
16/07/2025
नूंह में 17 वर्षीय मासूम बेटी के साथ जो हैवानियत हुई, वह किसी भी संवेदनशील समाज को झकझोर देने वाली है।
सड़क पर स्कूटी सवार उस किशोरी ने सिर्फ़ इतना कहा कि बाइक सही से चलाओ, लेकिन भाजपा सरकार में कानून का डर खत्म हो चुका है। शराब की बोतल उसके चेहरे पर फोड़ दी गई। चेहरा लहूलुहान, 3 दांत टूटे, 35 टांके और 10 से अधिक गंभीर चोटें आईं।
सबसे चिंताजनक यह कि घटना 12 जुलाई की है और 4 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं।
सरकार और पुलिस में ज़रा भी संवेदनशीलता शेष है तो इस घटना की तत्काल एफआईआर दर्ज हो, दोषियों की गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
#मेवात #नूंह #हरियाणा #हिसार #हल्काफतेहाबाद #प्रिंसिपल #कांग्रेस #वायरल #