DP Star News

DP Star News PUNJABI NEWS INDIA

06/05/2025
04/03/2025
04/03/2025
Rajasthan Crime News: कुचामनसिटी शहर के निकट पदमपुरा गांव में मंगलवार रात एक 32 वर्षीय विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेव...
17/01/2025

Rajasthan Crime News: कुचामनसिटी शहर के निकट पदमपुरा गांव में मंगलवार रात एक 32 वर्षीय विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जीवन लीला समाप्त कर ली। पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि वह बुधवार को अपनी बेटी के ससुराल पदमपुरा पहुंचे तथा मौत का कारण पूछे तो संतुष्ठिपूर्ण जवाब नहीं मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय कुचामन की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के घर का पुलिस ने मौका मुआयना किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया, पुलिस उपाधीक्षक अरविन्द विश्नोई व सीआई जगदीश प्रसाद मीणा ने परिजनों से पूछताछ की। मामले को लेकर मृतका के भाई भूणी निवासी कल्याण मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी।
रिपोर्ट में बताया कि पदमपुरा में उसकी दो बहने पांची देवी व श्रवणी देवी की शादी की हुई। श्रवणी की शादी करीब 20 साल पहले पदमपुरा निवासी हनुमानराम मेघवाल के साथ की गई थी। शादी के बाद से ही हनुमान बहन श्रवणी के साथ मारपीट कर उसे परेशान करने लगा तथा बच्चे नहीं होने की बात को लेकर टार्चर करने लगा। इसके बाद पीहर पक्ष के लोगों ने हनुमान से समझाइश की, लेकिन कुछ दिन बाद ही हनुमान फिर से श्रवणी के साथ मारपीट करने लगा। मंगलवार की सुबह हनुमान व एक महिला ने श्रवणी के साथ झगड़ा कर मारपीट की। इस सब से परेशान होकर श्रवणी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।
मृतका ने दर्ज करवाया था मामला
भाई कल्याण ने बताया कि उसकी बहन ने अपने पति हनुमान से परेशान होकर कुछ महिनों पहले ही पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष के लोगों की समझाइश के बाद हनुमान ने कुछ दिनों तक परेशान नहीं किया। लेकिन जब श्रवणी को उसके पति हनुमान के किसी अन्य महिला से अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो उसने इसका विरोध किया। विरोध करने पर हनुमान व महिला ने श्रवणी के साथ मारपीट की। तब दोनों के खिलाफ पुलिस थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था।
पदमपुरा में विवाहिता की मृत्यु के मामले में भाई की ओर से रिपोर्ट मिली, जिसमें जहरीला पदार्थ का सेवन कर जीवनलाल समाप्त करने का कारण बताया गया। सुसाइड नोट की जानकारी नहीं मिली। मामले को लेकर जांच शुरू कर दी।
जगदीश प्रसाद मीणा, सीआई, कुचामन सिटी
सुसाइड नोट!
विवाहिता की मौत को लेकर पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि विवाहिता के पास से सुसाइड नोट मिला बताया, जिसमें उसके पति हनुमान व अवैध संबंध रखने वाली महिला के खिलाफ परेशान करने का उल्लेख किया था। सुसाइड नोट गांव में चर्चा में रहा। इधर, सीआई जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
बच्चा नहीं होने पर मारता पति, उसकी गर्लफ्रेंड भी करती थी परेशान, पत्नी ने उठाया ऐसा खौफनाक कद

Address

Faridkot

Telephone

+919877700277

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DP Star News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DP Star News:

Share