SHAN E KHAKI NEW'S

SHAN E KHAKI NEW'S खबरें पुलिस वालों की

पुंडरी मकान पर फायरिंग करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा एक आरोपी काबू कैथल, 06 नवंबर ( ) पुन्डरी कस्बे मे...
06/11/2025

पुंडरी मकान पर फायरिंग करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा एक आरोपी काबू



कैथल, 06 नवंबर ( ) पुन्डरी कस्बे में देर रात एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूंडरी निवासी प्रदीप कुमार की शिकायत अनुसार 1 नवम्बर की मध्यरात्रि लगभग 12 बजे दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसके घर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में घर की मौंटी और शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। सौभाग्य से परिवार को कोई चोट नहीं आई। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी उपासना के आदेशानुसार जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एस.आई. रमेश की अगुवाई में ए.एस.आई. तरसेम कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी आकाश बंसल निवासी फतेहपुर को काबू किया गया। प्रारंभिक पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी आकाश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात का षडयंत्र रचा था तथा अपनो 2 अन्य साथियों से यह वारदात करवाई थी। शिकायतकर्ता के लड़के का एक लड़की के साथ रिश्ता हुआ है। जो आकाश व उसके साथी यह रिश्ता तुड़वाना चाहते है। जिस कारण उन्होने यह घटना करवाई ताकि वो डरकर उस लड़की के साथ रिश्ता तोड़ दें। अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई है। आरोपी आकाश वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जिससे पूछताछ की जा रही है।

*शटर तोड़कर कपड़ों की दुकानों से चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले तीन आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार।*  *आरोपियों क...
06/11/2025

*शटर तोड़कर कपड़ों की दुकानों से चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले तीन आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार।*

*आरोपियों के कब्जे से शटर तोड़ने में प्रयुक्त लोहे की रॉड, वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व 27,800 रुपए की नगदी की बरामद।*

करनाल,दिनांक 6 नवंबर 2025। जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-3 की टीम ने सुबह के समय बाजार से लोहे की रॉड से कपड़े की दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई।

अपराध अन्वेषण शाखा -3 इंचार्ज निरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व व मुख्य सिपाही जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 2 नवंबर को अनाज मंडी से आरोपी.. *1.तबरेज पुत्र जहीर अहमद,2. शाहिद पुत्र शमीम निवास चांद मस्जिद थाना दादरी गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश व शाहिद अली पुत्र गुलजार निवासी जहानगढ़, भागपत,उत्तर प्रदेश को 27,800 रूपये नकद, वारदात में प्रयोग की गई एक गाड़ी व लोहे की रॉड की बरामद*

इस संबंध में जांच इकाई इंचार्ज ने सूचना देते हुए बताया कि आरोपी शाहिद अली द्वारा बाजार में दुकानों की रेकी कर, और अपने अन्य दो साथियों के साथ चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था। व तीनों आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर अपराधों के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में मामले दर्ज हैं।
चोरी की इस वारदात में जांच इकाई द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ के लिए दिनांक 3 नवंबर को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जिनकी आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुनः माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।

*नशे के कारोबार पर जिला जींद पुलिस की सख्त कार्रवाई — 505 ग्राम चरस सहित  आरोपी गिरफ्तार ।*पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदी...
06/11/2025

*नशे के कारोबार पर जिला जींद पुलिस की सख्त कार्रवाई — 505 ग्राम चरस सहित आरोपी गिरफ्तार ।*

पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एवीटी स्टॉफ जींद ने उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री कमलदीप राणा के कुशल नेतृत्व में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए आरोपी को 505 ग्राम चरस (सुल्फा) सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है ।

