06/11/2025
*फतेहाबाद पुलिस बनी भरोसे की पहचान – लाखों के मोबाइल लौटाकर जीता जनता का दिल*
*– तकनीक, टीमवर्क और ट्रस्ट की मिसाल बनी साइबर थाना फतेहाबाद की पहल*
फतेहाबाद, 06 नवंबर। फतेहाबाद पुलिस अब सिर्फ अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं, बल्कि लोगों के खोए भरोसे और संपर्क को भी तकनीक के माध्यम से वापस दिला रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में कार्यरत साइबर थाना फतेहाबाद ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए लाखों रुपये के गुम हुए मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए — और एक बार फिर जनता का विश्वास जीत लिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस ने करीब ₹9 लाख कीमत के 10 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। अब तक साइबर थाना की टीम 257 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर लौटाने की उपलब्धि हासिल कर चुकी है।
*तकनीक के संग जुड़ी संवेदनशीलता – साइबर टीम की मेहनत की कहानी*
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में टीम ने IMEI ट्रेसिंग, डिजिटल सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर इन मोबाइलों को ट्रेस किया। प्रत्येक फोन की बरामदगी के पीछे महीनों की मेहनत, सटीक विश्लेषण और पुलिस की समर्पित कोशिशें रही हैं।
कार्यक्रम में जब एसपी जैन ने मोबाइल मालिकों को उनके फोन सौंपे, तो माहौल भावनाओं से भर गया। किसी की आंखों में खुशी थी, तो किसी के चेहरे पर संतोष की चमक। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन फतेहाबाद पुलिस ने उन्हें उनका फोन ही नहीं, बल्कि पुलिस पर दोबारा विश्वास करने का कारण भी दिया।
*फोन प्राप्त करने वाले नागरिकों में शामिल रहे:*
1. दीपू कुमार पुत्र फूल सिंह, निवासी उकलाना (हिसार)
2. अशोक कुमार पुत्र विशन दास, निवासी वार्ड नं. 17, शिव नगर फतेहाबाद
3. रिंकू पुत्री कुशल चंद, निवासी लाली, रतिया (फतेहाबाद)
4. सुरजीत सिंह पुत्र सही राम, निवासी हिजरांवां कलां (फतेहाबाद)
5. महेंद्र सिंह पुत्र चित्तर सिंह, निवासी फतेहाबाद
6. शुभम पुत्र दीदार सिंह, निवासी रतिया (फतेहाबाद)
7. राजेश कुमार पुत्र महिंदर कुमार, निवासी गुरुनानकपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद
8. नानक सिंह पुत्र नारायण सिंह, निवासी गांव कुनाल, फतेहाबाद
9. समीर पुत्र सचिन कुमार, निवासी शक्ति नगर, फतेहाबाद
10. देशराज पुत्र राम गोपाल, निवासी भूना, फतेहाबाद
*“जनता का भरोसा ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है” – एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस*
एसपी जैन ने कहा कि “मोबाइल लौटाना केवल तकनीक की सफलता नहीं, बल्कि पुलिस की संवेदनशीलता और जनसेवा भावना का परिचय है। फतेहाबाद पुलिस हर नागरिक को यह एहसास दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है कि पुलिस सिर्फ कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज का सच्चा साथी है।”
उन्होंने बताया कि साइबर थाना डिजिटल फ्रॉड, गुमशुदगी और साइबर अपराधों पर तेज़ी से कार्रवाई कर रहा है, ताकि नागरिकों को शीघ्र न्याय व राहत मिल सके।
*एक नई सोच – भरोसे पर टिकी पुलिसिंग*
फतेहाबाद पुलिस की यह पहल केवल मोबाइल लौटाने की नहीं, बल्कि “भरोसा लौटाने” की पहल है। तकनीक और मानवीय संवेदना के संगम से फतेहाबाद पुलिस आज एक नई, संवेदनशील और आधुनिक पुलिसिंग का उदाहरण बन चुकी है — जो दिलों तक पहुंचती है।