Faridabad TV

Faridabad TV The FARIDABAD
Alternative Media House covering everyday issues related to the FARIDABAD.

12/03/2025

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव रिजल्ट - 2025

*मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी* - बीजेपी - 316852 वोट से जीती

वॉर्ड 1- मुकेश डागर - बीजेपी - 4650 वोटों से जीते

वॉर्ड 2 - राजेश डागर - बीजेपी - 5048 वोटों से जीते

वॉर्ड 3 - रवि कश्यप - बीजेपी - 1493 वोटों से जीते

वॉर्ड 4 - संगीता भारद्वाज -बीजेपी - 4806 वोटों से जीतीं

वॉर्ड 5 - शीतल जसबीर खटाना- बीजेपी - 6575 वोटों से जीतीं

वॉर्ड 6 - गायत्री देवी - बीजेपी - 7316 वोटो से जीते

वॉर्ड 7- सविता भड़ाना - बीजेपी - 4522 वोटो से जीते

वॉर्ड 8 - राकेश लोहिया-बीजेपी - 771 वोटो से जीते

वॉर्ड 9 - संगीता भाटिया - बीजेपी - 58 वोटो से जीती

वॉर्ड 10 - भगवान सिंह - बीजेपी - 6088 वोटो से जीते

वॉर्ड 11 - बबीता संदीप भड़ाना - बीजेपी - 5480 वोटो से जीती

वॉर्ड 12 - सुमनबाला - बीजेपी - 5574 वोटो से जीती

वॉर्ड 13 - हरिकृष्ण गिरोटी - बीजेपी - 3190 वोटो से जीते

वॉर्ड 14 - नरेश नंबरदार - बीजेपी- 2546 वोट से जीते

वॉर्ड 15 - जसवंत सिंह - बीजेपी - 2523 वोटो से जीते

वॉर्ड 16 - मनोज नासवा - बीजेपी - 1882 वोटों से जीते

वॉर्ड 17 - शोभा रानी - बीजेपी - 971 वोटों से जीतीं

वॉर्ड 18 - कर्मवीर सिंह बैंसला - बीजेपी - 240 वोटों से जीते

वॉर्ड 19 - जगत सिंह - बीजेपी - 1236 - वोटो से जीते

वॉर्ड 20 - लिक्खी चपराना - कांग्रेस - 364 वोटो से जीते

वॉर्ड 21 - वीरेंद्र भड़ाना बिंदे - बीजेपी - 2498 वोटों से जीते

वॉर्ड 22 - हरेंद्र भड़ाना - बीजेपी - 2018 वोटों से जीते

वॉर्ड 23 - गजेंद्र भड़ाना लालाजी - बीजेपी - 2257 वोटों से जीते

वॉर्ड 24-जितेंद्र यादव - निर्दलीय - 1663 वोटों से जीते

वॉर्ड 25 - सीमा चंदेल राजपूत - बीजेपी - 9480 वोटों से जीतीं

वॉर्ड 26 - लाल कुमार मिश्रा - बीजेपी - 3400 वोटों से जीते

वॉर्ड 27 - रूबी अवाना - बीजेपी - 1997 वोटों से जीती

वॉर्ड 28 - उमेश शर्मा- निर्दलीय- 529 वोटों से जीते

वॉर्ड 29 - अजय बैसला - बीजेपी -6482 वोटों से जीते

वॉर्ड 30 - अनिल कुमार - बीजेपी - 6083 वोटो से जीते

वॉर्ड 31 - शेफाली सिंगला -बीजेपी -7453 वोटों से जीती

वॉर्ड 32 - विनोद - बीजेपी - 5083 वोटो से जीते

वॉर्ड 33 - ज्योति - बीजेपी - 4638 वोटों से जीते

वॉर्ड 34 - संजीव कुमार - बीजेपी - 2564 वोटो से जीते

वॉर्ड 35 - सचिन शर्मा - बीजेपी - 5701 वोटो से जीते

वॉर्ड 36 - कुलदीप सहनी - बीजेपी - निर्विरोध जीते

वॉर्ड 37 - मुकेश अग्रवाल- बीजेपी- 273 वोटों से जीते

वॉर्ड 38 - अनीता कुमारी -बीजेपी - 960 वोटों से जीतीं

वॉर्ड 39 - नीलम बरेजा- निर्दलीय- 3724 वोटों से जीतीं

वॉर्ड 40 - पवन यादव - निर्दलीय -2125 वोटों से जीते

वॉर्ड 41 - महेश गोयल - बीजेपी - 2026 वोटों से जीते

वॉर्ड 42 - दीपक यादव - निर्दलीय - 949 वोटो से जीते

वॉर्ड 43 - रश्मि दीपक यादव - निर्दलीय - 6199 वोटों से जीती

वॉर्ड 44 - प्रदीप टोंगर - बीजेपी - 2280 वोटों से जीते

वॉर्ड 45 - किरन बाला - बीजेपी - 5935 वोटों से जीतीं

वॉर्ड 46 - सोहन वीर - बीजेपी - 7277 वोटो से जीते

07/10/2024
24/05/2024

Let's 25May Vote With Pride to Make Your Nation Bright

@