एवीटी स्टॉफ जींद के ईचांर्ज उप निरीक्षक कमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 05.11.2025 को उनकी एक टीम स.उप.नि. रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में खानसर चौक सफीदों के पास मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि संजय वासी गाँव आहूलाना जिला सोनीपत मोटरसाइकिल पर अवैध नशीला पदार्थ बेचने के लिए सफीदों-पानीपत रोड की तरफ आ रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नहर पुल के पास नाकाबंदी की । कुछ देर पश्चात एक लाल रंग की मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) पर संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, परंतु पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया । नियमानुसार आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से एक काले रंग का मोमी पोलोथिन मिला। जाँच करने पर उस में सुल्फा (चरस) पाया गया। जिसका वजन पौलीथीन सहित 505 ग्राम पाया गया । आरोपी संजय को नियमानुसार गिरफ्तार करके बरामद चरस व मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपी के खिलाफ थाना सदर सफीदों में धारा 20/61/85 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हालिस करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह, आईपीएस ने कहा :

“नशा समाज की जड़ें कमजोर करता है। जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। नशे के व्यापार में शामिल किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

जिला जींद पुलिस की अपील :
युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए समाज, अभिभावक और हर नागरिक का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी तुरन्त पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

*पराली जलाना अपराध – फतेहाबाद पुलिस की सख्त एडवाइजरी**“पराली न जलाएं, पर्यावरण और स्वास्थ्य बचाएं”**पराली या भूसे को आग ...
06/11/2025

*पराली जलाना अपराध – फतेहाबाद पुलिस की सख्त एडवाइजरी*

*“पराली न जलाएं, पर्यावरण और स्वास्थ्य बचाएं”*

*पराली या भूसे को आग लगाने पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई — जुर्माना और एफआईआर दर्ज*

फतेहाबाद, 06 नवंबर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि खेतों में पराली या भूसे को जलाने से उत्पन्न गंभीर वायु प्रदूषण और उससे मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए फतेहाबाद पुलिस ने एक *सख्त एडवाइजरी* जारी की है। यह एडवाइजरी पु *लिस अधीक्षक श्री जैन* के दिशा-निर्देशन में जारी की गई है, जिसका उद्देश्य किसानों एवं जिलेवासियों को जागरूक करना और पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाना है।
*पुलिस अधीक्षक श्री जैन* ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पराली या भूसे को जलाना कानूनन अपराध है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों के तहत ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माना, एफआईआर, और अन्य कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खेतों या खुले स्थानों पर पराली अथवा भूसे को आग लगाना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है और इसके प्रति पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।
पराली जलाने से खेत की उर्वरक शक्ति में कमी आती है, जबकि इसके धुएं से वातावरण में धुंध फैलती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। वायु प्रदूषण के कारण अस्थमा, एलर्जी, हृदय रोग, और फेफड़ों की बीमारियों में भी वृद्धि होती है। सरकार द्वारा पराली प्रबंधन के लिए आधुनिक मशीनें जैसे सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, मल्चर आदि उपलब्ध कराई गई हैं, जिनका किसान भाई लाभ उठा सकते हैं।
जिले में पुलिस की विशेष निगरानी टीमें निरंतर सक्रिय रहेंगी और पराली जलाने की किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ग्राम स्तर पर बीट अधिकारी किसानों से संवाद स्थापित करेंगे और उन्हें पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों के प्रति जागरूक करेंगे।
*पुलिस अधीक्षक श्री जैन* ने कहा, “पराली या भूसे को जलाना केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि हमारे समाज और आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा है। किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए विकल्पों का उपयोग करें और पर्यावरण की रक्षा में अपना सक्रिय योगदान दें।”
पुलिस की जिलेवासियों से अपील है कि यदि कहीं भी पराली या भूसे को जलाए जाने की घटना दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत निकटतम थाना, बीट अधिकारी, पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 88140-11741, या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें।

*फतेहाबाद पुलिस बनी भरोसे की पहचान – लाखों के मोबाइल लौटाकर जीता जनता का दिल**– तकनीक, टीमवर्क और ट्रस्ट की मिसाल बनी सा...
06/11/2025

