Haryana Super Fast News

Haryana Super Fast News हरियाणा सुपर फास्ट न्यूज सोशल मीडिया चैनल

हरियाणा सुपर फास्ट न्यूज सोशल मीडिया चैनल की पूरी टीम की तरफ से सभी देशवासियों को करवा चौथ  की हार्दिक शुभकामनाएं ,,    ...
10/10/2025

हरियाणा सुपर फास्ट न्यूज सोशल मीडिया चैनल की पूरी टीम की तरफ से सभी देशवासियों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं ,,
एडिटर-इन-चीफ - देसी पत्रकार बंसी लाल तेतरवाल

http://youtube.com/post/UgkxEayKc9mKbPAIlf6hEHRcIJhAQJbdZnxe?si=et2EDsZzvZBf66A8करवा चौथ के पावन पर्व पर जिले वासियों को...
10/10/2025

http://youtube.com/post/UgkxEayKc9mKbPAIlf6hEHRcIJhAQJbdZnxe?si=et2EDsZzvZBf66A8

करवा चौथ के पावन पर्व पर जिले वासियों को प्रेम और सौभाग्य की शुभकामनाएं : श्री सिद्धांत जैन,

ताजा खबरें देखने के लिए फेसबुक पेज को फॉलो और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले, धन्यवाद

करवा चौथ के पावन पर्व पर जिले वासियों को प्रेम और सौभाग्य की शुभकामनाएं : श्री सिद्धांत जैन फतेहाबाद, 10 अक्टूबर । कर....

करवा चौथ के पावन पर्व पर जिले वासियों को प्रेम और सौभाग्य की शुभकामनाएं : श्री सिद्धांत जैनफतेहाबाद, 10 अक्टूबर । करवा च...
10/10/2025

करवा चौथ के पावन पर्व पर जिले वासियों को प्रेम और सौभाग्य की शुभकामनाएं : श्री सिद्धांत जैन

फतेहाबाद, 10 अक्टूबर । करवा चौथ के पावन पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने जिलेवासियों को प्रेम, समर्पण और सौभाग्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि करवा चौथ नारी शक्ति, प्रेम, समर्पण एवं पारिवारिक एकता का प्रतीक पर्व है, जो हमारे सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों की सजीव अभिव्यक्ति है। यह पर्व पति-पत्नी के बीच विश्वास, निष्ठा एवं प्रेम को और भी प्रगाढ़ करने का अवसर प्रदान करता है।उन्होंने कहा कि माताएं-बहनें जिस श्रद्धा और आस्था से यह व्रत करती हैं, वह हमारी संस्कृति की गरिमा को दर्शाता है। यह पर्व महिलाओं की शक्ति, धैर्य और त्याग की भावना को सम्मान देने का अवसर भी है।श्री जैन ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे इस पर्व को पारंपरिक और शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं तथा समाज में सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर परिस्थिति में आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है,अंत में, उन्होंने पुनः सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और दाम्पत्य जीवन में सौभाग्य की कामना करते हुए करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

09/10/2025

Big shout out to my newest top fans! Sonu Lega Sonu, Jagbir Dahiya, Sohail Sohail

आप सभी का धन्यवाद जी, 🙏🙏

त्योहारों की रौनक में पुलिस की ‘सुरक्षित दृष्टि’: एसपी सिद्धांत जैन, जिलेभर में फ्लैग मार्च कर पुलिस ने बढ़ाया जनता का भ...
09/10/2025

त्योहारों की रौनक में पुलिस की ‘सुरक्षित दृष्टि’: एसपी सिद्धांत जैन,

जिलेभर में फ्लैग मार्च कर पुलिस ने बढ़ाया जनता का भरोसा

फतेहाबाद, 09 अक्टूबर। अक्टूबर माह के इस त्योहारी सीजन में जब जिलेभर में उल्लास और उमंग का वातावरण है, वहीं फतेहाबाद पुलिस प्रशासन भी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन के कुशल दिशा-निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाले गए, जिनका उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करना और असामाजिक तत्वों में कानून का भय स्थापित करना रहा।
जिलेभर में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने प्रमुख बाज़ारों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल एवं मोटरवाहनों के माध्यम से फ्लैग मार्च किया। इस दौरान आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए पुलिस ने उन्हें सतर्कता बरतने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
एसपी श्री सिद्धांत जैन ने कहा कि “पुलिस प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर समय प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति अपने त्योहारों को शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण में मना सके।”
उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस हर स्तर पर अलर्ट है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी और जनता से सतत संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