श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल का 10 परीक्षा का रिजल्ट रहा उत्तम स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह ने विघार्थियों एवं परिव...
16/05/2024

श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल का 10 परीक्षा का रिजल्ट रहा उत्तम

स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह ने विघार्थियों एवं परिवारो को दी बधाई।

फरीदाबाद टी वी 16 मई 2024: जसमीत सिंह
पढ़ाई एवं पाठ्येतर गतिविधियों में लगातार एहम हिस्सा निभा रहे श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस साल हरियाणा बोर्ड की परिक्षा में 100% सफलता हासिल की, इसी मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह ने पत्रकारों से बात करते कहा- बच्चों में शिक्षा की रुचि को बढाने की मेहनत को आखिरकार इस साल सफलता सत प्रतिशत प्राप्त हुई है, मैं खास तौर पर स्कूल की सभी शिक्षकों का तह दिल से शुक्रिया करता हूं जिन्होंने हमारी कमेटी पर भरोसा एवं साथ खड़े होने का विश्वास किया की हम सब मिलकर आने वाली नई पिढी को एक अच्छा और सुनहरा भविष्य दे सके।
जहां कक्षा 10वीं की छात्र हिमांशी ने स्कूल में(86%) टाप व पंजाबी मे (98%)किया,वही नम्रता ने अंग्रेजी में(90%), सानिया ने गणित में(77%), सीता ने सामाजिक अध्ययन(89%) व प्राची ने शारिरीक गतिविधियों में(91%) अच्छे अंको से स्कूल एवं परिवार का नाम रोशन किया।
इस खास मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा न/5 के प्रधान हरबंस सिंह सेठी ने बच्चों को जीवन में खूब तरक्की एवं मा बाप का आज्ञाकारी होने की बात करते हुए आने वाले समय में और बहतर सुख सुविधाएं देने की बात कही।
इस मौके पर बी*एस वालिया, फकीर सिंह व प्रिंसिपल श्री हीना जी के नेतृत्व में सभी शिक्षक उपस्थित रहे

सर्व मंगल मांगल्ये,शिवे सर्वार्थ साधिके,शरण्ये त्र्यम्बके गौरीनारायणी नमोस्तुते .Happy Navratri 2023
15/10/2023

सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते .
Happy Navratri 2023

जे जे पी  ने स° रनजोत सिंह सन्नी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ *प्रदेश महासचिव* का भार सोंपा, पार्टी स° सन्नी ने हाईकमान राष्ट्...
01/10/2023

जे जे पी ने स° रनजोत सिंह सन्नी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ *प्रदेश महासचिव* का भार सोंपा, पार्टी स° सन्नी ने हाईकमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डा अजय सिंह चौटाला जी, उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत सिंह चौटाला जी, प्रधान महासचिव श्री दिग्विजय सिंह चौटाला जी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष स. सरबजीत सिंह मसीता जी, सरदार निशान सिंह जी, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री रणधीर सिंह जी सहित सभी साथियों का हार्दिक धन्यवाद ।।

नीलम आरओबी की एक लेन को किया बंद। अजरोंदा चौक से नीलम चौक आने वाली लेन को किया गया बंद। नीलम चौक से अजरोंदा जाने वाली एक...
24/09/2023

नीलम आरओबी की एक लेन को किया बंद। अजरोंदा चौक से नीलम चौक आने वाली लेन को किया गया बंद। नीलम चौक से अजरोंदा जाने वाली एक लेन को फिलहाल रखा गया चालू। सोमवार को इन वैकल्पिक रास्तों का करें प्रयोग।

उज्बेकिस्तान में फरीदाबाद के  किकबॉक्सरों ने फहराया भारत का परचम-5 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक एवम 21 कांस्य पदक जीतकर किया भा...
19/09/2023

