News21Tv

भाजपा विधायक   पलवल में फहराएंगे तिरंगा
13/08/2025

भाजपा विधायक पलवल में फहराएंगे तिरंगा

13/08/2025

रजिस्ट्री क्लर्क के पास अगर 15 लाख की गाड़ी और डेढ़ लाख के फोन हो तो क्या मासिक वेतन से संभव है इतना कुछ l news21tv.com

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं पर व्याख्यान एवं डेमो।4 हरियाणा (बालिका) बटालियन एनसीसी, नूंह की कैडेट्स के लिए 13 अगस्त 2...
13/08/2025

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं पर व्याख्यान एवं डेमो।

4 हरियाणा (बालिका) बटालियन एनसीसी, नूंह की कैडेट्स के लिए 13 अगस्त 2025 को एसएससी अकादमी भोराकलां में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-154 के दौरान अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं पर व्याख्यान एवं डेमो हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं की टीम द्वारा आयोजित किया गया। कैडेट्स को विभिन्न प्रकार की आग के बारे में जानकारी दी गई। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं की टीम ने कैडेट्स को आग से बचाव के तरीके बताए। व्याख्यान के बाद, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं की टीम द्वारा आग पर नियंत्रण कैसे करें, इस पर एक डेमो भी आयोजित किया गया।

पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह से आर्शिवाद लेते जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के नवनियुक्त  अध्यक्ष बलजीत कौशिक, जिला ...
13/08/2025

पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह से आर्शिवाद लेते जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के नवनियुक्त अध्यक्ष बलजीत कौशिक, जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के नवनियुक्त अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने लिया पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह से आर्शिवाद
पूरी निष्ठा के साथ जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें: महेन्द्र प्रताप सिंह
फरीदाबाद, । जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के नवनियुक्त अध्यक्ष बलजीत कौशिक बुधवार को शाम पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निवास पर पहुंचे और उन्हें पुष्प गुच्छा भेंट किया। पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में पार्टी संगठन मजबूत करने के लिए कमर कस ली है। संगठन बनने के बाद कांग्रेस पार्टी प्रदेश में भर और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बलजीत कौशिक जी को आर्शिवाद देते हुए कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी कांग्रेसियों ,कार्यकर्ताओं को जोड़े ,पूरी निष्ठा के साथ जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें। वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपीं है, उस वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर फरीदाबाद में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ डा सौरभ शर्मा ,रिंकू चंदीला, गौरव ढींगड़ा, बिजेन्द्र मावी, अनिल शर्मा, जितेन्द्र चंदेलिया, विकास फागना सहित अनेक कांग्रेसी नेतागण उपस्थित थे।

नगर निगम ऑडिटोरियम बल्लभगढ़ l मूलचंद शर्मा ने विकास के पथ का रचा इतिहास
13/08/2025

नगर निगम ऑडिटोरियम बल्लभगढ़ l मूलचंद शर्मा ने विकास के पथ का रचा इतिहास

भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे विनोद गोस्वामी ने अपनी दास्तान सुनाई हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्...
13/08/2025

भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे विनोद गोस्वामी ने अपनी दास्तान सुनाई हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सैनी को

जिला बास्केटबॉल सब जूनियर चैंपियनशिप हिंदू पब्लिक स्कूल चौधरीवास ने जीती चैंपियनशिप ट्राफी।जिला बास्केटबॉल संघ सचिव अजय ...
13/08/2025

जिला बास्केटबॉल सब जूनियर चैंपियनशिप हिंदू पब्लिक स्कूल चौधरीवास ने जीती चैंपियनशिप ट्राफी।

जिला बास्केटबॉल संघ सचिव अजय श्योराण ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सब जूनियर जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 12 अगस्त से 13 अगस्त तक हिन्दू पब्लिक स्कूल चौधरीवास हिसार राजगढ़ रोड पर किया जा रहा है, इसमें 14 साल से नीचे आयु वाले खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मीडिया प्रभारी खेल दुष्यंत धनखड ने बताया कि राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप 22 अगस्त से 24 अगस्त तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में आयोजित की जाएगी और इस राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

