24/07/2025
समाधान शिविर में हो रहा है हर शिकायत का प्राथमिकता से निदान
फतेहाबाद,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अनूप सिंह ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों के साथ लोगों की शिकायतों को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीडीपीओ अनूप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच संवाद की मजबूत कड़ी है, जिनसे लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो और कोई भी मामला लंबित न रहे।
डीडीपीओ अनूप सिंह ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातः: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके।
समाधान शिविर में पुलिस विभाग,सिंचाई विभाग,शिक्षा विभाग,जन स्वास्थ्य विभाग,कल्याण विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें संबंधित विभागों को सौंपते हुए जल्द से जल्द निपटाने के डीडीपीओ ने निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी ओर कर्मचारी उपस्थित थे।