*फतेहाबाद पुलिस बनी भरोसे की पहचान – लाखों के मोबाइल लौटाकर जीता जनता का दिल*

*– तकनीक, टीमवर्क और ट्रस्ट की मिसाल बनी साइबर थाना फतेहाबाद की पहल*

फतेहाबाद, 06 नवंबर। फतेहाबाद पुलिस अब सिर्फ अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं, बल्कि लोगों के खोए भरोसे और संपर्क को भी तकनीक के माध्यम से वापस दिला रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में कार्यरत साइबर थाना फतेहाबाद ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए लाखों रुपये के गुम हुए मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए — और एक बार फिर जनता का विश्वास जीत लिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस ने करीब ₹9 लाख कीमत के 10 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। अब तक साइबर थाना की टीम 257 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर लौटाने की उपलब्धि हासिल कर चुकी है।

*तकनीक के संग जुड़ी संवेदनशीलता – साइबर टीम की मेहनत की कहानी*
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में टीम ने IMEI ट्रेसिंग, डिजिटल सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर इन मोबाइलों को ट्रेस किया। प्रत्येक फोन की बरामदगी के पीछे महीनों की मेहनत, सटीक विश्लेषण और पुलिस की समर्पित कोशिशें रही हैं।
कार्यक्रम में जब एसपी जैन ने मोबाइल मालिकों को उनके फोन सौंपे, तो माहौल भावनाओं से भर गया। किसी की आंखों में खुशी थी, तो किसी के चेहरे पर संतोष की चमक। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन फतेहाबाद पुलिस ने उन्हें उनका फोन ही नहीं, बल्कि पुलिस पर दोबारा विश्वास करने का कारण भी दिया।

*फोन प्राप्त करने वाले नागरिकों में शामिल रहे:*
1. दीपू कुमार पुत्र फूल सिंह, निवासी उकलाना (हिसार)
2. अशोक कुमार पुत्र विशन दास, निवासी वार्ड नं. 17, शिव नगर फतेहाबाद
3. रिंकू पुत्री कुशल चंद, निवासी लाली, रतिया (फतेहाबाद)
4. सुरजीत सिंह पुत्र सही राम, निवासी हिजरांवां कलां (फतेहाबाद)
5. महेंद्र सिंह पुत्र चित्तर सिंह, निवासी फतेहाबाद
6. शुभम पुत्र दीदार सिंह, निवासी रतिया (फतेहाबाद)
7. राजेश कुमार पुत्र महिंदर कुमार, निवासी गुरुनानकपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद
8. नानक सिंह पुत्र नारायण सिंह, निवासी गांव कुनाल, फतेहाबाद
9. समीर पुत्र सचिन कुमार, निवासी शक्ति नगर, फतेहाबाद
10. देशराज पुत्र राम गोपाल, निवासी भूना, फतेहाबाद

*“जनता का भरोसा ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है” – एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस*
एसपी जैन ने कहा कि “मोबाइल लौटाना केवल तकनीक की सफलता नहीं, बल्कि पुलिस की संवेदनशीलता और जनसेवा भावना का परिचय है। फतेहाबाद पुलिस हर नागरिक को यह एहसास दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है कि पुलिस सिर्फ कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज का सच्चा साथी है।”
उन्होंने बताया कि साइबर थाना डिजिटल फ्रॉड, गुमशुदगी और साइबर अपराधों पर तेज़ी से कार्रवाई कर रहा है, ताकि नागरिकों को शीघ्र न्याय व राहत मिल सके।

*एक नई सोच – भरोसे पर टिकी पुलिसिंग*
फतेहाबाद पुलिस की यह पहल केवल मोबाइल लौटाने की नहीं, बल्कि “भरोसा लौटाने” की पहल है। तकनीक और मानवीय संवेदना के संगम से फतेहाबाद पुलिस आज एक नई, संवेदनशील और आधुनिक पुलिसिंग का उदाहरण बन चुकी है — जो दिलों तक पहुंचती है।

*सीआईए रतिया की बड़ी कार्रवाई : हिजरांवा कलां के पास 9.20 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी काबू**– पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आई...
06/11/2025

