Republic Hindustan

Republic Hindustan As news Channel

*अमिताभ बच्चन एवं ऐश्वर्या राय पसंद है :एरोल मस्क**दक्षिण अफ़्रीकी व्यवसायी एरोल मस्क और एक्टर रांझा विक्रम सिंह ने एफडी...
04/06/2025

*अमिताभ बच्चन एवं ऐश्वर्या राय पसंद है :एरोल मस्क*

*दक्षिण अफ़्रीकी व्यवसायी एरोल मस्क और एक्टर रांझा विक्रम सिंह ने एफडीआई के जरिये भारत में निवेश पर की चर्चा*

हाल ही में, अमेरिकी/दक्षिण अफ़्रीकी व्यवसायी एरोल मस्क और हिंदी, पंजाबी, तेलुगु फिल्मों में हीरो और विलेन के कई उल्लेखनीय भूमिकाएं निभा चुके और फिल्म 'हीरोपंती' में रज्जो फौजी के रूप में बेहतरीन सराहना पा चुके प्रसिद्ध अभिनेता रांझा विक्रम सिंह और उनके भाई और दुबई से उद्यमी उदयजीत सिंह भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के जरिये बेहतरीन निवेश पर कई दौर की चर्चा की। एफडीआई के जरिये बेहतरीन निवेश पर चर्चा की शुरुआत उदयजीत सिंह ने की।
चूंकि एरोल मस्क को बॉलीवुड बहुत पसंद है, ऐसे में उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रति अपने प्यार और अपने पसंदीदा एक्टर अमिताभ बच्चन को भी अपनी चर्चा के केंद्र में रखा। साथ ही अपने बेटे एलन मस्क और अपने भविष्य के विजन के बारे में भी बात की। उन्होंने यह भी जानकारी साझा की कि एलन मस्क के सवाल पर उन्होंने कहा बहुत मेहनती है बहुत काम कर रहा है उसे आराम की जरूरत है हालांकि, अपनी चर्चा में उन्होंने भारत को पसंदीदा देश बताया और अपने इस भारत दौरे के लिए उदय सिंह का आभार भी जताया।
उल्लेखनीय है कि रांझा विक्रम सिंह को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में एक विशेष भूमिका में और पंजाबी फिल्म 'माइनिंग' में मुख्य भूमिका में देखा गया था। रांझा विक्रम सिंह ने इस आयु में भी एरोल मस्क की ऊर्जा और विनम्र स्वभाव की प्रशंसा करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनके भारत की इस यात्रा को लेकर सफलता की कामना की।

*South African business tycoon Errol Musk and actor Ranjha Vikram Singh, discusses on great investments in India through FDI*

Recently,American/SouthAfrican Business Tycoon Errol Musk and Film Actor Ranjha Vikram Singh and his brother And Entrepreneur Udayjit Singh from dubai
Had a wonderful evening with lot of great discussions on great investments in india through FDI. Mr. Udayjit singh initiated the discussion.

Errol Musk about his love for Bollywood industry and his favourite actor is Amitabh Bachchan and actress Aishwarya Rai . Also spoke about his son, Elon musk, and said that elon should be resting soon as he is working too hard these days.

Ranjha Vikram Singh is a famous Bollywood actor who was seen as Rajjo fauji in Heropanti movie.

02/06/2025

कर्बला जोर बाग में हुए घोटालों का प्रेस वार्ता के माध्यम से किया पर्दाफाश

20/04/2025
मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के विकास के लिए की हमारी मनभावन घोषणाएं : राजेश नागरराज्यमंत्री ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद, ...
22/03/2025

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के विकास के लिए की हमारी मनभावन घोषणाएं : राजेश नागर

राज्यमंत्री ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद, कहा हरियाणा तेज़ी से तरक्की के मार्ग पर अग्रसर

बोले, मेट्रो के जरिए पलवल और गुरुग्राम से जुड़ेगा फरीदाबाद

फरीदाबाद। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश बजट 2025 में फरीदाबाद के लिए की गई घोषणाओं की सराहना की है।

उन्होंने आज फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के विकास कार्यों के लिए दिए गए 600 करोड़ रुपए के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस राशि से शहर में पेयजल की आपूर्ति एवं सीवरज व्यवस्था और सड़क नेटवर्क को मज़बूत किया जाएगा। इसके साथ ही सीईटीपी की स्थापना की जाएगी जिसमें सीवेरज के पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा।

