Nitin singh-socialist

Nitin singh-socialist मुझे सर पर ताज और गले में माला नहीं पहननी मैं संघर्ष में आपके साथ हूँ और आप मेरे साथ रहना।राधेकृष्ण🎉

07/05/2024

AC में शार्ट होने से लगी आग

जहां हमेशा भरोसा, सुरक्षा और उम्मीद है,वो कोई और नहीं सिर्फ परिवार में ही है।
05/05/2024

जहां हमेशा भरोसा, सुरक्षा और उम्मीद है,
वो कोई और नहीं सिर्फ परिवार में ही है।

पापा  400 पार कर दूँ 😃
03/05/2024

पापा 400 पार कर दूँ 😃

03/05/2024

1 मिनट में मोदी सरकार के काम सुनिए

पैसा दो धंदा लो ,किसी की जान जाए कोई मतलब नही क्या यही है भाजपा का राष्ट्रप्रेम🤔
01/05/2024

पैसा दो धंदा लो ,किसी की जान जाए कोई मतलब नही क्या यही है भाजपा का राष्ट्रप्रेम🤔

21/01/2024

फर्रुखाबाद जिले में बिना डिग्री डिप्लोमा के इंटर पास लोग बने अस्पताल मालिक
खुद इलाज कर मरीजों की जान माल से करते खिलवाड़ ।

*दुखद सूचना* : वरिष्ठ पत्रकार *अनिल शेखर वर्मा* जी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन ।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदा...
14/01/2024

*दुखद सूचना* :

वरिष्ठ पत्रकार *अनिल शेखर वर्मा* जी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन ।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे 🙏🏻🙏🏻

04/01/2024

जुबैर के नाम पर देवेन्द्र तिवारी, ओपी मिश्रा और ताहर सिंह ने दी थी Ram Mandir उड़ाने की धमकी, ऐसे खुला राज
खेल समझे

30/12/2023

जब बूढ़े होंगे viraltrendingyoutube shortsfunnycomedyfamily vlog

“अपने सपनों की दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। वैसा जीवन जियो जैसी आपने कल्पना की है।”
30/12/2023

“अपने सपनों की दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। वैसा जीवन जियो जैसी आपने कल्पना की है।”

16/11/2023

ये जीवन - कितना स्वार्थी है
आप कितने भी अच्छे हो आप निस्वार्थ भाव से किसी की भी
मदद क्यों ना करो ,लेकिन सामने वाला आपको तब तक
पूछेगा जब तक उसका आपसे स्वार्थ होगा ,यही सच है
क्यूकी मैंने अपनी ज़िंदगी में ये सब अनुभव किया है और
महसूस किया है कि लोग कितने स्वार्थी है और अपना काम
पड़ने पर ऐसा अनुभव करायेगे की जैसे आपके सिवा उनका
कोई नहीं है ,पल पल आपको पूछेंगे फ़ोन करेगे हाल चाल
लेगे लेकिन जब मतलब निकल जाएगा ,तब आप ख़ुद क्यूँ
ना मुसीबत में हो बीमार हो तो भी वो आपको नहीं पूछेगा
ऊपर से समय आने पर आपको पीड़ा अवस्य पहुँचायेगा
मैं ख़ुद इस परिस्थिति का भुक्तभोगी हूँ ,मैंने भूख प्यास त्याग
कर एक पीड़ित की सुबह से लेकर रात तक देखभाल की
मदद की जब तक वो पीड़ा से पीड़ित था तब तक तो वो रात
दिन मुझसे फ़ोन करता रहा और अपनी परेशानी बताता रहा
और मैं ईश्वर से दुआ करता रहा की उसकी पीड़ा दूर हो
लेकिन जब मैं परेशानियों से घिरा तो बीमार हुआ हॉस्पिटल
में ५ दिन भर्ती रहा परंतु कोई देखने ना आया मेरे पिता जी
गिर गये और उनका फ्रैक्चर हुआ उसके बाद ऑपरेशन
कराना पड़ा और वो बिस्तर पर आ गये चलने में असमर्थ हो
गये और अभी तक बिस्तर पर है परंतु उस इंसान ने और
उसके साथ वालों ने हाल चाल तक नहीं पूछा और देखने तक
नहीं आये ऐसे है इस दुनिया में लोग 😢 सच में कितना
स्वार्थ है इस दुनिया में कि जब तक अपना काम बनता तब
तक सबको जानता उसके बाद तुम कौन 😃
आप सबको एक बात की सीख देना चाहता हूँ जो कि मैंने सीखा है इस स्वार्थी दुनिया में मदद भी देख समझ कर करना क्यूकी अब किसी की मदद करना अपने आपको कस्ठ देना है या फिर मदद करने के बाद किसी चीज़ कि आशा भी मत करो तो सुखी रहोगे

जय श्री कृष्ण 🙏🏻

Address

Farrukhabad

Telephone

+919621707973

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nitin singh-socialist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nitin singh-socialist:

Share