24/12/2025
अटल जन्म शताब्दी पूर्व संध्या पर भाजपा जिला मुख्यालय में रंगोली व दीपोत्सव
फर्रुखाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार को आवास विकास स्थित भाजपा जिला मुख्यालय में रंगोली एवं दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अटल जी के चित्र वाली भव्य रंगोली सजाई गई और दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यापक नीलम सोमवंशी द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के चित्र की आकर्षक रंगोली बनाई गई, जिसे कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्ज्वलन कर सजाया।
इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में मूल्यों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। सदन में जब अटल जी बोलते थे, तो सत्ता पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष भी उन्हें ध्यान से सुनता था। नई पीढ़ी को उनकी जन्म शताब्दी पर उनके विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया कि पूरे जनपद में अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा। पार्टी के निर्देश पर पूर्व संध्या में दीपोत्सव और रंगोली का आयोजन किया गया है। 25 दिसंबर को जनपद के सभी बूथों पर अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि और संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। वहीं फतेहगढ़ स्थित ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन सुना जाएगा तथा अटल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. भूदेव सिंह राजपूत, कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री अभिषेक बाथम, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक, जिला महामंत्री डीएस राठौर, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी,जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
fans