SHAN E KHAKI NEW'S

SHAN E KHAKI NEW'S खबरें पुलिस वालों की

11/09/2025

I got over 1,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

फतेहाबाद उपायुक्त मनदीप कौर का हुआ तबादला,फतेहाबाद के नए उपायुक्त  विवेक भारती होंगे।
06/09/2025

फतेहाबाद उपायुक्त मनदीप कौर का हुआ तबादला,फतेहाबाद के नए उपायुक्त विवेक भारती होंगे।

*भुना पुलिस ने मंदिर का दानपात्र चोरी करने वाला आरोपी काबू किया*भुना, 04 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस...
04/09/2025

*भुना पुलिस ने मंदिर का दानपात्र चोरी करने वाला आरोपी काबू किया*

भुना, 04 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना भुना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए मंदिर का दानपात्र चोरी करने वाले आरोपी को काबू करने में सफलता पाई है।
थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सनियाना निवासी रमेश कुमार ने थाना में दी शिकायत में कहा कि वह रविदास मंदिर में सेवा करता है। दिनांक 03 सितंबर को जब वह मंदिर पहुंचा तो मंदिर का दानपात्र गायब मिला, जिसमें करीब 30,000 रुपये थे। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर सामने आया कि श्याम उर्फ श्यामी पुत्र सुभाष निवासी सनियाना मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना भुना पुलिस ने आरोपी श्याम उर्फ श्यामी को काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना भुना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा नियमानुसार आगे की जांच अमल में लाई जा रही है।
थाना प्रभारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर चोरी जैसे अपराध समाज की आस्था पर चोट करते हैं। पुलिस ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और आगे भी ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

04/09/2025

*पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस पहुंचे भूना लिया जलभराव का जायजा, नागरिकों से किया संवाद*

*कहा: “सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए फतेहाबाद पुलिस हर नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है”*

फतेहाबाद, 04 सितंबर। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते भूना क्षेत्र में उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुख्य बाजार और प्रभावित सड़कों का निरीक्षण किया तथा प्रशासनिक अधिकारियों को मौके की स्थिति से अवगत कराते हुए जलभराव की समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओम प्रकाश, प्रवाचक उपनिरीक्षक राहुल कुमार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जल निकासी की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को न्यूनतम असुविधा हो। उन्होंने कहा कि यह समय है जब प्रशासन और पुलिस को मिलकर जनसेवा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
श्री जैन ने यातायात व्यवस्था पर निगरानी बनाए रखने, संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा पुलिस बल को पूरी तत्परता से तैनात रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “फतेहाबाद पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि हर आपदा और संकट की घड़ी में नागरिकों के साथ खड़ी रहने के लिए सदैव तत्पर और प्रतिबद्ध है।”
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि प्रशासन एवं पुलिस मिलकर शीघ्र स्थिति को सामान्य बनाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें तथा किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम से तुरंत संपर्क करें। “आपदा में सेवा, संकट में संबल फतेहाबाद पुलिस हर नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।”

*सदर टोहाना पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी को काबू किया*टोहाना, 04 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस क...
04/09/2025

*सदर टोहाना पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी को काबू किया*

टोहाना, 04 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सदर टोहाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
थाना सदर टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक शादी राम ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गांव गुलरवाला निवासी संदीप पुत्र मनोहर लाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह 01 सितंबर की रात को अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया हुआ था। उसी दौरान उसका साला संदीप पुत्र दलीप चंद, प्रदीप पुत्र बलबीर, मोहित व रोहित पुत्रान राजा राम तथा विजय चौहान निवासी अकांवाली हाथों में लोहे की रॉड व डंडे लेकर वहां आ गए। आते ही प्रदीप ने उसके सिर पर रॉड से प्रहार किया, जिसके बाद विजय ने डंडे से उसके कंधे पर वार किया। अन्य आरोपियों ने भी उसे पीटा। शोर मचाने पर मौके पर मौजूद परिजनों ने बीच-बचाव करके उसकी जान बचाई। जाते-जाते आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
घायल संदीप को प्राथमिक उपचार के लिए GH टोहाना और बाद में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। छुट्टी मिलने के बाद संदीप ने अपना बयान पुलिस को दर्ज कराया। बयानों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना सदर टोहाना पुलिस ने मुकदमा संख्या 185, दिनांक 03 सितंबर 2025, धारा 190, 191(2), 191(3), 351(2), 115(2) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप पुत्र दलीप चंद निवासी गुलरवाला को काबू कर लिया। पूछताछ उपरांत आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले की नियमानुसार आगे की जांच जारी है।

