Fatehabad news

Fatehabad news Fatehabad News
(1)

22/10/2025

फतेहाबाद के इंदौरा पेट्रोल पंप की घटना रात 9:45 पर एक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी वाले ने 3000 का पेट्रोल डलवाया और बिना पैसे दिए फरार हो गया,,देखिए वीडियो
#न्यूज24फतेहाबाद #फतेहाबाद

मुख्यमंत्री दिखाएंगे झंडी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर फतेहाबाद में होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन-एकता व भाईचारे के संदे...
21/10/2025

मुख्यमंत्री दिखाएंगे झंडी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर फतेहाबाद में होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
-एकता व भाईचारे के संदेश के साथ दौड़ेगा जिला फतेहाबाद
-उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने अधिकारियों को दिए, कार्यक्रम की सफल तैयारियों के निर्देश
फतेहाबाद,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और वे सुबह 7 बजे पंचायत भवन, फतेहाबाद से रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह मैराथन देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश के साथ दौड़ेगी और एमएम कॉलेज मैदान में इसका समापन होगा। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ताकि फतेहाबाद जिले का प्रत्येक नागरिक सरदार पटेल के विचारों और राष्ट्रनिष्ठा के संकल्प से जुड़ सके।
वीसी के बाद उपायुक्त ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक:-
मंगलवार को उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने लघु सचिवालय स्थित एनआईसी रूम में रन फॉर यूनिटी आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता तथा हरियाणा सरकार में विशेष कार्य अधिकारी पंकज नैन के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के पश्चात जिला के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में उन्होंने कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ रूट प्लान का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन उत्साह और जनभागीदारी के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक होगी, जिसमें स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी, खिलाड़ी, नेहरू युवा केंद्र के युवा, महिला समूह, सीनियर सिटीजन, समाजसेवी संस्थाएं और आम नागरिक शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के जज्बे के साथ दौड़ेंगे, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, उसी भावना को आगे बढ़ाने के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की तैयारियां समय पर और विभागीय समन्वय के साथ सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सहायता, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और मीडिया कवरेज की रूपरेखा पहले से तैयार कर ली जाए ताकि यह आयोजन गरिमामयी और प्रेरणादायक बन सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं इस दिन फतेहाबाद पहुंचकर युवाओं का उत्साहवर्धन करेंगे और एकता के इस महोत्सव में शामिल होंगे।

20/10/2025

दिवाली पर फतेहाबाद शहर का सुंदर नजारा

19/10/2025

दिवाली को लेकर बाजार में बढ़ी भीड़, पाल पैलेस पर ग्राहकों के लिए निकाला ऑफर 1000 की खरीद पर मिलेगा ₹100 का गिफ्ट

दीपावली पर स्टाफ को गिफ्ट में दीं 51 कारें : चंडीगढ़ में फार्मा कंपनी के मालिक की पहलचंडीगढ़ में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी...
19/10/2025

दीपावली पर स्टाफ को गिफ्ट में दीं 51 कारें : चंडीगढ़ में फार्मा कंपनी के मालिक की पहल
चंडीगढ़ में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी ने दीपावली पर अपने स्टाफ को गिफ्ट में कारें दीं। MITS कंपनी ने अपने कुल 51 कर्मचारियों को ये गाड़ियां दीं। ये गाड़ियां रैंक और परफॉर्मेंस के हिसाब से दी गईं। सीनियर पदों पर तैनात कर्मचारियों को SUV भी दी गई। MITS कंपनी के मालिक एमके भाटिया हैं। सालभर अच्छा काम करने वाले स्टाफ को वह दीपावली पर ये गाड़ियां गिफ्ट देते हैं। पिछले साल भी भाटिया ने अपने कर्मचारियों को गाड़ियां गिफ्ट कीं। भाटिया का दावा है कि दीपावली पर अपने स्टाफ को इस तरह का गिफ्ट देने वाली उनकी कंपनी चंडीगढ़ रीजन में इकलौती है। एमके भाटिया लंबे समय से फार्मा सेक्टर से जुड़े हैं। वर्ष 2002 में वह मेडिकल स्टोर चलाते हुए दिवालिया तक हो गए थे। उसके बाद, 2015 में अपनी खुद की फार्मास्यूटिकल कंपनी खोलकर काम शुरू किया तो ऐसी सक्सेस मिली कि लोग देखते रह गए। आज उनकी 12 कंपनियां चल रही हैं।

18/10/2025

किसानों को नहीं मिल रहा बीमा क्लेम, मंडियों में हो रही है धान की सरकारी फीस की चोरी, सीधा शैलरो में भेजा जा रहा है धान, अधिकारियों के खिलाफ मुखर हुए किसान नेता, 29 अक्टूबर को देंगे डीसी को शिकायत..

16/10/2025

हं*गामा..बेरिकेड्स न हटाने पर राजेंद्र चौधरी( काका) और होमगार्ड जवान के बीच हुई आपसी क*हासुनी... फतेहाबाद के थाना रोड का मामला, क*हासुनी की वीडियो आई सामने..
:::राजेन्द्र चौधरी( काका) बोले- बाजार के अंदर थी गाड़ी, मै बाहर निकाल रहा था सिर्फ, आरोप-होमगार्ड करने लगा कहासुनी, होमगार्ड जवान बोला- मैं सिर्फ कर रहा हूँ आदेशो की पालना,उन्हें गाड़ी वापस गली से ले जाने को कहा था..
#फतेहाबाद #हरियाणा

कांग्रेस को झटका..भूना नगरपालिका चेयरपर्सन अर्पणा पंकज पसरिजा को कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने उनके निवास स्थान पर पटका प...
13/10/2025

कांग्रेस को झटका..
भूना नगरपालिका चेयरपर्सन अर्पणा पंकज पसरिजा को कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने उनके निवास स्थान पर पटका पहनाकर बीजेपी में किया शामिल
#फतेहाबाद

फतेहाबाद के मिनी बाईपास पर बीघड़ रोड के नजदीक एक कार पलट गई। हादसे में वाहन को नुकसान पहुंचा है
12/10/2025

फतेहाबाद के मिनी बाईपास पर बीघड़ रोड के नजदीक एक कार पलट गई। हादसे में वाहन को नुकसान पहुंचा है

12/10/2025

इंद्रपुरा मौहल्ला में पूर्व जिम संचालक व दस्तार बांधने की दुकान करने वाले युवक पर शनिवार रात को 20-25 युवकों ने हमला कर दिया। हमलावर उसके घर में घुस गए और पथराव भी किया। इस मामले में पूर्व जिम संचालक गगनदीप सिंह उर्फ तारा बुरी तरह से घायल हुए हैं। घायल को पहले नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उसके बाद उनको शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। पूरा मामला पारिवारिक रंजिश का बताया गया है।

12/10/2025

टिकट न काटने पर पहले सस्पेंड हो चुका परिचालक अब दोबारा रोडवेज फ्लाइंग से भिडा, वीडियो वायरल..

#फतेहाबाद

07/10/2025

फतेहाबाद के गांव धांगड़ के पास फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर तड़के करीब 4 बजे टूट गई। करीब 50 एकड़ खेतों में भरा पानी
🚜

Address

Fatehabad
125050

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fatehabad news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fatehabad news:

Share