Fatehabad big news

  • Home
  • Fatehabad big news

Fatehabad big news News

13/08/2025

फतेहाबाद। पुलिस लाइन में स्वतन्त्रता दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल में शानदार मार्च पास्ट
🔰उपायुक्त मनदीप कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी
🔰फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल में विभिन्न स्कूली बच्चों ने दी पीटी, डंबल व लेजियम की शानदार प्रस्तुति,
🔰देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रही धूम

फतेहाबाद: नई बिल्डिंग तैयार, फिर भी पुरानी नागरिक अस्पताल पर 4 करोड़ की मरम्मत – सुविधाओं की अनदेखी पर उठे सवालफतेहाबाद ...
13/08/2025

फतेहाबाद: नई बिल्डिंग तैयार, फिर भी पुरानी नागरिक अस्पताल पर 4 करोड़ की मरम्मत – सुविधाओं की अनदेखी पर उठे सवाल

फतेहाबाद | एक ओर फतेहाबाद में नए नागरिक अस्पताल की बिल्डिंग लगभग तैयार खड़ी है, वहीं दूसरी ओर पुराने अस्पताल भवन पर 4 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह कार्य अगले साल शुरू होने की संभावना है, लेकिन फिलहाल इस कदम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों का कहना है कि जब नया अस्पताल बनने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, तो पुराने भवन पर इतनी बड़ी राशि खर्च करना समझ से परे है। रंग-रोगन और मरम्मत जैसे कार्यों पर भारी निवेश किया जा रहा है, जबकि अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि केवल भवन की साज-सज्जा से जनता को राहत नहीं मिलेगी जब तक कि अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर, स्टाफ और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जातीं।

इस फैसले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बजट का सही उपयोग मरीजों की मूलभूत सुविधाओं जैसे इलाज, दवाइयों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता पर होना चाहिए।

13/08/2025

हाथ में बंदूक नहीं, एक पानी की बाल्टी थी,
हाइवे

"वर्दी में लिपटा एक फ़रिश्ता दिखा,
धूप में तपता, मगर छांव बाँटता दिखा।
हाथ में बंदूक नहीं, एक पानी की बाल्टी थी,
हाइवे के पौधों को ज़िंदगी की चुप दुआ देता दिखा।
ये है फ़तेहाबाद का वो सिपाही,
जो हर फर्ज़ को इबादत बना देता दिखा।"

13/08/2025

टोहाना में हिसार रोड टाउन पार्क में पौधों का हुआ बड़ा नुकसान

या तो किसी शरारती तत्वों द्वारा या फिर बंदरों द्वारा तोड़े गए हैं लगातार बने बने पौधे तोड़ दिए गए हैं एक चौकीदार की सख्त जरूरत है

कांग्रेस पार्टी ने जारी की जिला अध्यक्षों की लिस्टफतेहाबाद। अरविन्द शर्मा कांग्रेस पार्टी फतेहाबाद बने जिलाध्यक्ष
12/08/2025

कांग्रेस पार्टी ने जारी की जिला अध्यक्षों की लिस्ट

फतेहाबाद। अरविन्द शर्मा कांग्रेस पार्टी फतेहाबाद बने जिलाध्यक्ष

*हिसार टोल प्लाजा हादसा, स्कैनर, सेंसर और चिप सिस्टम जलकर राख, 10 दिन तक फ्री रहेगा सफर*
12/08/2025

*हिसार टोल प्लाजा हादसा, स्कैनर, सेंसर और चिप सिस्टम जलकर राख, 10 दिन तक फ्री रहेगा सफर*

12/08/2025

*📢हरियाणा में 14 से 17 अगस्त के दौरान अच्छी बारिश की संभावना - डॉ.मदन खीचड़, विभागाध्यक्ष मौसम विज्ञान विभाग HAU, HISAR*
⛈️⛈️⛈️

12/08/2025

लांधडी टोल प्लाजा एक महीने के लिये बंद. 6500 वाहन प्रतिदिन फ्री निकला करेंगे--टोल मैनेजर

12/08/2025
12/08/2025

भट्टूकलां में स्वतंत्रता सेनानी स्व. मेहरचंद साईं की धर्मपत्नी 98 वर्षीय बादो देवी का निधन,ढोल नगाड़ों से हुई विदाई

डीसी व एसपी पहुँचे मेला मंडी        नरवान 17 अगस्त को मुख्यमंत्त्री नायब सिंह सैनी की प्रस्तावित विकास रैली को लेकर डीसी...
12/08/2025

डीसी व एसपी पहुँचे मेला मंडी

नरवान
17 अगस्त को मुख्यमंत्त्री नायब सिंह सैनी की प्रस्तावित विकास रैली को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी कुलदीप सिंह ने नरवाना नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड का दौरा किया ।

जब जब यह फोटो सामने आएगी तो मानवता शर्मसार होती रहेगीमानवता शर्मसारमध्य प्रदेश के सिवनी में सड़क हादसे में पत्नी की मौत ...
12/08/2025

जब जब यह फोटो सामने आएगी तो मानवता शर्मसार होती रहेगी

मानवता शर्मसार

मध्य प्रदेश के सिवनी में सड़क हादसे में पत्नी की मौत के बाद किसी ने मदद नहीं की तो लाचार पति को बाइक की पिछली सीट पर शव बांधकर ले जाना पड़ा।

Address


Telephone

9416941672

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fatehabad big news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fatehabad big news:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share