ती के बावजूद मेट्रो में रील बनाने की घटनाएं रुक नहीं रही हैं।‌ ऐसी घटनाओं से दूसरे यात्री असहज होते हैं।

13 साल के बच्चे ने दी थी दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ाटोरंटो जाने व...
11/06/2024

13 साल के बच्चे ने दी थी दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में आईजीआई थाना पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने चार जून को ईमेल के माध्यम से केवल यह जानने के लिए फर्जी सूचना भेजी कि उसका पुलिस पता लगा पाती है या नहीं।

आईजीआई जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगरानी ने बताया कि चार जून को जैसे ही सूचना मिली एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया। इमरजेंसी घोषित करने के बाद प्रोटोकाल के तहत विमान को खाली कराया गया। उसकी तलाशी ली गई।

तलाशी के बाद सूचना फर्जी पाई गई, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली, लेकिन जिस तरह से आए दिन एयरपोर्ट पर बम से जुड़ी फर्जी सूचना आ रही है, उसे देखते हुए इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए इंस्पेक्टर विजेंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मामले में आरोपित का पता लगाने की कोशिश शुरू की गई।

छानबीन के दौरान पुलिस ने ईमेल आईडी से जुड़ी जानकारी एकत्रित करनी शुरू कर दी। पता चला कि जिस आईडी से ईमेल भेजा गया, वह एक से दो घंटे पहले ही बनाया गया था। यह भी पता चला कि ईमेल प्रेषित करने के बाद इस आईडी को डिलीट कर दिया गया। तकनीकी छानबीन के दौरान पता चला कि जहां से ईमेल किया गया था, वह जगह उत्तर प्रदेश का मेरठ शहर है। छानबीन करते करते हुए पुलिस टीम मेरठ में रहने वाले नाबालिग तक पहुंच गई।

पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने मुंबई एयरपोर्ट में विमान को उड़ाने की धमकी से जुड़ी खबर देखी थी। यहीं से उसे फर्जी सूचना भेजने का विचार आया। मुंबई एयरपोर्ट से जुड़ी खबर देखने के बाद उसने तय किया कि वह भी फर्जी सूचना भेजेगा ताकि यह पता किया जा सके कि पुलिस उसे पकड़ पाती है या नहीं।

इस सोच के तहत ही उसने फर्जी ई मेल आइडी अपने मोबाइल फोन पर बनाया। इस मोबाइल पर उसने अपनी मां के मोबाइल से वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन लिया। ईमेल भेजने के बाद उसने ईमेल आईडी को डिलीट कर दिया।

पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि फर्जी ईमेल भेजने के बाद उसने अगले ही दिन मीडिया में दिली एयरपोर्ट से जुड़ी खबर देखी। खबर देखकर उसने काफी रोमांचित महसूस किया लेकिन यह बात उसने अपने माता- पिता से डर के कारण साझा नहीं किया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने दोनों मोबाइल जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपित नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। इसके बाद बच्चे की कस्टडी उसके माता पिता को सौंप दी।

Terrorist Attack: पापा! आतंकी हमला हुआ है... गोलियां चल रही हैं, मैं जंगल में छिपा हूं; फोन सुनते ही उड़े होशगोरखपुर के ...
11/06/2024

Terrorist Attack: पापा! आतंकी हमला हुआ है... गोलियां चल रही हैं, मैं जंगल में छिपा हूं; फोन सुनते ही उड़े होश

गोरखपुर के खोराबार इलाके के भैरोपुर निवासी प्रेमचंद कन्नौजिया के मोबाइल फोन पर रविवार शाम पांच बजे जम्मू से उनके बेटे सौरभ उर्फ शनि का फोन आया। बेटे ने कहा-पापा! आतंकी हमला हो गया है, चारों तरफ गोलियां चल रही हैं, हमारी बस खाई में पलट गई है। मैं जंगल में छिपकर आपसे बात कर रहा हूं। यह सुनते ही प्रेमचंद के होश उड़ गए थे।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी से रियासी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर रविवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, 41 घायल हो गए। इसमें भैरोपुर निवासी प्रेमचंद कन्नौजिया का परिवार और उनके पुर्दिलपुर के रिश्तेदार भी घायल हो गए। चार जून को दोनों परिवार के 14 लोग जम्मू माता वैष्णो देवी का दर्शन करने एक साथ निकले थे।

