01/12/2025
*फतेहाबाद पुलिस परेड में गूंजा अनुशासन और जनसेवा का संदेश*
*– पुलिस बल ने किया उत्कृष्ट मार्च-पास्ट और दक्षता का प्रदर्शन*
*– एसपी सिद्धांत जैन ने परेड का निरीक्षण कर दिए कर्तव्यपालन के विशेष निर्देश*
फतेहाबाद, 01 दिसंबर। “सेवा, सुरक्षा और सहयोग” के मूल मंत्र को सार्थक करते हुए आज पुलिस लाइन, फतेहाबाद में एक गरिमामयी व अनुशासित पुलिस परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के पुलिस बल ने अनुशासन, आत्मबल और सजगता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व फतेहाबाद के *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* ने किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों की तत्परता, शारीरिक दक्षता एवं अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
*एसपी का संदेश: पुलिसिंग एक समर्पित जीवनशैली है*
निरीक्षण उपरांत अपने संबोधन में *एसपी श्री जैन* ने कहा कि “एक सतर्क प्रहरी का मन और शरीर, दोनों सशक्त होने चाहिए। पुलिसिंग केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि सेवा-भावना और समर्पण से परिपूर्ण एक जीवनशैली है।”
उन्होंने पुलिसकर्मियों को निरंतर अभ्यास, ऊर्जावान मनोबल तथा नैतिक प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।
*ईआरवी, राइडर और पीसीआर यूनिट्स का निरीक्षण*
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने ईआरवी (Emergency Response Vehicle), राइडर यूनिट और पीसीआर (Police Control Room) की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि “आमजन को त्वरित, प्रभावी और संवेदनशील सेवा उपलब्ध कराना ही पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
*पुलिस बल के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध फतेहाबाद पुलिस*
इस दौरान *एसपी श्री जैन* ने मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक समस्याएं भी सुनीं और कई मामलों में तत्काल निवारण करवाया।
उन्होंने आश्वासन दिया कि फतेहाबाद पुलिस बल का प्रत्येक सदस्य विभागीय कल्याण की प्राथमिकता में शामिल है।
*स्वस्थ प्रहरी, सक्षम प्रहरी*
*पुलिस अधीक्षक* ने नियमित योग, संतुलित आहार और संयमित जीवनशैली अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “एक प्रहरी की मूल शक्ति उसके आत्म-अनुशासन और मानसिक स्थिरता में होती है। नशे से दूरी न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि वर्दी की गरिमा के लिए भी अनिवार्य है।”
*जन विश्वास: पुलिस की सबसे बड़ी ताकत*
कार्यक्रम के समापन पर एसपी श्री जैन ने कहा कि “विश्वसनीय, संवेदनशील और सहयोगी पुलिसिंग ही आज की आवश्यकता है। जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है तथा इस भरोसे को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
इस अवसर पर डीएसपी संजय सिंह सहित जिले के अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह परेड न केवल अनुशासन और परिपक्वता का प्रतीक रही, बल्कि यह भी प्रदर्शित किया कि फतेहाबाद पुलिस हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है।