13/09/2025
हरियाणा के हिसार जिले के कालजा गांव की रहने वाली स्नेहा बिश्नोई ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में 12.50 लाख रुपए जीते। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनके परिवार पर 15 लाख रुपये का कर्ज है और वह हमेशा सोचती रहती हैं कि इसे कैसे चुकाया जाए।
शो में जब स्नेहा ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीत लिया तो वह भावुक होकर रो पड़ीं। इस पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें टिशू पेपर दिए। यूथ वीक के आखिरी दिन वे इस खास कैटेगरी में चुनी गईं और 10 कंटेस्टेंट्स के बीच खेलने पहुंचीं।
स्नेहा ने बताया कि उनकी फसलें खराब हो गईं, जिसकी वजह से पिता पर कर्ज बढ़ता गया। रोजमर्रा के खर्च पूरे करना भी मुश्किल हो गया। कार्यक्रम में उनके घर और परिवार की हालत भी दिखाई गई।