नागर ने कहा कि बजट में फरीदाबाद के लिए कुल 11 घोषणाएं की गई हैं। जिनके जरिए शहर के बुनियादी ढांचे के विकास, किसान, महिलाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल पर विशेष ध्यान दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अब फरीदाबाद मेट्रो रेल के जरिए गुरुग्राम और पलवल से भी जुड़ेगा। इसके लिए बल्लभगढ़ से पलवल तक और बाटा चौक फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो के एक्सटेंशन को मंजूरी देने का भी उन्होंने स्वागत किया। इस बजट में किसानों के हित में भी कई घोषणाएं की गई हैं। इसके साथ साथ सूरजकुंड मेला अब साल में दो बार आयोजित किया जाएगा। नागर ने कहा कि यह बजट हरियाणा वासियों के लिए मनभावन है और खुशियों की सौगात लेकर आया है। उन्होंने कहा कि इससे बजट राशि मिलने से विकास में तेज़ी आएगी और नागरिकों को बहुत लाभ मिलेगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 12 में से 6 मांगों को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हरियाणा तेज़ी से तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने आज कहा कि बजट में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे बाहर से नौकरी पर आने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी। सरकारी अस्पताल में अत्याधुनिक मातृत्व - शिशुत्व केंद्र स्थापना की घोषणा भी बजट में की गई है। इसके अलावा अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी निर्माण होगा। लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बल्लभगढ में नया बस स्टैंड बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया। इससे बल्लभगढ़ से सफर करने वाले हज़ारों यात्रियों को फायदा होगा। मॉडल संस्कृति स्कूल में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्पोर्ट्स की स्थापना की जाएगी जिससे छात्रों को आरम्भ से ही खेलों से जोड़ा जाएगा।

नागर ने कहा कि फरीदाबाद में किसानों के लिए बीज प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना होगी। इससे किसान उच्च स्तर का बीज सही दामों पर खरीद सकेंगे। फरीदाबाद में बागवानी मिशन की शुरुआत भी एक नई सौगात है ।

ऑल इंडिया लायर्स फॉरम के उपचेयरमैन विकास वर्मा एडवोकेट एंव राजेश खटाना एडवोकेट ने माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की ...
22/03/2025

ऑल इंडिया लायर्स फॉरम के उपचेयरमैन विकास वर्मा एडवोकेट एंव राजेश खटाना एडवोकेट ने माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की जज एवं फरीदाबाद की इंक्सपेक्टिंग जज श्रीमती लीज़ा गिल जी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिला जेल में विचाराधीन कैदी एवं उनके परिवार के लिए निःशुल्क परामर्श एवं कानूनी सहायता के लिए एक पैनल का गठन किया गया जिसमें जिला अदालत फरीदाबाद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अधिवक्ता शामिल हैं। इस पैनल में मुख्य रूप से हरियाणा के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल एवं सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकार्ड विकास वर्मा तथा पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के लिए वरूण शर्मा एवं संजय वर्मा, फरीदाबाद जिला अदालत के लिए मनीष वर्मा एडवोकेट तथा राजेश खटाना एडवोकेट, मुकेश कुमार, महेश यादव, शिखा शर्मा, एवम् संदीप खटाना एडवोकेट को शामिल किया गया है जोकि ऑल इंडिया लायर्स फॉरम के पैनल पर कार्यरत रहेंगे। यह एक सामाजिक न्याय को मजबूत करने की पुरजोर पहल है जिससे कैदियों के परिवार वाले कई बार परेशान होते हैं तथा अन्य बाहरी राज्य होने के कारण उनको न्याय के लिए भटकना पड़ता है, यह पैनल उनके कानूनी पैरवी एवं अधिकारों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रयासरत रहेगा। राजेश खटाना एडवोकेट ने हाई कोर्ट न्यायाधीश से निवेदन किया कि फरीदाबाद जिला अदालत कोर्ट में युवा अधिवक्ताओं के कोर्ट में पेश होने पर उन सभी के नाम ऑर्डर शीट में शामिल होने चाहिए ताकि युवा अधिवक्ताओं को भी सम्मानजनक महसूस हो सके। माननीय न्यायाधीश ने इन प्रस्तावों की सराहना की ताकि सभी लोगों को उनके मौलिक अधिकार एवम् कानूनी हितों की रक्षा होना अत्यंत आवश्यक है। ऑल इंडिया लायर्स फॉरम के उपचेयरमैन विकास वर्मा ने माननीय न्यायाधीश के फरीदाबाद आगमन पर उनका स्वागत किया एवं उनको पुष्प गुच्छ भेंट किया। विकास वर्मा ने आग्रह किया कि फरीदाबाद के सभी युवा अधिवक्ताओं के लिए सैमीनार तथा नये कानूनों की जानकारी प्रदान करने के लिए समय-समय पर कार्यशाला आयोजित होना आवश्यक है।

Address

Faridabad
121013

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Republic Hindustan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share