CityHalchalup

CityHalchalup उत्तर प्रदेश समाचार

08/08/2025

पहाड़ों और मैदानों पर हो रही बारिश और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने से गंगा और रामगंगा का जल स्तर बढ़ा

गंगा का जल स्तर पहुचा खतरे के निशान पर

गंगा में नरौरा बांध से 200600 क्यूसेक, बिजनौर बैराज से 218967 क्यूसेक, हरिद्वार से 143459 हजार क्यूसेक छोड़ा गया पानी

फर्रुखाबाद पांचाल घाट गंगा नदी का जल स्तर 137.10 सेटी मीटर पर पहुंचा

रामगंगा में 73131 हजार क्यूसेक छोड़ा गया पानी रामगंगा का जलस्तर 135.10 सेटी मीटर पर पहुंचा

गंगा व राम गंगा का चेतावनी बिंदु 136. 60 सेमी खतरे का निशान 137.10 सेंटीमीटर पर

गंगा नदी मे पानी बढ़ने से गंगा किनारे के गांवों के किसानों की हजारों बीघा खेती हुई जलमग्न

गंगा और रामगंगा में पानी बदजाने से कई गांवो का मुख्यालय से संपर्क मार्ग टूटा

फर्रुखाबाद की तीनों तहसीलों का मामला

30/10/2024

कितना प्यारा समृद्धि का त्यौहार है दीपावली...?

1. कबाड़ खरीदने वाले खुश

2. रंगाई-पुताई मजदूर खुश

3. हलवाई व उसके सहायक मजदूर खुश

4. कुम्हार खुश, मूर्तिकार खुश

5. कपास, सरसों व फूल उत्पादक किसान खुश

6. बम-पटाखे, लड़ी, झालर, दीप, अगरबत्ती, मोमबत्ती बनाने वाले खुश

6. दर्जी व झाडू वाले भी खुश

7. रिक्शा से समान पहुँचाने वाले खुश

8. दुकान से लेकर ट्रेडर व्यसायिक खुश

9. व्यावसायिक खुश (ऑटो उद्योग, चीनी उद्योग, कपड़े उद्योग, घरेलू उपकरण निर्माता, पेंट उद्योग, कॉस्मेटिक और गहने उद्योग। रोशनी और धातु उद्योग आदि ..)

10. ट्रांसपोर्ट व्यसायिक खुश

इतने बड़े वर्ग की खुशीयों की वजह बनने पर अवश्य आपको अपने धर्म ओर संस्कृति पर गर्व होगा !!!

शुभः दीपावली🪔🪔

04/10/2024
03/10/2024

उत्तर प्रदेश में नवरात्र के बीच मौसम ने फिर एक बार करवट ली है।जिससे यूपी में बारिश की संभावना बढ़ गई है।आने वाले चार दिनों में बारिश हो सकती है।इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने की घटनाएं भी देखने को मिलेंगी।मौसम के करवट लेने की वजह से नवरात्र में भक्तों को भी थोड़ी परेशानी हो सकती है।

लखनऊ मौसम विभाग ने बताया है कि 6, 7, 8 और 9 अक्टूबर को यूपी के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है। 6 और 7 अक्टूबर को कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली चमकने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है।इस दौरान राजधानी लखनऊ,बस्ती, देवरिया और गोरखपुर के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।इसके अलावा फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है।दूसरी तरफ यूपी में जिन इलाकों में बाढ़ का खतरा लगातार हो रही बारिश से बढ़ गया था,वहां अब बारिश थमने से बाढ़ का खतरा कम हो रहा है।बाढ़ प्रभावित जिलों में पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है।

किसानों से धान खरीदने की तैयारी पूरी,बनाए गए 4 हजार क्रय केंद्र, जानें 1 अक्टूबर से किन जिलों से होगी शुरुआतलखनऊ।उत्तर प...
30/09/2024

किसानों से धान खरीदने की तैयारी पूरी,बनाए गए 4 हजार क्रय केंद्र, जानें 1 अक्टूबर से किन जिलों से होगी शुरुआत

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में किसानों से धान खरीदने के लिए खाद्य-रसद विभाग और अन्य क्रय एजेंसियों के कुल चार हजार क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं।सूत्रों के मुताबिक 1 अक्टूबर मंगलवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान खरीद शुरू हो जाएगी।लखनऊ मंडल के जिलों में अलग-अलग तारीख में खरीद होगी।हरदोई,लखीमपुर खीरी, सीतापुर में 1 अक्टूबर।लखनऊ,रायबरेली और उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ 1 नवंबर को खरीद होगी।

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये और धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। किसानों को धान की उतराई, छनाई और सफाई की मद में 20 रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रतिपूर्ति की जाएगी।प्रदेश के सभी जिलों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग और अन्य क्रय एजेंसियों के कुल चार हजार क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं।योगी सरकार ने किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान कराने का निर्देश दिया है।

खाद्य-रसद विभाग की तरफ से धान खरीद के लिए 1 सितंबर से पंजीकरण शुरू हो गया था। प्रदेश के जिलों में 30 दिन में अब तक लगभग 32 हजार किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये और धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।

कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष धान का उत्पादन 265.54 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है। औसत उत्पादन लगभग 43.36 कुंतल प्रति हेक्टेयर अनुमानित है।

पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। यह खरीद पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली,आगरा, अलीगढ़, झांसी संभाग में होगी। वहीं लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जिले में भी धान खरीद इसी अवधि में होगी।

Address

बेवर रोड भोलेपुर
Farrukhabad
209601

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CityHalchalup posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CityHalchalup:

Share