Haryana Super Fast News

Haryana Super Fast News हरियाणा सुपर फास्ट न्यूज सोशल मीडिया चैनल

फतेहाबाद में मुख्यमंत्री का दौरा: सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम //814 जवान मैदान में, 8 नाके–सीसीटीवी निगरानी–सादे कपड़ों...
12/12/2025

फतेहाबाद में मुख्यमंत्री का दौरा: सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम //

814 जवान मैदान में, 8 नाके–सीसीटीवी निगरानी–सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात,

फतेहाबाद, 12 दिसंबर। 13 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करते हुए समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं। जिले में कार्यक्रम के सुचारू एवं सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनज़र जिले में कुल 814 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिनमें 06 उप-पुलिस अधीक्षक, 15 निरीक्षक, 47 उप-निरीक्षक, 488 सिपाही, 190 होमगार्ड तथा 74 एसपीओ शामिल हैं। सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए 8 नाके स्थापित किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल, मार्गों, पार्किंग स्थलों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रत्येक स्थान पर पुलिस कर्मियों की सतर्क निगरानी रहेगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को अनेक स्तरों पर सुदृढ़ किया गया है। प्रवेश द्वारों पर बहु-स्तरीय सुरक्षा जांच प्रणाली लागू रहेगी। आगंतुकों को पूर्ण सुरक्षा जांच के उपरांत ही प्रवेश प्रदान किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल, विशेष शाखा के अधिकारी, बम निरोधक दस्ते तथा डॉग स्क्वॉड की तैनाती की गई है। डॉग स्क्वॉड टीम परिसर का लगातार निरीक्षण कर रही है।
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग चिन्हित किए हैं। भीड़ की संभावित बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़कों पर अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया गया है, जिससे यातायात में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो। कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग हेतु निर्धारित स्थानों पर वाहनों की जांच एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा परिधि को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है। कमांड सेंटर से इनकी रियल-टाइम निगरानी की जाएगी। साथ ही सादे कपड़ों में तैनात पुलिस कर्मी भीड़ में सक्रिय रहेंगे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यक्ति की पहचान शीघ्रता से की जा सके। साइबर सेल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, जो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली अफवाहों एवं भ्रामक सूचनाओं पर विशेष दृष्टि रखेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन दल, नगर निगम तथा आपदा प्रबंधन टीमों सहित सभी संबंधित विभागों के साथ समुचित समन्वय स्थापित कर लिया गया है। सभी विभागों को आकस्मिक परिस्थितियों में तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

आपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत साइबर थाना फतेहाबाद की बड़ी कार्रवाई—डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, ₹1...
12/12/2025

आपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत साइबर थाना फतेहाबाद की बड़ी कार्रवाई—डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, ₹1,50,000 की रकम बरामद
फतेहाबाद, 12 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धान्त जैन, आईपीएस द्वारा साइबर अपराधों, विशेषकर डिजिटल अरेस्ट जैसे गंभीर मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत साइबर थाना फतेहाबाद की टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
थाना साइबर प्रभारी राहुल देव ने बताया कि शिकायतकर्ता लेखराज पुत्र रामचंद निवासी भूना द्वारा दी गई शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने स्वयं को साइबर सेल तथा सरकारी एजेंसियों का अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट की मनगढ़ंत कहानी रची और भय दिखाकर विभिन्न बैंक खातों में कुल ₹13,05,000/- की राशि ठग ली थी।
प्राप्त शिकायत पर अभियोग संख्या 82/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी विश्लेषण एवं पुलिस टीम की कार्रवाई के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, *जिनकी पहचान निम्नानुसार है—*
1. तन्मय कुमार पुत्र होरी लाल, निवासी गाँव धनौली, जिला आगरा (उ.प्र.)
2. विष्णु कुमार पुत्र राजवीर सिंह, निवासी गाँव कचौरा, जिला आगरा (उ.प्र.)
गिरफ्तार आरोपियों से ₹1,50,000/- की ठगी की राशि बरामद कर ली गई है। साथ ही आरोपियों के अन्य बैंक खातों, मोबाइल नंबरों एवं नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है।
*पुलिस अधीक्षक ने आमजन को सचेत करते हुए कहा—*
• किसी भी अनजान कॉल पर स्वयं को सरकारी एजेंसी, साइबर सेल, RBI, ED या पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट या कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जाए, तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन या साइबर पोर्टल पर शिकायत करें।
• किसी भी कॉल, SMS या व्हाट्सएप लिंक पर भरोसा कर पैसे ट्रांसफर न करें।
साइबर थाना फतेहाबाद की टीम द्वारा आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

