Fatehabad big news

Fatehabad big news News

02/12/2025
01/12/2025

*फतेहाबाद नगर परिषद के ईओ राजेंद्र सोनी का हांसी तबादला, हांसी के ईओ सुरेश कुमार को फतेहाबाद भेजा गया*

01/12/2025

शोभायात्रा निकाल बड़ोपल नहर में किया प्रतिमा का विसर्जन

फतेहाबाद। सर्व श्री चंडी माता मंदिर अशोक नगर में जारी श्री शतचण्डी हवनात्मक महायज्ञ और रूद्र याग के समापन के बाद मां छिन्नमाता की प्रतिमा का विजर्सन किया गया। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा अशोक नगर मंदिर से शुरू हुई जोकि शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए बड़ोपल नहर तक पहुंची। जहां धूमधाम से प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान जय माता दी के जयकारों से माहौल गूंज उठा। मंदिर गद्दीनशीन माता सत्यमदेवा ने नेतृत्व में निकली इस शोभायात्रा में श्रद्धालु ने माता के भजनों पर झूमते रहे। इस यज्ञ के सफलता पूर्वक समापन पर माता सत्यमदेवा ने शहरवासियों, संत समाज व सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया व कहा कि आगे भी इस तरह के भव्य धार्मिक कार्यक्रम किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के प्रधान संजय आहूजा, प्रमुख सेवादार संजय शर्मा, पार्षद नीलांशी शर्मा, रिंकू खन्ना, साहिल असीजा, जगदीश दरियापुर, बंसीलाल कक्कड़, रमेश जग्गा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

चंडीगढ 1999 बैच के दो IPS अधिकारियों की हुई पदोन्नतिIG से ADGP बनाए गए Sibash कविराज और डॉ राजश्री सिंह आइपीएस शिवास कवि...
01/12/2025

चंडीगढ

1999 बैच के दो IPS अधिकारियों की हुई पदोन्नति

IG से ADGP बनाए गए Sibash कविराज और डॉ राजश्री सिंह

आइपीएस शिवास कविराज और IPS डॉ राजश्री सिंह बनी ADGP,

01/12/2025

Premium Range of Wollen Kids Wear rate only 125/- Ram Cloth House Bhodia Khera Fatehabad Haryana
Mobile 8307388147

01/12/2025

*एएनसी सेल फतेहाबाद की बड़ी कार्रवाई : जीप कम्पास से 866 ग्राम अफीम बरामद*

*– ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत एक आरोपी काबू*

*– आरोपी हनुमान राम के कब्जे से अफीम, वाहन व अन्य सामग्री जब्त*

फतेहाबाद, 01 दिसंबर। *पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत एएनसी स्टाफ सेल फतेहाबाद की टीम ने नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए एक आरोपी को काबू कर 866 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एएनसी सेल फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि एएसआई मेजर सिंह टीम सहित नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु फतेहाबाद से गांव धांगड़ की ओर गश्त कर रहे थे। बस अड्डा धांगड़ के निकट एक जीप कम्पास संदिग्ध अवस्था में आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकवाने का संकेत देने पर वाहन चालक ने वाहन को तेज गति से भगाने का प्रयास किया, जिसे सरकारी वाहन की सहायता से तुरंत काबू कर लिया गया।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम हनुमान राम पुत्र खेराज राम, निवासी कोट तिलाना भेरूंगी, जिला बाड़मेर (राजस्थान) बताया। उसके व्यवहार पर संदेह के आधार पर उसे NDPS एक्ट की धारा 50 के तहत नोटिस देकर गैज़ेटेड अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी की पेशकश की गई।
गैज़ेटेड अधिकारी की उपस्थिति में आरोपी व वाहन की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कंडक्टर सीट के नीचे से पारदर्शी मोमी लिफाफे में 866 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम तथा जीप कम्पास वाहन को विधि अनुसार कब्जे में लिया गया। पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई गई।
प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि आरोपी हनुमान राम ने अपने कब्जे में 866 ग्राम अफीम रखकर NDPS एक्ट की धारा 18, 61, 85 का उल्लंघन किया है। इस संबंध में अभियोग संख्या 421/30.11.2025 दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
आरोपी को आवश्यक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। एएनसी सेल फतेहाबाद की टीम नशे के खिलाफ अपनी कार्यवाही निरंतर सख्ती से जारी रखे हुए है।

