RLN Haryana News

RLN Haryana News हर खबर का असर Send Your Near Video News On email

10/10/2025

DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया पर जो धारा लगी है वो 10 साल की सजा वाली धारा है.वो ग़ैर जमानती धारा है! अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है!

Y Puran Kumar की पत्नी द्वारा FIR में संशोधन की माँग की गई है! गुरुवार तक पूरन कुमार के परिवार की ओर से 15 अफसरों पर आरोप लगाए गए थे! सूबे के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी मामले में DGP सहित 13 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है!

IPS पूरन की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार ने इस FIR पर एतराज जताए हैं.उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस को एप्लिकेशन देकर कहा कि FIR में आरोपी अफसरों के नाम अलग से कॉलम में नहीं लिखे गए हैं. FIR को फिक्स फॉर्मेट में लिखा जाए!!

IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी ने CM को सौंपा पत्र, कहा, केस दर्ज होने के बाद ही अंतिम संस्कार- सूत्र
09/10/2025

IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी ने CM को सौंपा पत्र, कहा, केस दर्ज होने के बाद ही अंतिम संस्कार- सूत्र

07/10/2025

रतिया का भगत सिंह चौंक में बारिश के पानी से बुरा हाल, प्रशासन कई वर्षों से सोया हुआ,नहीं हो रहा हल,न पक्ष से हुआ न विपक्ष
Sunita Duggal M.P. SirsaRln Haryana JournalistManohar Lal

रतिया में अनाज मंडी के मजदूरों की हड़ताल शुरू हो गई है जिसका मुख्य कारण यह है कि आढ़तियों द्वारा जो माल पहले मंडी में,फि...
03/10/2025

रतिया में अनाज मंडी के मजदूरों की हड़ताल शुरू हो गई है जिसका मुख्य कारण यह है कि आढ़तियों द्वारा जो माल पहले मंडी में,फिर शेलर में जाता है पिछले साल और अबकी बार भी सीधा माल धान का शेल्रो में भेजने की समस्या मजदूरों को परेशान कर रही है उनकी रोजी रोटी खत्म खो रही है वह जो उतराई चढ़ाई आदि तरह की मजदूरी मिलती है वो खत्म होती है मजदूरों का कहना है कि सभी अधिकारी और आढ़ती मिलकर मजदूरों की रोजी रोटी खत्म करना चाहते है

03/10/2025

BJP के रतिया मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन को हटाने के लिए सौंपा गया ज्ञापन पत्र रंग लाएगा या नहीं

01/10/2025

*ब्रेकिंग न्यूज -: गोपाल कांडा के 15 ठिकानों पर ईडी की रेड , भारी मात्रा में नगदी व विदेशी डॉलर मिले*

पराली जलाना अपराध – फतेहाबाद पुलिस की सख्त एडवाइजरी“पराली न जलाएं, पर्यावरण और स्वास्थ्य बचाएं”पराली या भूसे को आग लगाने...
30/09/2025

पराली जलाना अपराध – फतेहाबाद पुलिस की सख्त एडवाइजरी

“पराली न जलाएं, पर्यावरण और स्वास्थ्य बचाएं”

पराली या भूसे को आग लगाने पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई — जुर्माना और एफआईआर दर्ज

फतेहाबाद, 30 सितम्बर । *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि खेतों में पराली या भूसे को जलाने से उत्पन्न गंभीर वायु प्रदूषण और उससे मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए फतेहाबाद पुलिस ने एक *सख्त एडवाइजरी* जारी की है। यह एडवाइजरी पु *लिस अधीक्षक श्री जैन* के दिशा-निर्देशन में जारी की गई है, जिसका उद्देश्य किसानों एवं जिलेवासियों को जागरूक करना और पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाना है।
*पुलिस अधीक्षक श्री जैन* ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पराली या भूसे को जलाना कानूनन अपराध है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों के तहत ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माना, एफआईआर, और अन्य कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खेतों या खुले स्थानों पर पराली अथवा भूसे को आग लगाना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है और इसके प्रति पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।
पराली जलाने से खेत की उर्वरक शक्ति में कमी आती है, जबकि इसके धुएं से वातावरण में धुंध फैलती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। वायु प्रदूषण के कारण अस्थमा, एलर्जी, हृदय रोग, और फेफड़ों की बीमारियों में भी वृद्धि होती है। सरकार द्वारा पराली प्रबंधन के लिए आधुनिक मशीनें जैसे सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, मल्चर आदि उपलब्ध कराई गई हैं, जिनका किसान भाई लाभ उठा सकते हैं।
जिले में पुलिस की विशेष निगरानी टीमें निरंतर सक्रिय रहेंगी और पराली जलाने की किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ग्राम स्तर पर बीट अधिकारी किसानों से संवाद स्थापित करेंगे और उन्हें पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों के प्रति जागरूक करेंगे।
*पुलिस अधीक्षक श्री जैन* ने कहा, “पराली या भूसे को जलाना केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि हमारे समाज और आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा है। किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए विकल्पों का उपयोग करें और पर्यावरण की रक्षा में अपना सक्रिय योगदान दें।”
पुलिस की जिलेवासियों से अपील है कि यदि कहीं भी पराली या भूसे को जलाए जाने की घटना दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत निकटतम थाना, बीट अधिकारी, पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 88140-11741, या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112