*सीआईए रतिया की बड़ी कार्रवाई : हिजरांवा कलां के पास 9.20 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी काबू*

*– पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन में नशा तस्करी पर सटीक प्रहार*

फतेहाबाद, 6 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा निर्देशन सीआईए रतिया टीम ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 9.20 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सीआईए रतिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक प्रेम कुमार अपनी टीम के साथ अपराध रोकथाम हेतु गांव हिजरांवा कलां बस अड्डा पर मौजूद थे। इसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संजीव कुमार उर्फ सिब्बू पुत्र बिन्द्र पाल निवासी सरदूलगढ़ बिना नंबर की मोटरसाइकिल HF Deluxe पर रतिया क्षेत्र में हेरोइन बेचने आ रहा है। सूचना पर तत्काल नाका बंदी हांसपुर मार्ग पर की गई। कुछ समय बाद एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा। तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे काबू किया।
आरोपी से पूछताछ में उसका नाम संजीव कुमार उर्फ सिब्बू निवासी सरदूलगढ़ (जिला मानसा, पंजाब) सामने आया। नियमानुसार आरोपी व मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कुर्ते की जेब से एक पारदर्शी मोमी पाउच में 9.20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन को सील कर कब्जे पुलिस में लिया गया और मौके पर ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
इस संबंध में थाना सदर फतेहाबाद में अभियोग संख्या 394 दिनांक 05.11.2025, धारा 21(B), 61, 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की नियमानुसार आगे की जांच जारी है।

*रतिया पुलिस ने 8.39 ग्राम हेरोइन के मामले में सप्लायर को दबोचा**– आदतन अपराधी निकला मुख्य सप्लायर, पहले से 5 मुकदमों मे...
06/11/2025

*रतिया पुलिस ने 8.39 ग्राम हेरोइन के मामले में सप्लायर को दबोचा*

*– आदतन अपराधी निकला मुख्य सप्लायर, पहले से 5 मुकदमों में रहा आरोपी*

रतिया, 06 नवम्बर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* द्वारा नशे की रोकथाम हेतु जारी सख्त दिशा-निर्देशों के तहत थाना सदर रतिया पुलिस ने नशे के एक पुराने मामले में मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना सदर रतिया प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12.10.2025 को पुलिस पार्टी को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई थी कि इकबाल सिंह उर्फ काला पुत्र जनता सिंह निवासी गांव सरदारेवाला गांव सरदारेवाला से गांव हाकमवाला रोड पर रजबाहा पुल के पास नशीला पदार्थ बेच रहा है। सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को 8.39 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया था। उसके खिलाफ थाना सदर रतिया में अभियोग संख्या 186 दिनांक 12.10.2025 अंतर्गत धारा 21-बी एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसी कड़ी में जांच के दौरान सामने आए मुख्य सप्लायर जगराम उर्फ गामा पुत्र जनता सिंह निवासी गांव सरदारेवाला को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में नशे की सप्लाई से संबंधित अहम सुराग मिले हैं। पूछताछ उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है तथा नशे के कारोबार में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट जैसी संगीन धाराओं के तहत 05 मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जिनका विवरण निम्नलिखित है–

1. एफआईआर संख्या 59/2016, धारा 452 आईपीसी, 12 पॉक्सो एक्ट, थाना – महिला थाना फतेहाबाद
2. एफआईआर संख्या 63/2025, धारा 21-ए एनडीपीएस एक्ट, थाना – सदर रतिया
3. एफआईआर संख्या 331/2020, धारा 354A(1)(i) आईपीसी, थाना – सदर रतिया
4. एफआईआर संख्या 564/2018, धारा 354(A,D)(1)(i) आईपीसी, थाना – सदर रतिया
5. एफआईआर संख्या 75/2020, धारा 188 आईपीसी, 61 एक्साइज एक्ट, थाना – सदर रतिया

*पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन* ने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों के नेटवर्क पर लगातार निगरानी रखे हुए है और किसी भी स्तर पर नशा तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

*सदर फतेहाबाद पुलिस की एनडीपीएस केस में एक और बड़ी कार्रवाई : सह आरोपी काबू**– आदतन श्रेणी के आरोपी से 1000 रुपये नगद बर...
06/11/2025

*सदर फतेहाबाद पुलिस की एनडीपीएस केस में एक और बड़ी कार्रवाई : सह आरोपी काबू*

*– आदतन श्रेणी के आरोपी से 1000 रुपये नगद बरामद, पहले मुख्य आरोपी से 10.44 ग्राम हेरोइन हुई थी जब्त*

फतेहाबाद, 06 नवम्बर। *पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक पुराने मामले में एक अन्य सह आरोपी को काबू कर जमानत पर रिहा किया है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल पुत्र जय किशन निवासी दरियापुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 1000 रुपये की नकदी बरामद की गई। यह नकदी उसी प्रकरण से संबंधित है, जिसमें पहले मुख्य आरोपी रवि कुमार पुत्र बुधराम निवासी अंकावाली को 10.44 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन सहित काबू किया गया था।
मुख्य आरोपी रवि कुमार को 23 जुलाई 2025 को NH-9 फतेहाबाद-सिरसा रोड पर गांव दरियापुर के समीप से काबू किया गया था। उसके कब्जे से 10.44 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। उक्त मामले में सह आरोपी राहुल की भूमिका सामने आने पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया।
आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी आदतन श्रेणी का अपराधी है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं के तहत कुल 07 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं, *जिनका विवरण इस प्रकार है –*

1. अभियोग संख्या 350/2023 धारा 21B, 27A एनडीपीएस एक्ट, थाना सदर फतेहाबाद
2. अभियोग संख्या 291/2023 धारा 323, 341, 379B, 506, 34 भा.दं.सं., थाना सदर फतेहाबाद
3. अभियोग संख्या 236/2023 धारा 307, 385, 285, 427, 506 भा.दं.सं., थाना भुना
4. अभियोग संख्या 205/2023 धारा 21B, 27A एनडीपीएस एक्ट, थाना भुना
5. अभियोग संख्या 208/2019 धारा 302, 397, 120B भा.दं.सं., 25 आर्म्स एक्ट, थाना सदर फतेहाबाद
6. अभियोग संख्या 267/2021 धारा 21B, 27A एनडीपीएस एक्ट, थाना सिटी फतेहाबाद
7. अभियोग संख्या 33/2021 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट, थाना डिंग, जिला सिरसा

मामले में अभियोग संख्या 276 दिनांक 23.07.2025 अंतर्गत धारा 21-B, 61, 85 एनडीपीएस अधिनियम के तहत थाना सदर फतेहाबाद में पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अब सह आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले की नियमानुसार आगे की जांच जारी है।
*पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन* ने कहा कि जिला पुलिस की एंटी-ड्रग्स टीमें निरंतर रूप से नशा तस्करों के नेटवर्क पर निगरानी रख रही हैं और किसी भी स्तर पर नशा तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

*फतेहाबाद पुलिस ने उद्घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार**– एएनसी स्टाफ फतेहाबाद की सक्रिय कार्रवाई से मिली सफलता*फतेहाबाद, 06...
06/11/2025

*फतेहाबाद पुलिस ने उद्घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार*

*– एएनसी स्टाफ फतेहाबाद की सक्रिय कार्रवाई से मिली सफलता*

फतेहाबाद, 06 नवंबर। *पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ और फरार आरोपियों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत एएनसी स्टाफ फतेहाबाद ने एक उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

