BHIM ARMY प्रचार मंत्री

BHIM ARMY प्रचार मंत्री मुझे गर्व है कि मैं चंद्रशेखर आजाद (रावण) सेना का सैनिक हूं। #जयभीम ��

08/10/2025

07/10/2025

आपकी भावना कोर्ट में आहत हुई आपने जूता फेंका।हमारी भावना, हमारा शरीर, हमारा स्वाभिमान तो सैकड़ों साल से गली, मोहल्ले, सड...
07/10/2025

आपकी भावना कोर्ट में आहत हुई आपने जूता फेंका।
हमारी भावना, हमारा शरीर, हमारा स्वाभिमान तो सैकड़ों साल से गली, मोहल्ले, सड़क, यात्रा, बारात, दफ्तर, कुआं, खेत, फैक्ट्री, स्कूल हर जगह आहत किया जा रहा है, राकेश किशोर हम क्या करें?

वैसे भी मनुस्मृति के अनुसार शूद्र तो शूद्र ही रहेगा भले ही वो चीफ़ जस्टिस बन जाए या मुख्यमंत्री, राज्यपाल, महामहिम राष्ट्रपति...

गुरु महर्षि वाल्मीकि जी के पावन प्रकाश पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं।
07/10/2025

गुरु महर्षि वाल्मीकि जी के पावन प्रकाश पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं।

विशेष LIVE चर्चा🇮🇳 भारत के सर्वोच्च न्यायालय में आज हुई घटना को लेकरआपके बीच विशेष Instagram LIVE🎙️ 📅 दिनांक: 07 अक्टूबर...
06/10/2025

विशेष LIVE चर्चा

🇮🇳 भारत के सर्वोच्च न्यायालय में आज हुई घटना को लेकर
आपके बीच विशेष Instagram LIVE

🎙️
📅 दिनांक: 07 अक्टूबर 2025
🕛 समय: दोपहर 12:00 बजे

सभी साथियों से आग्रह —
ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऑफिशियल Instagram पेज से जुड़ें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

✊ जय भीम | जय मंडल | जय जौहार | जय भारत | जय संविधान

माननीय सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई पर सुनवाई के दौरान जूता फेंकने की कोशिश बेहद गंभीर और शर्मनाक...
06/10/2025

माननीय सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई पर सुनवाई के दौरान जूता फेंकने की कोशिश बेहद गंभीर और शर्मनाक घटना है!

यह केवल न्याय व्यवस्था पर हमला नहीं, बल्कि जातिवाद और असहिष्णुता का भी प्रतीक है।

यह समझना ज़रूरी है कि जब न्याय के सर्वोच्च मंच पर बैठे व्यक्ति की सुरक्षा और गरिमा पर हमला होता है, तो यह पूरे न्याय व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश होती है।

ऐसी हरकतें न सिर्फ निंदनीय हैं, बल्कि यह संकेत हैं कि समाज में असहमति को अभद्रता और हिंसा के ज़रिए प्रकट करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है — जो किसी भी लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।

हम इस जघन्य कृत्य की कट्टर निंदा करते हैं और से मांग करते हैं कि आरोपी पर देशद्रोह और न्यायिक गरिमा भंग करने की सबसे सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज हो।

न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर कोई भी हमला देश की आत्मा पर हमला है - और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।



आप सभी सादर आमंत्रित हैं।🙏🙏🔷 भाईचारा बनाओ – अस्तित्व बचाओ 🔷18 वां "प्रबुद्ध जन सम्मेलन"आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के तत...
06/10/2025

आप सभी सादर आमंत्रित हैं।🙏🙏

🔷 भाईचारा बनाओ – अस्तित्व बचाओ 🔷
18 वां "प्रबुद्ध जन सम्मेलन"
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के तत्वावधान में

📅 तारीख: 12 अक्टूबर 2025
🕙 समय: सुबह 11:00 बजे
📍 स्थान : राजरानी गार्डेन, कादिलपुर (कादिलापुर बाजार), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

🌟 मुख्य अतिथि:
माननीय एडवोकेट चन्द्र शेखर आज़ाद
सांसद – लोकसभा (नगीना, उ.प्र.)
संस्थापक – भीम आर्मी भारत एकता मिशन
राष्ट्रीय अध्यक्ष – आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)

✊ आइए, एकजुट हों – अधिकारों और अस्तित्व की लड़ाई में अपनी भूमिका निभाएं!

#संविधान_बचाओ

जय भीम 💙
05/10/2025

जय भीम 💙

 #विशेष_सूचना बहुजन समाज के प्यारे भाईयों और बहनों,आपको सादर अवगत कराया जाता है कि हमारे रहबर 'मान्यवर साहब कांशीराम जी'...
05/10/2025

#विशेष_सूचना

बहुजन समाज के प्यारे भाईयों और बहनों,
आपको सादर अवगत कराया जाता है कि हमारे रहबर 'मान्यवर साहब कांशीराम जी' के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में कोई कार्यक्रम नहीं होगा।

बल्कि, भीम आर्मी – आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा 09 अक्टूबर को सभी जिलों में श्रद्धा और सम्मान के साथ मान्यवर साहब को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

आइए, हम सब मिलकर उनके मिशन और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। जय भीम!

भोमट के राजा, मेवाड़ की शान, भीलों के अग्रज, महान वीर योद्धा राणा पूंजा भील जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
05/10/2025

भोमट के राजा, मेवाड़ की शान, भीलों के अग्रज, महान वीर योद्धा राणा पूंजा भील जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

Address

Farrukhabad
209724

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BHIM ARMY प्रचार मंत्री posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share