युवाशक्ति रतिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के सहयोग से रतिया शहर के सिटी थाना, पुराना बाजार में 1अक्तूबर 20...
30/09/2025

युवाशक्ति रतिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के सहयोग से रतिया शहर के सिटी थाना, पुराना बाजार में 1अक्तूबर 2025, दिन बुधवार को रक्तदान कैम्प लगाया जा रहा है।
कृपया आप सभी भी इस महादान #रक्तदान में अपना सहयोग व रक्तदान देने के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।

27/09/2025

गलत व्यक्ति कितना भी मीठा बोले एक दिन आपके लिए बीमारी बन जाएगा और एक अच्छा व्यक्ति कितना भी कडवा लगे एक दिन औषधि बनकर काम आएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बार काउंसिल्स को 31 जनवरी तक चुनाव कराने का आदेश दिया सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देशभर की स्टेट बार ...
26/09/2025

सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बार काउंसिल्स को 31 जनवरी तक चुनाव कराने का आदेश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देशभर की स्टेट बार काउंसिल्स के चुनाव 31 जनवरी 2026 तक कराए जाएं। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एलएलबी सर्टिफिकेट की जांच (verification) के कारण चुनाव अनिश्चितकाल तक टाले नहीं जा सकते। कोर्ट को बताया गया कि इस जांच में फर्जी वोटरों और डिग्रीधारियों का पता चला है, यहां तक कि अपराधी भी वकीलों के वेश में हिंसा करते हैं। यह मामला बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के नियम 32 को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान आया, जो स्टेट बार काउंसिल सदस्यों के कार्यकाल को बढ़ाने का अधिकार देता है। याचिकाकर्ता की ओर से सिनियर एडवोकेट माधवी दिवान ने बताया कि 23 में से केवल 14 स्टेट बार काउंसिल्स ने जवाब दाखिल किया है और ज्यादातर में 2 साल से चुनाव नहीं हुए।बीसीआई की ओर से सिनियर एडवोकेट एस. गुरु कृष्णकुमार ने कहा कि 50% सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि चुनाव आयोग देशभर में चुनाव करा देता है, तो बार काउंसिल्स क्यों नहीं? अगर 31 जनवरी तक चुनाव नहीं कराए तो कोर्ट खुद एक आयोग बनाकर चुनाव कराएगा। बीसीआई ने मार्च 2026 तक समय मांगा, लेकिन कोर्ट ने कहा कि यदि 75% राज्यों में चुनाव हो जाते हैं तो कुछ रियायत दी जा सकती है। कोर्ट ने सुझाव दिया कि चुनाव की शुरुआत दक्षिण भारत से की जा सकती है और यदि बार काउंसिल्स ईमानदारी से प्रयास करेंगी तो अदालत मदद करेगी। साथ ही, कोर्ट ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो पूर्व जजों और वरिष्ठ वकीलों की समिति बनाकर चुनावों की निगरानी कराई जाएगी

हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार गत सायं भूना खंड के गांव घोटडू के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में जिला प्रशासन की ओर से ...
26/09/2025

हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार गत सायं भूना खंड के गांव घोटडू के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में जिला प्रशासन की ओर से रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने नागरिकों की शिकायतों को सुना और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में कुल 19 शिकायतें सुनी गई।
इससे पहले गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच गुलाब शर्मा ने उपायुक्त डॉ. विवेक भारती, पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया। गांव में पहुंचने पर सबसे पहले उपायुक्त ने गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र, ई-लाइब्रेरी, अमृत सरोवर सहित अन्य स्थानों का दौरा किया और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उपायुक्त ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण करते हुए नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की दर्शाती लगाई गई प्रदर्शनी भी अवलोकन कर जानकारी हासिल की।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के समक्ष विभिन्न विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें बिजली निगम, जन स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, क्रीड विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग, पशुपालन, राजस्व विभाग आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की ओर से उपायुक्त के समक्ष एक मांग पत्र भी सौपा गया, जिस पर उपायुक्त ने मौके पर ही रखी गई मांगों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में अंत में ग्राम पंचायत की ओर से उपायुक्त डॉ. विवेक भारती सहित अन्य अधिकारियों को शॉल व पर्यावरण संरक्षण रूपी पौधा देकर सम्मानित किया गया।

Address

Fatehabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RLN Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RLN Haryana News:

Share