प्रेमचंद कन्नौजिया ने बताया कि चार जून को उनकी पत्नी गायत्री, सौरभ उर्फ शनि, बेटी आरोही और उनके ससुराल पक्ष के गोलघर काली मंदिर पुर्दिलपुर निवासी राजेश, उनकी पत्नी रिक्सोना, सोनी समेत पांच अन्य सदस्य वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने गए थे।

पूजा-अर्चना के बाद शिवखोड़ी दर्शन करने पहुंचे। रविवार को शाम 4:30 बजे कटरा लौट रहे थे। पहाड़ी क्षेत्र में बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। चालक को गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

बस खाई में गिरने के कारण गायत्री देवी, राजेश, रिक्सोना और सोनी गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रेमचंद का बेटा शनि भी बस में बैठा था, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। अन्य बच्चे हमले के समय गेस्ट में हाउस में थे, इस वजह से सुरक्षित बच गए। चारों घायलों का इलाज जम्मू में चल रहा है।

घायलों के घर जाकर दी सहायता राशि
सोमवार को घायल गायत्री के आवास कूड़ाघाट भैरोपुर व राजेश के पुर्दिलपुर आवास पर पहुंचकर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा, सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह, पार्षद पुर्दिलपुर मनु जायसवाल ने मुख्यमंत्री की तरफ से जारी की गई आर्थिक सहायता राशि परिवार को दी।

हमले से दहशत भरे रहे 15 मिनट, अटकी रहीं सांस, शुक्र है बच गए
वहीं, जम्मू में वैष्णो देवी दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकवादियों के हमले में संतकबीरनगर के दंपती भी अपने दो बेटों के साथ शिकार हुए। जम्मू में इनका इलाज चल रहा है। दंपती के अनुसार बस पर 15 मिनट फायरिंग से दहशत में रहे। इस दौरान उनकी सांसें भी अटकी रहीं। शुक्र रहा कि वे और उनके बच्चे बच गए।

खलीलाबाद शहर की पुरानी तहसील के पास रहने वाले अजय गुप्ता (50) तीन जून को पत्नी प्रीति (48) के साथ बेटे आयुष (16) और पीयूष (14) के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे। रविवार को वह जिस बस में सवार होकर जम्मू आ रहे थे, उस बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई। हमले में अजय गुप्ता पत्नी व बेटे संग घायल हो गए।

घर पर मौजूद उनके बड़े भाई संजय गुप्ता ने बताया कि सुबह अजय का फोन आया। अजय का फोन गायब हो गया था, उन्होंने किसी दूसरे के मोबाइल से फोन किया था। अजय ने फोन पर बताया कि तीन आतंकवादियों ने बस पर लगातार फायरिंग की। इस दौरान बस खाई में गिरने लगी, लेकिन वह फंस गई। इससे वह लोग खाई में गिरने से बच गए।

इसके बाद भी आतंकवादी बस पर फायरिंग कर रहे थे। करीब 15 मिनट तक फायरिंग हुई। आस-पास गांव के लोग पहुंच गए तो आतंकवादी वहां से भाग गए। संजय ने बताया कि दोनों बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। छोटा बच्चा भीड़ में कहीं गायब हो गया था जो कुछ देर बाद मिला था। इन लोगों का इलाज जम्मू के नरायण अस्पताल में चल रहा है।

अजय के घर भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी के साथ अन्य लोग भी पहुंच गए। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह पहुंचे और परिवार से बातचीत की। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान लोग पूरे दिन घर पर पहुंच कर घटना की जानकारी बड़े भाई से लेते रहे।

UP: सांसद दंपती…अखिलेश-डिंपल पर रहेगी सबकी नजर, 18वीं लोकसभा में पति-पत्नी की देशभर से एकमात्र जोड़ीचुनावी दंगल में तो प...
11/06/2024

UP: सांसद दंपती…अखिलेश-डिंपल पर रहेगी सबकी नजर, 18वीं लोकसभा में पति-पत्नी की देशभर से एकमात्र जोड़ी

चुनावी दंगल में तो पति-पत्नी के आमने-सामने की लड़ाई के कई उदाहरण हैं, लेकिन एक अलग-अलग सीट से एक साथ जीतकर लोकसभा तक पहुंचने की नजीर कम ही मिलती है। इस बार 18वीं लोकसभा के दौरान जब सदन में सभी सांसद बैठेंगे, तो यूपी से अखिलेश यादव और डिंपल यादव के रूप में पति-पत्नी की इकलौती जोड़ी सभी का ध्यान खींचेगी।