*जाखल पुलिस ने सोने की चेन चोरी के मामले में एक और आरोपी को काबू किया*जाखल, 04 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, ...
04/09/2025

*जाखल पुलिस ने सोने की चेन चोरी के मामले में एक और आरोपी को काबू किया*

जाखल, 04 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जाखल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सोने की चेन चोरी के मामले में एक और आरोपी तुषार पुत्र रामचंद्र निकम निवासी देवीखिड़ी, जिला सांगली (महाराष्ट्र), हाल किरायेदार जैकबपुरा गुरु गली, मेन सदर बाजार, गुरुग्राम को काबू किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पहले भी इसी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 जुलाई 2023 को दुकानदार दूनीचंद पुत्र सोनीराम निवासी मॉडल टाउन जाखल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपनी दुकान गर्ग इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स (ताऊ देवीलाल पार्क के सामने, जाखल) पर बैठा हुआ था। उसी दौरान करीब 35–40 वर्ष का एक व्यक्ति, जिसने पीले रंग की टी-शर्ट और काले रंग का लोअर पहन रखा था, उसकी दुकान पर आया और बिजली का सामान दिखाने को कहा। बातचीत के दौरान वह व्यक्ति दुकानदार से बोला कि वह उसके लड़के का दोस्त है और दुकानदार के गले में पड़ी सोने की चेन जैसी चेन बनवानी है। दुकानदार ने अपनी चेन उतारकर उसे दिखा दी। आरोपी ने चेन देखने के बाद उसे काउंटर पर रख दिया और पंखे दिखाने की बात कही। जब दुकानदार पंखे दिखाने के लिए पीछे गया तो आरोपी काउंटर से करीब 15 ग्राम वजनी सोने की चेन चोरी कर मौके से फरार हो गया।
यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। शिकायत पर थाना जाखल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा संख्या 111, दिनांक 24 जुलाई 2023, धारा 454, 380 IPC के तहत मामला दर्ज किया। मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी तुषार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। नियमानुसार आगे की जांच जारी है।

*"अब अगली बारी किसकी?" – फतेहाबाद पुलिस का 'ऑपरेशन सफाया', तस्करों की अवैध संपत्ति पर कसा शिकंजा**-करोडो की अवैध संपत्ति...
04/09/2025

*"अब अगली बारी किसकी?" – फतेहाबाद पुलिस का 'ऑपरेशन सफाया', तस्करों की अवैध संपत्ति पर कसा शिकंजा*

*-करोडो की अवैध संपत्ति जब्त, NDPS एक्ट की धारा 68(F) के तहत कार्रवाई, 9 बड़े तस्कर अब तक निशाने पर*