ऑनलाइन भैंस बिक्री के नाम पर साइबर ठगी मामले में आरोपी काबू //फतेहाबाद, 12 दिसंबर।  पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईप...
12/12/2025

ऑनलाइन भैंस बिक्री के नाम पर साइबर ठगी मामले में आरोपी काबू //

फतेहाबाद, 12 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने ऑनलाइन भैंस बिक्री के नाम पर साइबर ठगी करने के आरोप में नामजद विक्की गुजराती पुत्र जय किशन, निवासी मकान नंबर 2516/1, सेक्टर 38-सी, चंडीगढ़ को काबू कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई है। आरोपी से 4,500 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं। आरोपी को कानून अनुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि आत्माराम पुत्र रामचंद्र निवासी खैरातीखेड़ा द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया कि यूट्यूब चैनल Aravali Dairy Farm Cowbuffalo पर भैंस की बिक्री का वीडियो देखकर उसने आरोपी से संपर्क किया। आरोपी ने स्वयं को सोनू जाट बताकर विभिन्न बहानों से पहले 10,000 रुपये, बाद में एक खाते में 21,500 रुपये भेजवाकर कुल 31,500 रुपये की साइबर ठगी की।
शिकायत के आधार पर थाना सदर फतेहाबाद में मुकदमा संख्या 255/2025, धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान साइबर ठगी में विक्की गुजराती की संलिप्तता की पुष्टि होने पर उसे काबू कर पूछताछ की गई और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। प्रकरण की आगे की जांच नियमानुसार जारी है।

12/12/2025

महिला थाना फतेहाबाद की बडी कार्यवाही—दहेज प्रताड़ना एवं घरेलू हिंसा मामले में आरोपी पति गिरफ्तार,
फतेहाबाद,12दिसंबर।पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धान्त जैन, आईपीएस द्वारा महिलाओं के खिलाफ दहेज एवं घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के दिशा-निर्देशों के तहत, महिला थाना फतेहाबाद की टीम ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नं. 19, 137-बी अंजली कॉलोनी, फतेहाबाद के रूप में हुई है।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दहेज मांगने, मारपीट करने, नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने, जान से मारने की धमकी देने एवं दहेज सामान अपने कब्जे में रखने संबंधी गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई थी।
शिकायत पर मामला संख्या 71/2025 महिला थाना फतेहाबाद में दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी पति अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसे पूछताछ के उपरांत कानूनी प्रावधानों के अनुसार पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया है।मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी लंबित है। जांच जारी है।

12/12/2025
https://youtu.be/40xp8hctUj0?si=KuTWx6vofkCMRHeKताजा खबरें देखने के लिए फेसबुक पेज को फॉलो और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब...
11/12/2025

https://youtu.be/40xp8hctUj0?si=KuTWx6vofkCMRHeK

ताजा खबरें देखने के लिए फेसबुक पेज को फॉलो और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले, धन्यवाद

हंस कालोनी में सही पानी की निकासी नहीं होने पर वार्ड वासियों ने जताया अपना रोष ,नगर पालिका हर सम्भव कर रही है प्रयास...

https://youtu.be/DxI4hWzszKY?si=yJyHtkcxXOoyy0Hpचावल के कट्टे बरामद, कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये, महिला सरगना समेत आरोपी गिर...
11/12/2025

https://youtu.be/DxI4hWzszKY?si=yJyHtkcxXOoyy0Hp

चावल के कट्टे बरामद, कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये, महिला सरगना समेत आरोपी गिरफ्तार//

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

https://www.youtube.com/live/trnO9yv6fPM?si=-sRnP1Dvlm4zj5YYगांव जाण्डवाला सोतर में शिव मंदिर से बाबा रामदेव जी की सप्ता...
11/12/2025

https://www.youtube.com/live/trnO9yv6fPM?si=-sRnP1Dvlm4zj5YY

गांव जाण्डवाला सोतर में शिव मंदिर से बाबा रामदेव जी की सप्ताही कथा का सीधा प्रसारण//

हरियाणा सुपर फास्ट न्यूज चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले, धन्यवाद

