Fatehabad big news

Fatehabad big news News

07/09/2025

भारत ने चौथी बार हॉकी एशिया कप जीताः साउथ कोरिया को 4-1 से फाइनल हराया; वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई किया

07/09/2025

फतेहाबाद‌ सोमवार से स्कूल खुलेंगे स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश..!

07/09/2025

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण रात 9:56 बजे से, भारत में 3 घंटे 28 मिनट तक रहेगा, 82 मिनट तक ब्लड मून नजर आएगा

पंजाब की फेमश  #गर्ल  व इंस्टाग्राम पॉपलुर  ब्राउन  #कुड़ी  #हरपाल  #कौर पहुंची फतेहाबाद
07/09/2025

पंजाब की फेमश #गर्ल व इंस्टाग्राम पॉपलुर ब्राउन #कुड़ी #हरपाल #कौर पहुंची फतेहाबाद

07/09/2025

फतेहाबाद। जांडवाला बागड़ में अभी अभी 7 बजे हिसार घग्गर टूटनें का समाचार, चारहरवाला कांकड़ की यें वीडियो बताई जा रही है
Viral vedio

07/09/2025

हिसार में सीएम का दौरा...

श्री नायब सिंह सैनी ने हिसार के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में जाकर हालात का जायज़ा लिया, ग्रामीणों से बातचीत की और अधिकारियों को राहत कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए।

दौरे के प्रमुख पड़ाव:
· बिठमड़ा
· सरसोद
· मय्यड़

कागजों का पेट भरने से न तो बाढ़ रुकेगी, न रुकी है और न ही जान माल का नुकसान रुकेगा: कुमारी सैलजाकहा-मानसून से पहले संभाव...
07/09/2025

कागजों का पेट भरने से न तो बाढ़ रुकेगी, न रुकी है और न ही जान माल का नुकसान रुकेगा: कुमारी सैलजा

कहा-मानसून से पहले संभावित बाढ़ को लेकर सरकार और अधिकारियों को करनी चाहिए प्लानिंग

चंडीगढ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा, हिसार, फतेहाबाद और जींद जिलों के बाढ़ग्रस्त गांवों के दौरे के बाद कहा कि आज पूरा हरियाणा बाढ़ जैसी विकट आपदा से जूझ रहा है। पिछले 11 सालों से सरकार विकास के नाम पर गुमराह कर रही है, जब सरकार को पता है कि हर साल बाढ़ आने का संभावना रहती है तो उससे बचाव को लेकर चंडीगढ़ में बैठकर प्लानिंग क्यों नहीं की जाती क्यों नहीं तटबंध मजबूत करवाए जाते क्यों नहीं नदी, नहरों और नालों की सफाई करवाई जाती, कागजों का पेट भरने से न तो बाढ़ रूकेगी और न ही जान माल की हानि को रोका जा सकता है, सरकार को जनहित को ध्यान में रखते हुए कदम उठाना ही होगा, काम के नाम पर सरकार को गुमराह करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त करवाई करनी होगी।

*रतिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई  और दुकानदारों की सतर्कता से रतिया में 6 महिला चोर काबू*   सामुदायिक सहयोग से पुलिस ने ब...
07/09/2025

*रतिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई और दुकानदारों की सतर्कता से रतिया में 6 महिला चोर काबू*

सामुदायिक सहयोग से पुलिस ने बड़ा चोरी गिरोह बेनकाब किया*

रतिया, 07 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में थाना शहर रतिया पुलिस ने चोरी के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। दुकानदारों की सतर्कता और सहयोग से पुलिस ने 6 महिलाओं को चोरी करते हुए रंगेहाथ काबू किया। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थाना शहर रतिया प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि देसराज पुत्र बलकार सिंह निवासी भूथन खुर्द की सरूदलगढ़ रोड पर कुलदीप मोटर्स नाम से दुकान है। दुकानदार ने शिकायत दी थी कि उसकी दुकान में पिछले एक महीने से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं।
07 सितंबर की सुबह लगभग 6 बजे दुकानदार की सतर्कता और आसपास मौजूद अन्य दुकानदारों की मदद से 6 महिलाओं को चोरी करते समय पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को काबू कर लिया।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान इस प्रकार हुई है –
1. सरीफा पत्नी मलकीत
2. कमला पत्नी हरिराम
3. अंजली पत्नी बोबी
4. काजल पत्नी अजय
5. हसीना पत्नी कुलवंत
6. पंजारी पत्नी रोकी
सभी निवासी – पीरू राम बस्ती, रतिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, अब तक हुई चोरियों से उसे लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। शिकायत के आधार पर थाना शहर रतिया में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक सबूत जुटाए और आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
रतिया पुलिस का कहना है कि इस मामले में और अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सफलता से स्थानीय दुकानदारों और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।

07/09/2025

फतेहाबाद में मंडराते संकट के बादल

फोटो ऑफ द डे.. मंडराते संकट के बादल फतेहाबाद
07/09/2025

फोटो ऑफ द डे.. मंडराते संकट के बादल फतेहाबाद

07/09/2025

गुहला के रताखेड़ा में घग्गर के 440 फुट लंबे ओर 10 फुट ऊंचे बांध को सेवादारों ने बांधा, डूबने से बचाई हजारों एकड़ फसल
सरपंच और जिला प्रशासन ने किया डेरा प्रेमियों का धन्यवाद

कैथल।। जिले के गुहला चीका क्षेत्र में लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही घग्गर के पानी ने नजदीकी गांवों के लोगों की धड़कने बढ़ा रखी है। रविवार को गुहला चीका के रताखेड़ा लुकमान गांव में घग्गर के तटबंध में दरार आनी शुरू हो गई थी और पानी खेतो में आना शुरू हो गया था। किसी भी वक्त घग्गर का ये तटबंध टूट सकता था। जिसे देखते हुए गांवों के सरपंच ने डेरा सच्चा सौदा से मदद की गुहार लगाई। कुछ ही देर बाद सैकड़ों डेरा सेवादार बांध को मजबूत करने के लिए मौके पर पहुंच गए और मिट्टी के गट्टे भरकर बांध को मजबूत करने का शुरू कर दिया।

07/09/2025

सीएम नायब सैनी ने अचानक नरवाना के ग्रमीणों के बीच काफिला रोका*

*सीएम का न्यारा अंदाज देख लोग हुए गदगद*



सीएम नायब सैनी पंचकूला से नरवाना के रास्ते फ़्तहेबाद जाते समय नरवाना के गांव धरौदी,लोन धमतान व कालवन गाँवो में लोगो को देख अचानक काफिला रुकवा कर लोगो की समस्याओं को सुनने लग गए ।

ग्रामीण अचानक सीएम को अपने बीच पाकर गदगद हो गए

सीएम ने हरियाणवी अंदाज में लोगो से पूछा थामहे ठीक ठाक सो के , थारी फसल ठीक सै के , चिंता न करयो , सरकार के पास खजाने की कमी नही है,

मैं तो थामने देख के रुक गया ।

Address

Haryana
Fatehabad

Telephone

9416941672

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fatehabad big news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fatehabad big news:

Share