हिन्दू पब्लिक स्कूल चौधरीवास के कोच कृष्ण कुमार ने बताया जिला संयुक्त सचिव अनिल सिहाग, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजबीर सिंह और आयोजक सचिव रोहित श्योराण के दिशा निर्देश में जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया और लडका वर्ग में हिन्दू पब्लिक स्कूल चौधरीवास की टीम ने मोगा देवी मिंडा मैमोरियल स्कूल बागला गांव की टीम को 23-13 अंक से हराकर जीत दर्ज की और चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया।
कृष्ण कुमार ने बताया कि हिन्दू पब्लिक स्कूल की टीम में नैतिक, गणेश, विवेक,नवदीप,अर्नव,
अक्षम,देवांग,आयुष और शुभ ने अच्छा खेल प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजेता बनाया और मोगा देवी मिंडा मैमोरियल स्कूल बागला गांव की टीम में हिमांशु, आदित्य, वेदांत,जतिन, स्वर्ग,यश, हिमांशु,कर्ण,आरव,जयवाल, अतुल और विनायक खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर अपनी टीम को उपविजेता बनाया।

13/08/2025
13/08/2025

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में गांव मोहना में एक तिरंगा यात्रा निकालकर वीर सैनिकों को याद किया गया और यह तिरंगा यात्रा गांव के बाजारों से मैं गलियों से गुजर कर मोहन के बस स्टैंड पर पहुंची इस तिरंगायात्रा में शामिल पूर्व सैनिक स्कूल के बच्चे और गांव के गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे संवाददाता ताराचंद भटनागर की खास रिपोर्ट

लडाई झगडा व हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेलफरीदाबाद:- लड़...
13/08/2025

लडाई झगडा व हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने लड़ाई झगड़ा व हत्या के प्रयास के एक मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर में संजय वासी पंचशील कॉलोनी ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके पडोसी जानबूझ कर बाईक और गाडी उनके घर के सामने साफ करते है जिससे पानी उनके घर के आगे जमा हो जाता है। जिसको लेकर शिकायतकर्ता की पडोसियों के साथ बहस हो गई थी और आवाज सुनकर शिकायतकर्ता का भाई सुनील भी घर से बाहर आ गया । जिसके बाद पडोसियों ने उन पर लाठी डंडो व लोहे की रोड से हमला कर दिया, जिसमें उसके भाई को गंभीर चोट आई। जिस पर थाना पल्ला में संबधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए नितेश व विवेक वासी पंचशील कॉलोनी पार्ट 2 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि गाडी धोने पर पहले भी शिकायतकर्ता के साथ कहासुनी हो चुकी थी। 11 अगस्त को जब शिकायतकर्ता ने इस बारे टोका तो नितेश व विवेक ने शिकायतकर्ता व उसके भाई सुनील हमला कर दिया। जिसमें गंभीर चोटे आई।

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

proud
13/08/2025

proud

क्राइम ब्रांच पलवल ने जानलेवा हमला के दो और आरोपियों पर कसा शिकंजा, लिए रिमांड पर।पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जान...
13/08/2025

क्राइम ब्रांच पलवल ने जानलेवा हमला के दो और आरोपियों पर कसा शिकंजा, लिए रिमांड पर।

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार एसपी पलवल श्री वरुण सिंगला, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी P/SI दीपक की टीम ने मानपुर गांव में हुए जानलेवा हमला के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व इस मामले में एक किशोर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भी भेजा जा चुका है।

क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी P/SI दीपक के अनुसार शिकायतकर्ता उमेद सिंह ने पुलिस को बताया कि बीते सोमवार रात दो बजे एक कार उनके घर के सामने आकर रुकी। कार से तीन युवक उतरे और उन्होंने उनके घर पर फायरिंग शुरू कर दी। उमेद सिंह पहली गोली की आवाज सुनकर जब वे और उनका परिवार कमरे से बाहर निकले तो आरोपितों ने उन पर सीधी फायरिंग की। एक गोली उनके सिर के बगल से निकलकर मकान की दीवार और खिड़की के शीशे में लगी। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य तुरंत कमरे के अंदर चले गए। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। वारदात के संबंध में थाना मुंडकटी में दर्ज हुए इस मामले में उप निरीक्षक महावीर सिंह की विवेचना टीम ने 11 अगस्त को वारदात में शामिल एक किशोर आरोपी को अभिरक्षा में लेने में सफलता हासिल की जिसे बाल सुधार गृह भी भेजा जा चुका है।

क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी ने बताया कि विवेचना टीम ने 12 अगस्त को वारदात में शामिल दो और आरोपियों को रसूलपुर चौक पलवल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनकी पहचान तूही राम कॉलोनी पलवल निवासी महेश चंद एवं गांव मिसा निवासी वंश के रूप में हुई है। आरोपियों को पेश अदालत कर वारदात में प्रयुक्त हथियार एवं गाड़ी बरामद करने हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Address


Telephone

+919811721521

Website

http://www.positivenews.live/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News21Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News21Tv:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share