फतेहाबाद, 04 सितंबर। फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान कर दिया है। अब सिर्फ गिरफ्तारियां नहीं होंगी, बल्कि हर उस तस्कर की अवैध कमाई को भी कुर्क किया जाएगा जो समाज को जहर बेच रहा है।
*"अब जेल भी जाओगें और संपति भी जब्त होगी !" – एसपी सिद्धांत जैन, IPS*
एसपी श्री सिद्धांत जैन के नेतृत्व में पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 68(F) के तहत दो और कुख्यात तस्करों की संपत्ति जब्त कर दी है। ये संपत्ति सीधे तौर पर नशा तस्करी से कमाए गए पैसे से खरीदी गई थी।
*आज की कार्रवाई – दो तस्कर, 46 लाख की अवैध संपत्ति जब्त:*
*1. रिसाला पुत्र बसंत सिंह*
• निवासी: कोलगढ़, जिला फतेहाबाद
• केस: थाना सदर फतेहाबाद
• जब्त संपत्ति:
o रिहायशी मकान व एक कार
• कुल जब्ती: ₹34 लाख
*2. जनक सिंह उर्फ जनकी पुत्र मटकन सिंह*
• निवासी: ढाणी नूरपुर दिवाना, जिला फतेहाबाद
• केस: थाना सदर टोहाना
• जब्त संपत्ति:
o दो कारें, एक स्कूटी
• कुल जब्ती: ₹12 लाख
*फतेहाबाद पुलिस की खुली चेतावनी – “नशा बेचा तो सब कुछ जाएगा”*
"जिसने भी नशा बेचा, अब उसकी गिरफ्तारी तो तय है ही, उसके घर-द्वार, गाड़ियाँ और हर वह संपत्ति भी जब्त की जाएगी जो नशे की कमाई से बनाई गई है।"
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने स्पष्ट किया कि NDPS एक्ट की धारा 68(F) के अंतर्गत यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। तस्करों की पूरी आर्थिक कमर तोड़ी जाएगी। जिले में नशा तस्करों की पहचान और निगरानी सूची तैयार है और अगली कार्रवाई और भी सख्त होगी।
*अब तक NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई झेल चुके हैं ये 9 तस्कर:*
1. विनोद कुमार पुत्र मन्दरुप उर्फ मनरुप – खाबड़ा कला
2. महंगा सिंह पुत्र राज सिंह – बदलपुर, पटियाला (पंजाब)
3. महेन्द्र उर्फ मिन्टू – लोहाखेड़ा
4. बब्लू पुत्र गुरमुख – गुरुनानकपुरा, फतेहाबाद
5. नछत्तरो पत्नी रोशन लाल – नन्हेड़ी
6. हरपाल कौर पत्नी जोगिन्द्र सिंह – बाबा बूटा शाह बस्ती, टोहाना
7. देवेंद्र उर्फ काला – मुसाहली
8. रिसाला – कोलगढ़
9. जनक सिंह उर्फ जनकी – ढाणी नूरपुर दिवाना
*पुलिस की कार्रवाई कैसे होती है?*
*अपराध शाखा, साइबर सेल और जिला खुफिया इकाई की संयुक्त टीम:*
• तस्करों की संपत्तियों की फोरेंसिक जांच और वैधानिक मूल्यांकन करती है।
• सभी दस्तावेज़ और साक्ष्य तैयार कर सक्षम प्राधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाती है।
• प्राधिकरण से अनुमति के बाद कानूनी रूप से संपत्ति जब्त की जाती है।
*जनता से अपील – "चुप मत रहो, अपराधियों को बेनकाब करो"*
"अगर आपको नशा तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपका नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और त्वरित कार्रवाई होगी।"
*अंतिम संदेश:*
पुलिस अधीक्षक ने नशा तस्करो को चेतावनी देते हुए कहा कि "नशा बेचने वालों, सावधान हो जाओ अगली बारी तुम्हारी हो सकती है। फतेहाबाद पुलिस अब सिर्फ हाथ नहीं डालेगी, बल्कि जड़ से उखाड़ देगी।" “हर तस्कर के लिए हमारा संदेश साफ है या तो नशा छोड़ो, या सब कुछ खोने के लिए तैयार रहो।”

04/09/2025

एकता में बहुत बड़ी ताकत है ऐसी मिसाल पेश की है गांव रामसरा में घग्घर ड्रेन टूटने पर एकजुट होकर दिखाया साहस, जब जनता में एकजुटता दिखाई देती है तो हर मुसीबत का सामना कर उसको हरा सकते हैं। इसके साहस और धैर्य हिम्मत को सलाम करते हैं।✌️