एएनसी स्टाफ प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद की देखरेख में टीम ने कार्रवाई करते हुए महावीर पुत्र अमर सिंह निवासी बीगर रोड, हर्नाम वाली गली, फतेहाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध अभियोग संख्या 07 दिनांक 06.01.2023 धारा 174-ए भारतीय दंड संहिता के तहत थाना शहर फतेहाबाद में मामला दर्ज था।
आरोपी को एएनसी स्टाफ द्वारा विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
*पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस* ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस अपराधियों पर निरंतर पैनी नजर बनाए हुए है। उद्घोषित, फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगातार अभियान चला रही हैं, ताकि जिले में कानून एवं व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

*सदर फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई : आरोपी से 50 बोतल अवैध शराब बरामद**– नशा तस्करी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने आरोपी को काबू...
06/11/2025

*सदर फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई : आरोपी से 50 बोतल अवैध शराब बरामद*

*– नशा तस्करी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने आरोपी को काबू किया*

फतेहाबाद, 06 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम एचसी दिनेश कुमार के नेतृत्व में सरकारी गाड़ी पर सवार होकर गश्त व अपराध पड़ताल के दौरान गांव काता खेड़ी नहर के पास पहुंचे। वहां एक व्यक्ति प्लास्टिक की कैनी (काला रंग) लिए खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। शक के आधार पर उसे काबू किया गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम हरबंस उर्फ बसु पुत्र बागू सिंह निवासी काता खेड़ी, फतेहाबाद बताया।
पुलिस ने मौके पर आरोपी की कैनी की जांच की तो उसमें कुल 50 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। एक बोतल को नमूने के तौर पर अलग कर शेष शराब जब्त की गई। बरामद शराब को मौके पर ही सील कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
घटना संबंधी मामला अभियोग संख्या 393 दिनांक 05.11.2025 अंतर्गत धारा 61(1)(14) आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर फतेहाबाद में दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है और ऐसे अभियानों को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।

06/11/2025

*नशे के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस की निर्णायक जंग — “ऑपरेशन जीवन ज्योति” के दौरान मिल रही है लगातार कामयाबी*

*के9 टीम के बहादुर साथी जैक और रैम्बो ने अपनी अद्भुत सूंघने की क्षमता से पाताल से निकाला डोडा पोस्त, अपराधियों में मचा हड़कंप*

*एसपी सिद्धांत जैन की सख्त चेतावनी — “नशे के कारोबारियों के लिए अब बस एक ही जगह, और वह है जेल”*

रतिया, 06 नवम्बर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संचालित *“ऑपरेशन जीवन ज्योति”* के तहत फतेहाबाद पुलिस ने एक और बड़ी सफलता अर्जित की है। डीएसपी नर सिंह के नेतृत्व में आज सुबह-सुबह रतिया क्षेत्र में चलाए गए सघन चैकिंग अभियान ने नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया। इस अभियान में पुलिस की के9 डॉग स्क्वाड टीम, स्वेत टीम एवं थाना सदर रतिया पुलिस ने संयुक्त रूप से उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, जिसकी पूरे जिले में सराहना की जा रही है।
इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी सफलता रही के9 टीम के दो जांबाज योद्धा *जैक और रैम्बो* , जिन्होंने अपनी अद्भुत सूंघने की क्षमता और उत्कृष्ट प्रशिक्षण कौशल से ऐसा कमाल किया कि हर कोई दंग रह गया। पुलिस टीम जब गांव बबनपुर में जीवन सिंह पुत्र भूरा सिंह के घर पहुंची, तो पहली नजर में कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखा। किंतु जैक और रैम्बो ने अपने अनुभव और संवेदनशील नाक से तुरंत खतरे की बू सूंघ ली। उन्होंने अचानक घर के पिछले हिस्से में जाकर जमीन को खरोंचना शुरू किया और खुदाई का संकेत दिया।
जैसे ही पुलिस टीम ने उस स्थान पर खुदाई की, तो जमीन की गहराई से 2 किलो 5 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। यह मादक पदार्थ इतनी चालाकी से पाताल समान गहराई में छिपाया गया था कि सामान्य जांच में पकड़ पाना लगभग असंभव था। मगर जैक और रैम्बो की तीव्र सूंघने की क्षमता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध चाहे कितना भी गहरा क्यों न दफन हो, पुलिस के इन चार-पैर वाले जांबाज सिपाहियों की पकड़ से बचना नामुमकिन है।
पुलिस ने मौके से आरोपी जीवन सिंह को काबू कर लिया और उसके खिलाफ थाना सदर रतिया में मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी यह डोडा पोस्त स्थानीय बाजारों में बेचने की तैयारी कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तुरंत विशेष टीम गठित की गई और कार्रवाई अमल में लाई गई। अभियान के दौरान जैक और रैम्बो की सटीक सूंघने की क्षमता और प्रोफेशनल दक्षता देखकर पूरा पुलिस बल गर्व से भर उठा।
*एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस* ने इस असाधारण सफलता पर के9 टीम सहित पूरी पुलिस टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन जीवन ज्योति” सिर्फ एक पुलिस कार्रवाई नहीं, बल्कि समाज को नशे के दुष्चक्र से मुक्त कराने का जनआंदोलन है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “नशे के कारोबारियों के लिए अब बस एक ही जगह है और वो है जेल की सलाखें।”
के9 टीम के शूरवीर जैक और रैम्बो ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वे केवल प्रशिक्षित पुलिस डॉग नहीं, बल्कि समाज के सच्चे प्रहरी हैं जिनकी सूंघने की क्षमता अपराधियों के लिए विनाश की चेतावनी बन चुकी है। *“ऑपरेशन जीवन ज्योति”* नशे के अंधकार से उजाले की ओर एक ऐतिहासिक कदम।