01/12/2025

*फतेहाबाद पुलिस परेड में गूंजा अनुशासन और जनसेवा का संदेश*

*– पुलिस बल ने किया उत्कृष्ट मार्च-पास्ट और दक्षता का प्रदर्शन*

*– एसपी सिद्धांत जैन ने परेड का निरीक्षण कर दिए कर्तव्यपालन के विशेष निर्देश*

फतेहाबाद, 01 दिसंबर। “सेवा, सुरक्षा और सहयोग” के मूल मंत्र को सार्थक करते हुए आज पुलिस लाइन, फतेहाबाद में एक गरिमामयी व अनुशासित पुलिस परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के पुलिस बल ने अनुशासन, आत्मबल और सजगता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व फतेहाबाद के *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* ने किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों की तत्परता, शारीरिक दक्षता एवं अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
*एसपी का संदेश: पुलिसिंग एक समर्पित जीवनशैली है*
निरीक्षण उपरांत अपने संबोधन में *एसपी श्री जैन* ने कहा कि “एक सतर्क प्रहरी का मन और शरीर, दोनों सशक्त होने चाहिए। पुलिसिंग केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि सेवा-भावना और समर्पण से परिपूर्ण एक जीवनशैली है।”
उन्होंने पुलिसकर्मियों को निरंतर अभ्यास, ऊर्जावान मनोबल तथा नैतिक प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।
*ईआरवी, राइडर और पीसीआर यूनिट्स का निरीक्षण*
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने ईआरवी (Emergency Response Vehicle), राइडर यूनिट और पीसीआर (Police Control Room) की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि “आमजन को त्वरित, प्रभावी और संवेदनशील सेवा उपलब्ध कराना ही पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
*पुलिस बल के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध फतेहाबाद पुलिस*
इस दौरान *एसपी श्री जैन* ने मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक समस्याएं भी सुनीं और कई मामलों में तत्काल निवारण करवाया।
उन्होंने आश्वासन दिया कि फतेहाबाद पुलिस बल का प्रत्येक सदस्य विभागीय कल्याण की प्राथमिकता में शामिल है।
*स्वस्थ प्रहरी, सक्षम प्रहरी*
*पुलिस अधीक्षक* ने नियमित योग, संतुलित आहार और संयमित जीवनशैली अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “एक प्रहरी की मूल शक्ति उसके आत्म-अनुशासन और मानसिक स्थिरता में होती है। नशे से दूरी न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि वर्दी की गरिमा के लिए भी अनिवार्य है।”
*जन विश्वास: पुलिस की सबसे बड़ी ताकत*
कार्यक्रम के समापन पर एसपी श्री जैन ने कहा कि “विश्वसनीय, संवेदनशील और सहयोगी पुलिसिंग ही आज की आवश्यकता है। जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है तथा इस भरोसे को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
इस अवसर पर डीएसपी संजय सिंह सहित जिले के अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह परेड न केवल अनुशासन और परिपक्वता का प्रतीक रही, बल्कि यह भी प्रदर्शित किया कि फतेहाबाद पुलिस हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है।

जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दौरान राजस्व विभाग की स्टाल पर पेपर लेस रजिस्ट्री और रोवर के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्य...
01/12/2025

जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दौरान राजस्व विभाग की स्टाल पर पेपर लेस रजिस्ट्री और रोवर के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ विवेक भारती

उप-राष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने कुरुक्षेत्र स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के 20वें दीक्षांत समारो...
30/11/2025

उप-राष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने कुरुक्षेत्र स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के 20वें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष एवं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे।

Address

Fatehabad

Telephone

9416941672

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fatehabad big news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fatehabad big news:

Share