हलका फतेहाबाद न्यूज

हलका फतेहाबाद न्यूज हलका फतेहाबाद न्यूज़ लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ चैनल है?

06/09/2025

हिसार जल निकासी ने लिया हिंसक रूप।
गुराना और खानपुर के लोगों में पानी निकालने को लेकर हुए तनाव में हुई आपसी पत्थरबाजी, 25 लोग चोटिल

गुड़िया खेड़ा (सिरसा) में हिसार घग्गर ड्रेन टूट गई है गांव की दूसरी साइड में काफी ढाणियों और हजारों एकड़ भूमि हुई जलमग्न...
06/09/2025

गुड़िया खेड़ा (सिरसा) में हिसार घग्गर ड्रेन टूट गई है गांव की दूसरी साइड में काफी ढाणियों और हजारों एकड़ भूमि हुई जलमग्न अभी तक केवल स्थानीय लोगों की मदद से बांधने का प्रयास जारी...
#गुड़ियाखेड़ा #घग्गर #ड्रेन

05/09/2025

हिसार घग्गर ड्रेन पर किसानों के 100% खेत तो डूब चुके है अब केवल गांव बचाने की जद्दोजहद चल रही...
#किसान #घग्गर #ड्रेन

05/09/2025

दरिया सिंह भाई (चाहरवाला निवासी) ने गांव जांडवाला बागड़ पुल पर खाली कट्टे लेकर पहुंचा 10 हजार कट्टे पूरी ड्रेन पर पहुंचाने का किया वादा

05/09/2025

गांव चूली खुर्द हिसार घग्गर ड्रेन टूट गई कट बड़ा है आसपास के गांव के युवा जल्दी से जल्दी पहुंचे
#ड्रेन #रामसरा #किसान

05/09/2025

गांव चूली खुर्द में हिसार घग्गर ड्रेन टूट गई अभी अभी
#ड्रेन #रामसरा #किसान

05/09/2025

हिसार घग्गर ड्रेन के ताज़ा हालात सैकड़ों एकड़ फसल की तबाही

05/09/2025

पूर्व विधायक दुड़ा राम पहुंचे जांडवाला || हिसार घग्गर ड्रेन का किया निरीक्षण बोले सरकार हर संभव मदद को तैयार बाढ़ से निपटने के लिए हम सब को मिलजुल कर काम करना होगा #ड्रेन

"When Duty Calls, Courage Answers"   #दिव्याशीं          #ड्रेन          #रामसरा
04/09/2025

"When Duty Calls, Courage Answers"
#दिव्याशीं #ड्रेन #रामसरा

04/09/2025

#ड्रेन टूटने पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर उतरी — खुद एएसपी #दिव्याशीं सिंगला ने संभाला मोर्चा, जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाया

आपदा में सेवा, संकट में संबल — #फतेहाबाद पुलिस की मानवीय मिसाल

पुलिस अलर्ट मोड में – ‘हर नागरिक के साथ, हर हाल में’

भट्टू कलां, 04 सितंबर। पुलिस केवल अपराधियों पर शिकंजा कसने वाली संस्था नहीं, बल्कि हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी एक संवेदनशील और जिम्मेदार व्यवस्था भी है। यह बात फतेहाबाद पुलिस ने आज एक बार फिर साबित कर दी, जब भट्टू क्षेत्र के गांव रामसरा में भारी वर्षा के कारण ड्रेन (सेमनाला) का बांध टूट गया, जिससे ग्रामीणों को जलभराव और नुकसान की आशंका उत्पन्न हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने तत्परता दिखाते हुए परवेक्षण अधिकारी एएसपी दिव्याशीं सिंगला को राहत एवं सहयोग के लिए तत्काल मौके पर रवाना किया।
एएसपी दिव्याशीं सिंगला ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए न केवल स्थिति का निरीक्षण किया, बल्कि स्वयं गांववासियों और पुलिस टीम के साथ मिलकर ड्रेन की मरम्मत में भाग लिया। वे पानी में उतर गईं और स्थानीय लोगों के साथ रेत की बोरियों से बांध निर्माण कार्य में जुट गईं।

पुलिस ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

इस घटनाक्रम ने उस सोच को नया आयाम दिया कि पुलिस केवल अपराध नियंत्रण की नहीं, बल्कि समाज सेवा और मानवीय संवेदनशीलता की भी प्रतीक है। वर्दी में अफसर को स्वयं ग्रामीणों के साथ मिट्टी उठाते, बोरी भरते और ड्रेन बांधते देख वहां मौजूद हर व्यक्ति ने खुले दिल से पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।

*‘पुलिस केवल वर्दी नहीं, एक भरोसा है" – एएसपी दिव्याशीं सिंगला*
मौके पर मौजूद एएसपी दिव्याशीं सिंगला ने कहा, “जब जनता संकट में होती है, तो हमारा पहला कर्तव्य है उनके साथ खड़े रहना। आज हमने वर्दी से ऊपर उठकर एक साथी और सेवक की भूमिका निभाई है, और यही फतेहाबाद पुलिस की पहचान है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन न केवल अपराधियों पर नकेल कसने में तत्पर है, बल्कि हर नागरिक के दुख-सुख में भागीदार बनने का भी संकल्पित प्रयास कर रहा है।

जनता ने प्रकट किया आभार
स्थानीय ग्रामीणों ने फतेहाबाद पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आज पुलिस ने हमारी जान-माल की रक्षा ही नहीं की, बल्कि अपने हाथों से बांध बनाकर हमें भरोसा भी दिया कि हम अकेले नहीं हैं फतेहाबाद पुलिस हमारे साथ है।”
#रामसरा

04/09/2025

ASP दिव्यांशी सिंगला नंगे पांव पहुंची हिसार घग्गर ड्रेन पर खुद संभाला मोर्चा देखिए हलका फतेहाबाद रिपोर्ट
#रामसरा

04/09/2025

फतेहाबाद ASP महोदया पहुंची रामसरा जहाँ ड्रेन टूटी मौके का जायजा लिया
#रामसरा

Address

Fatehabad

Telephone

+919518009999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हलका फतेहाबाद न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share