04/09/2025

*आपदा में सेवा, संकट में संबल — फतेहाबाद पुलिस की मानवीय मिसाल*

*-ड्रेन टूटने पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर उतरी — खुद एएसपी दिव्याशीं सिंगला ने संभाला मोर्चा, जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाया*

*-पुलिस अलर्ट मोड में – ‘हर नागरिक के साथ, हर हाल में’*

भट्टू कलां, 04 सितंबर। पुलिस केवल अपराधियों पर शिकंजा कसने वाली संस्था नहीं, बल्कि हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी एक संवेदनशील और जिम्मेदार व्यवस्था भी है। यह बात फतेहाबाद पुलिस ने आज एक बार फिर साबित कर दी, जब भट्टू क्षेत्र के गांव रामसरा में भारी वर्षा के कारण ड्रेन (सेमनाला) का बांध टूट गया, जिससे ग्रामीणों को जलभराव और नुकसान की आशंका उत्पन्न हो गई।
*घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने तत्परता दिखाते हुए परवेक्षण अधिकारी एएसपी दिव्याशीं सिंगला को राहत एवं सहयोग के लिए तत्काल मौके पर रवाना किया।*
एएसपी दिव्याशीं सिंगला ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए न केवल स्थिति का निरीक्षण किया, बल्कि स्वयं गांववासियों और पुलिस टीम के साथ मिलकर ड्रेन की मरम्मत में भाग लिया। वे पानी में उतर गईं और स्थानीय लोगों के साथ रेत की बोरियों से बांध निर्माण कार्य में जुट गईं।

*पुलिस ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी*

इस घटनाक्रम ने उस सोच को नया आयाम दिया कि पुलिस केवल अपराध नियंत्रण की नहीं, बल्कि समाज सेवा और मानवीय संवेदनशीलता की भी प्रतीक है। वर्दी में अफसर को स्वयं ग्रामीणों के साथ मिट्टी उठाते, बोरी भरते और ड्रेन बांधते देख वहां मौजूद हर व्यक्ति ने खुले दिल से पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।

*‘पुलिस केवल वर्दी नहीं, एक भरोसा है" – एएसपी दिव्याशीं सिंगला*
मौके पर मौजूद एएसपी दिव्याशीं सिंगला ने कहा, “जब जनता संकट में होती है, तो हमारा पहला कर्तव्य है उनके साथ खड़े रहना। आज हमने वर्दी से ऊपर उठकर एक साथी और सेवक की भूमिका निभाई है, और यही फतेहाबाद पुलिस की पहचान है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन न केवल अपराधियों पर नकेल कसने में तत्पर है, बल्कि हर नागरिक के दुख-सुख में भागीदार बनने का भी संकल्पित प्रयास कर रहा है।

*जनता ने प्रकट किया आभार*
स्थानीय ग्रामीणों ने फतेहाबाद पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आज पुलिस ने हमारी जान-माल की रक्षा ही नहीं की, बल्कि अपने हाथों से बांध बनाकर हमें भरोसा भी दिया कि हम अकेले नहीं हैं फतेहाबाद पुलिस हमारे साथ है।”

04/09/2025

फतेहाबाद यातायात पुलिस की रॉन्ग पार्किंग वालों पर लगातार कार्रवाई।

मोदी सरकार का देश वासियों को दिवाली तोहफा। रोजमर्रा के समान होगा सस्ता।
04/09/2025

मोदी सरकार का देश वासियों को दिवाली तोहफा। रोजमर्रा के समान होगा सस्ता।

04/09/2025

#फतेहाबाद के भूना में लगातार हो बारिश से बिगड़े हालात, बीडीपीओ दफ़्तर में स्थित आधार सेवा केंद्र में घुसा पानी बारिश के कारण बने नाजुक हालात।

E

Address

Fatehabad
125048

Telephone

+919728403223

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SHAN E KHAKI NEW'S posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SHAN E KHAKI NEW'S:

Share