*सदर फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशे के इंजेक्शन से हत्या प्रकरण में दो और आरोपी काबू**– हिजरावां कलां के जशनप्रीत...
06/11/2025

*सदर फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशे के इंजेक्शन से हत्या प्रकरण में दो और आरोपी काबू*
*– हिजरावां कलां के जशनप्रीत सिंह की मौत मामले में अब तक कुल 4 आरोपी गिरफ्तार*
फतेहाबाद, 6 नवम्बर। *पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने नशे के इंजेक्शन से हुई हत्या के मामले में दो अन्य सह-आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय पुत्र पहलवान निवासी हिजरावां कलां और अवतार उर्फ सोनू पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी मूसेअली के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश करने की कार्रवाई अमल में लाई है।
इससे पहले भी इसी मामले में दो मुख्य आरोपी — मंगल उर्फ मंगी पुत्र पहलवान सिंह निवासी हिजरावां कलां और लखबीर सिंह उर्फ काला पुत्र बलकार सिंह निवासी मूसेअली — को पुलिस पहले ही काबू कर चुकी है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 17.10.2025 को गांव हिजरावां कलां निवासी निर्मल सिंह पुत्र काबल सिंह ने थाना सदर फतेहाबाद में बयान दर्ज करवाया था कि उसका पुत्र जशनप्रीत सिंह (आयु 26 वर्ष) नशे का आदी हो गया था और उसे गांव के कुछ व्यक्ति नशे की आपूर्ति करते थे। उसने बताया कि आरोपी मंगल उर्फ मंगी व लखबीर सिंह उर्फ काला उसके बेटे को लगातार नशा देते थे। शिकायत करने पर आरोपियों ने धमकी दी थी कि एक दिन उसके बेटे को नशे की अधिक मात्रा देकर मार देंगे। 17 अक्टूबर को उसके बेटे की मृत्यु नशे के इंजेक्शन की अधिक मात्रा से हो गई थी।
पुलिस जांच के दौरान इस मामले में गहन पूछताछ व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो अन्य आरोपियों विजय और अवतार उर्फ सोनू की संलिप्तता सामने आई, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में अभियोग संख्या 382 दिनांक 17.10.2025 धारा 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत थाना सदर फतेहाबाद में मामला दर्ज है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है ताकि इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

Address

Fatehabad
125048

Telephone

+919728403223

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SHAN E KHAKI NEW'S posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SHAN E KHAKI NEW'S:

Share