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

“बच्चों की सुरक्षा को लेकर रहें सतर्क: एसपी श्री सिद्धांत जैन” //-अभिभावक सतर्क रहें, अनजान वैन/ड्राइवर के साथ बच्चों को...
10/12/2025

“बच्चों की सुरक्षा को लेकर रहें सतर्क: एसपी श्री सिद्धांत जैन” //

-अभिभावक सतर्क रहें, अनजान वैन/ड्राइवर के साथ बच्चों को न भेजें,
स्कूल प्रबंधन समय-समय पर ड्राइवर और गाड़ी की जानकारी साझा करें,
संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करें,

फतेहाबाद, 10 दिसंबर। फतेहाबाद पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* ने जिला वासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय पूरी तरह सतर्क और जागरूक रहें। हाल ही में कुछ स्थानों पर ऐसी घटनाएँ सामने आई हैं, जिनमें अज्ञात व्यक्ति नकली वैन/गाड़ी का उपयोग कर बच्चों को ले जाने का प्रयास करते हैं।
एसपी श्री जैन ने बताया कि स्कूली बच्चों की गाड़ियों के समय से पहले कोई अन्य वैन आकर हॉर्न बजाती है और स्वयं को असली ड्राइवर का परिचित बताकर बच्चों को अपने साथ ले जाने की कोशिश करती है। अभिभावकों की सतर्कता ही इस प्रकार की संभावित घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक और स्कूल प्रबंधन दोनों को सजग रहना होगा। ड्राइवर या गाड़ी बदलने की स्थिति में इसकी जानकारी समय रहते सभी अभिभावकों को दी जानी चाहिए। इसके साथ ही, स्कूल प्रबंधन को अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स या अन्य माध्यमों से नियमित रूप से ड्राइवर और गाड़ी की जानकारी साझा करनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को यह जरूर समझाएँ कि वे किसी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएँ और गाड़ी में बैठने से पहले पहचान की पुष्टि करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध गाड़ी या व्यक्ति बच्चों को अपने साथ ले जाने का प्रयास करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
फतेहाबाद पुलिस की एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में नागरिक तुरंत 112 नंबर या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें। बच्चों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है, और थोड़ी सी सतर्कता किसी बड़ी घटना को रोक सकती है।
एसपी श्री जैन ने नागरिकों से अपील की है कि इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि सभी जागरूक रहें और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
“आपकी सतर्कता ही आपके बच्चों की सुरक्षा है।”

https://youtu.be/a3u_KbIX6KE?si=CVGjGbOcDhfHKIU6पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस का थाना शहर टोहाना का औचक निरीक्...
09/12/2025

https://youtu.be/a3u_KbIX6KE?si=CVGjGbOcDhfHKIU6

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस का थाना शहर टोहाना का औचक निरीक्षण,
सुरक्षा, अनुशासन और नागरिक सेवा पर विशेष जोर दिया//

फेसबुक पेज को फॉलो और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले, धन्यवाद 🙏 🙏

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत टोहाना पुलिस की कार्रवाई : महिला सुरक्षा को लेकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष चेकिंग // ...
09/12/2025

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत टोहाना पुलिस की कार्रवाई : महिला सुरक्षा को लेकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष चेकिंग //
शहर में संवेदनशील स्थानों पर गहन निरीक्षण, महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस,

टोहाना, 09 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत आज थाना शहर टोहाना में तैनात महिला पीएसआई नीतू के कुशल नेतृत्व में शहर के विभिन्न हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षित वातावरण बनाना रहा।
पीएसआई नीतू ने बताया कि पुलिस टीम ने टोहाना शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों, बस स्टैंड एरिया, कोचिंग सेंटरों के आसपास और अन्य संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए हॉटस्पॉट पॉइंट्स की गहन जांच की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई, दुकानदारों व स्थानीय निवासियों से फीडबैक लिया गया और उन्हें सुरक्षा संबंधी जागरूकता भी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से इन स्थानों पर नियमित चेकिंग की जा रही है।
पुलिस टीम ने अभियान के दौरान युवतियों और महिलाओं से संवाद कर उन्हें हेल्पलाइन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन 1091 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 की जानकारी भी दी। साथ ही उन्हें यह भी आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की समस्या या असुविधा होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें; त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पीएसआई नीतू ने बताया कि ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि शहर में सुरक्षित माहौल बनाए रखा जा सके और किसी भी अवांछित गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

09/12/2025

good morning 🌄

Address

Fatehabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Super Fast News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share