24/09/2025
सीतापुर की शिक्षा व्यवस्था में नया अध्याय जुड़ गया है।
हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा अब सिर्फ़ मास्टर जी नहीं रहे,
बल्कि पूरे ज़िले में “बेल्टाचार्य” के नाम से मशहूर हो गए हैं।
BSA साहब को लगा था शिकायत पर बहस होगी,
लेकिन मास्टर जी तो दफ़्तर में ही बेल्ट प्रशिक्षण शुरू कर बैठे।
स्टाफ़ ने किसी तरह बचाया, वरना उस दिन आदेश नहीं,
“पट्टों की गूँज” गूँज रही होती।