यह पहली बार है कि किसी पार्टी का मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव एक साथ लोकसभा के लिए चुने गए हैं। अखिलेश अपनी परंपरागत सीट कन्नौज से, तो उनकी पत्नी डिंपल यादव पड़ोस की मैनपुरी सीट से सांसद चुनी गई हैं। दोनों ने ही रिकॉर्ड वोटों के अंतर से चुनाव जीता है। डिंपल यादव तो सपा की ओर से जीतने वाले सांसदों में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने में अव्वल हैं।
उनके बाद उनके पति अखिलेश यादव की जीत का अंतर पार्टी में दूसरे नंबर पर है। यह भी एक अलग तरह का रिकॉर्ड है। ऐसे में लोकसभा की कार्रवाई के दौरान जब दोनों सदन में मौजूद रहेंगे, तो सभी की निगाहें उन पर रहेंगी। अगर दोनों के लिए बैठने की जगह भी पास-पास होगी, तो यह देखना भी दिलचस्प होगा।
पिछली लोकसभा चुनाव में दोनों सदस्य रहे, साथ निर्वाचित नहीं हुए
एक इत्तेफाक देखिए कि अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव पिछली लोकसभा 2019 में भी साथ-साथ लड़े थे, लेकिन सदन के सदस्य एक साथ नहीं निर्वाचित होने से साथ-साथ नहीं पहुंच सके थे। दरअसल अखिलेश यादव आजगमगढ़ से चुनाव लड़कर जीते। जबकि डिंपल यादव कन्नौज से लड़ी थीं, लेकिन चुनाव नहीं जीत सकी थीं। हालांकि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हुई, तो डिंपल यादव वहां से उपचुनाव जीतकर सदन में पहुंचीं।
10 महीने बाद डिंपल उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचीं
उसके पहले अखिलेश यादव विधानसभा में मैनपुरी की ही करहल विधानसभा से विधायक निर्वाचित हो गए थे। नतीजों के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफा के बाद करीब 10 महीने बाद डिंपल यादव उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचीं। इस तरह 17वीं लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होकर भी साथ में सदस्य नहीं रहे थे।
सदन में तीन भाइयों के साथ मौजूद रहेंगे अखिलेश
अखिलेश यादव न सिर्फ पहली बार अपनी पत्नी के साथ लोकसभा में मौजूद रहेंगे, बल्कि इस बार उनके तीन भाई भी बतौर सांसद सदन में उनके साथ रहेंगे। चूंकि सैफई परिवार के पांच सदस्य निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे हैं। इसमें कन्नौज से अखिलेश यादव और मैनपुरी से डिंपल यादव के अलावा आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव और बदायूं से आदित्य यादव भी सांसद चुने गए हैं। इस तरह पांच सदस्यों के साथ लोकसभा में देश का सबसे बड़ा कुनबा रहेगा।
पिता और एक भाई के साथ सदन में रह चुके अखिलेश, पहली बार कुनबे के साथ
2000 के उपचुनाव में जब वह पहली बार कन्नौज से सांसद बने थे तो उस समय उनके पिता मुलायम सिंह यादव संभल से सांसद के रूप में उनके साथ लोकसभा में थे
2004 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज से अखिलेश यादव और मैनपुरी से उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव लोकसभा पहुंचे थे।
2009 के लोकसभा चुनाव में भी अखिलेश यादव कन्नौज से और धर्मेंद्र यादव बदायूं से सांसद चुनकर पहुंचे थे।
2014 में पहली बार सैफई परिवार के पांच सदस्य निर्वाचित हुए थे। इसमें खुद आजमगढ़ और मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, कन्नौज से डिंपल यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव और फिरोजाबाद से अक्षय यादव सांसद चुने गए थे। बाद में मुलायम सिंह ने आजमगढ़ सीट बरकरार रखते हुए मैनपुरी से इस्तीफा दिया। तब हुए उपचुनाव में इस परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में तेज प्रताप यादव चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। उस दौरान अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।
2019 के लोकसभा चुनाव में परिवार से सिर्फ दो सदस्य मैनपुरी से मुलायम सिंह और आजमगढ़ से अखिलेश यादव ही सांसद बने थे। बाकी सदस्यों को शिकस्त मिली थी।
पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीता रंजन दो बार बन चुके सांसद
इस बार अखिलेश यादव और डिंपल यादव पति-पत्नी के रूप में लोकसभा सदस्य चुनी गई हैं। इसके पहले यह उपलबि्ध बिहार से पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीता रंजन के नाम था। वह दोनों 2004 और 2014 में दो बार एक साथ चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच थे। हालांकि दोनों अलग-अलग पार्टी से चुनाव लड़कर जीते थे। इस बार भी पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। उनकी पत्नी रंजीता रंजन कांग्रेस से राज्यसभा की सांसद हैं। दोनों जोड़ी के तौर पर तीसरी बार संसद में होंगे, लेकिन अलग-अलग सदन का हिस्सा होंगे।