उज्बेकिस्तान में फरीदाबाद के किकबॉक्सरों ने फहराया भारत का परचम
-5 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक एवम 21 कांस्य पदक जीतकर किया भारत का नाम रोशन

फरीदाबाद:- उज़्बेकिस्तान के ताशकंद शहर में 13 से 17 सितंबर तक संपन्न हुई उज़्बेकिस्तान ओपन इंटरनैशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट में फरीदाबाद से भाग लेने वाले सभी सात खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक एवम 21 कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। फरीदाबाद की श्रद्धा रानगढ़, जीवनजोत कौर एवम जसमीत कौर ने स्वर्ण पदक जीता। फरीदाबाद की ही सांची किना ने एक रजत एवम एक कांस्य पदक जीता। अनन्या किना ने कांस्य पदक जीता, ओम तेवतिया ने दो कांस्य पदक जीते तथा अध्ययन अग्रवाल ने दो कांस्य पदक जीतकर फरीदाबाद, हरियाणा प्रदेश एवम देश का नाम रौशन किया।
इस प्रतियोगिता में बतौर हेड ऑफ डेलीगेशन गए एवम भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि कुल 25 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने अपने अपने आयु एवं वजन वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक एवम 21 कांस्य पदक जीतकर अंतराष्ट्रीय पदक तालिका में सातवां स्थान भी हासिल किया है।

13/09/2023

जिस राज्य में मूलभूत सुविधा(सड़क बनना) प्राप्त होना विकास समझा जाए, समझ लेना जनता जागरूक नहीं है

04/09/2023

*G-20 शिखर सम्मेलन के संबंध में फरीदाबाद पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी*

फरीदाबाद: 4 सितंबर । G-20 शिखर सम्मेलन के चलते डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के निर्देश पर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए एडवाइजरी जारी की है एडवाइजरी के मुताबिक 7 सितंबर मध्यरात्रि 12 बजे से 10 सितंबर मध्यरात्रि 12 बजे तक फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले सभी भारी तथा हल्के कमर्शियल वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन जैसे सब्जी , फ्रूट, दूध-राशन , सीएनजी/ एलपीजी गैस वाहन खाद़य सामग्री, चिकित्सा से संबंधित वाहन, अखबार वितरण इत्यादि वाहनो की आवाजाही रोजमर्रा की तरह रहेगी। उपरोक्त सेवाओं से जुड़े व्यक्तियो का आवागमन यथावत रहेगा

दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक होने वाले 'जी- 20 शिखर सम्मेलन' के चलते फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले मथुरा हाईवे NH-19 और अन्य रास्तों पर भारी तथा कमर्शियल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले सभी बॉर्डर पॉइंट पर नाका लगाकर निगरानी रखी जाएगी

रोजमर्रा की तरह दिल्ली व फरीदाबाद के विभिन्न कार्यालय सरकारी/ प्राइवेट ऑफिस में कार्यरत व निजी काम से जाने वाले व्यक्ति अधिक से अधिक मेट्रो का प्रयोग करें असुविधा से बचने के लिए अपने निजी वाहनों का कम प्रयोग करें ।

मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें

बदरपुर, पहलादपुर, शूटिंग रेंज, मांगर , डेरा फतेहपुर बाईपास, जैतपुर, दुर्गा बिल्डर से सटे दिल्ली के सभी सीमावर्ती इलाकों और दिल्ली की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। नाके लगाकर लगातार निगरानी रखी जाएगी एडवाइजरी की उल्लंगना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

पलवल से आने वाले सभी हल्के व भारी कमर्शियल वहान चालक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग केजीपी/केएमपी का उपयोग करें।

प्यारे देश वासियों, स्वतंत्रता दिवस आप सभी को हार्दिक बधाई।
15/08/2023

प्यारे देश वासियों, स्वतंत्रता दिवस आप सभी को हार्दिक बधाई।

गुमशुदा की तलाशनाम: Harbhajan Singhउम्र: 63किसी व्यक्ति को अगर इनके बारे में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया इस नंबर पर सूच...
11/08/2023

गुमशुदा की तलाश
नाम: Harbhajan Singh
उम्र: 63
किसी व्यक्ति को अगर इनके बारे में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया इस नंबर पर सूचित करें।
9555188024
इससे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जनहित में जारी!

Address

Faridabad

Telephone

+919650164650

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Faridabad TV:

Share