UP: योगी सरकार ने नई तबादला नीति को दी मंजूरी, कुंभ की तैयारियों के लिए आवंटित किए 2500 करोड़ रुपयेमुख्यमंत्री योगी आदित...
11/06/2024

UP: योगी सरकार ने नई तबादला नीति को दी मंजूरी, कुंभ की तैयारियों के लिए आवंटित किए 2500 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में तबादला नीति 2024-25 को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में कुल 41 प्रस्ताव रखे गए हैं।

बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र की 50 में से 26 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। जिनकी कुल लागत 10858 करोड़ रुपये है। इसमें 1394 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है।

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दो महीने में सभी परियोजनाओं को पूरा कर दिया जाएगा।

इन प्रस्तावों को भी दी गई है मंजूरी:
- निजी विश्वविद्यालय को प्रमोट करना और हर मंडल में एक सरकारी विश्वविद्यालय को मंजूरी।
- विवि के नाम से राज्य हटा कर नाम छोटा कर दिया गया है।
- मुरादाबाद विवि का नाम गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय किया गया है।
- बरेली में हरित गाजियाबाद और फ्यूचर विश्वविद्यालय खोले जाएंगे।

- प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में तैयारियों के मद्देनजर 2019 की तुलना में 2025 में 3200 हेक्टेयर की तुलना में 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तार किया गया है। अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर करीब छह करोड़ लोग आएंगे। कुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

- नोएडा में 500 बेड के अस्पताल को मंजूरी मिली। इसका निर्माण 15 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।

- आईआईटी कानपुर में मेडिकल रिसर्च के लिए स्कूल आफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नालॉजी बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार हर साल 10 करोड़ रुपये देगी। इस तरह पांच साल में 50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। शेष मदद केंद्र से आएगी।

- नई तबादला नीति के तहत प्रदेश में समूह क ख ग घ के सभी कार्मिकों के ट्रांसफर 30 जून तक होंगे। जिलों में तीन साल और मंडल में सात साल से अधिक तैनाती वाले कार्मिक हटाए जाएंगे। पिक एंड चूज की व्यवस्था खत्म होगी। जो ज्यादा पुराना होगा, वह पहले हटेगा। समूह क और ख में अधिकतम 20 प्रतिशत और समूह ग और घ में अधिकतम 10 प्रतिशत कार्मिकों के तबादले होंगे।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NBS News हिन्दी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NBS News हिन्दी:

Share

NBS NEWS

NBS NEWS आपसे जुड़ी हर खबर का विश्वसनीय और तेज़ी बढ़ता हुआ मीडिया है। देश के राजनीतिक गलियारों की हर हलचल? संसद से लेकर पंचायत तक की खबर। हमारे लिए खबर वही है जिससे देश का सरोकार है क्योंकि हमारे लिए खबर औपचारिकता नहीं समस्याओं के समाधान का हथियार है। NBS NEWS पर देखिए नवीनतम हिंदी समाचार, राजनीति समाचार, राजनीतिक नेताओं के साक्षात्कार, पब्लिक की राय, ख़बरों का सटीक विश्लेषण, मूवी रिव्यू , बॉलीवुड और मनोरंजन समाचार, खेल समाचार, सेलिब्रिटी साक्षात्कार, सोशल मीडिया समाचार, वायरल वीडियो और बहुत कुछ। बन रहे नए भारत के मीडिया के। NBS NEWS सड़क से संसद तक