08/10/2025
https://youtu.be/fTFNl0DHdFc?si=AcaHM2fp11YFnD76यहां आने वाले सैलानियों को प्राकृतिक सुकून के साथ-साथ डेजर्ट सफारी, ऊंट ...
06/10/2025

https://youtu.be/fTFNl0DHdFc?si=AcaHM2fp11YFnD76

यहां आने वाले सैलानियों को प्राकृतिक सुकून के साथ-साथ डेजर्ट सफारी, ऊंट सवारी, घुड़सवारी, हॉट एयर बलून राइड जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद मिलता है। बच्चों के लिए भी तरह-तरह के झूले और मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं, साथ ही खाने-पीने की बेहतरीन व्यवस्था भी की गई है।

दिनभर यहां हजारों लोग घूमने आते हैं।

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

स्कूल में बच्चों को किया सम्मानित — एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने दी साइबर सुरक्षा की सीख !पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के मार...
06/10/2025

स्कूल में बच्चों को किया सम्मानित — एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने दी साइबर सुरक्षा की सीख !

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के मार्गदर्शन में फतेहाबाद पुलिस का जनजागरूकता अभियान जारी

फतेहाबाद, 06 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के मार्गदर्शन में फतेहाबाद पुलिस द्वारा युवाओं और विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।
इसी कड़ी में आज सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री दिव्यांशी सिंगला, आईपीएस ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मताना में बच्चों को सम्मानित किया और उन्हें मोबाइल फोन के अच्छे-बुरे प्रभावों के साथ-साथ साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बच्चों में बढ़ाया जागरूकता का भाव
एएसपी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि मोबाइल का सही उपयोग सीखना आज की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, लेकिन इसके दुरुपयोग से कई खतरे भी जुड़े हैं।
उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि अनजान लिंक, मैसेज या कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान पढ़ाई, खेलकूद और अनुशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
एएसपी ने कहा कि “हर बच्चा देश का भविष्य है, पुलिस विभाग का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है।”

सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में फतेहाबाद पुलिस का सराहनीय कदम
फतेहाबाद पुलिस द्वारा स्कूलों में चलाया जा रहा यह जागरूकता अभियान बच्चों और अभिभावकों में साइबर सुरक्षा, ट्रैफिक अनुशासन और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।
पुलिस विभाग ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में अन्य स्कूलों व कॉलेजों में भी आयोजित किए जाएंगे।
एसपी सिद्धांत जैन का संदेश
“फतेहाबाद पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा, अनुशासन और जागरूकता लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। बच्चों और युवाओं को सही दिशा देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”

रतिया पुलिस की पहल : नशा मुक्त गांव और हरियाली की ओर कदम थाना शहर रतिया पुलिस ने सरपंच और ग्रामीणों के साथ किया पौधारोपण...
06/10/2025

रतिया पुलिस की पहल : नशा मुक्त गांव और हरियाली की ओर कदम

थाना शहर रतिया पुलिस ने सरपंच और ग्रामीणों के साथ किया पौधारोपण, दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश

रतिया, 06 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में समाज में नशा मुक्त वातावरण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थाना शहर रतिया पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गई।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने गांव रता खेड़ा में ग्राम सरपंच और अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रेरणादायक पहल
इस अवसर पर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया और युवाओं से नशे से दूर रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अगर अपने घर और गांव में एक पौधा लगाए तथा नशे से दूरी बनाए, तो समाज को स्वस्थ और हरित बनाना संभव है।

सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश
पुलिस द्वारा किए गए इस पौधारोपण अभियान में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और गांव को नशा मुक्त व स्वच्छ-हरित बनाने का संकल्प लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे सामाजिक अभियानों के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को और मजबूत किया जा रहा है।

https://youtu.be/7tGS5NqQLN4?si=0ZSpQ556coi_D20jताजा खबरें देखने के लिए फेसबुक पेज को फॉलो और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब...
06/10/2025

https://youtu.be/7tGS5NqQLN4?si=0ZSpQ556coi_D20j

ताजा खबरें देखने के लिए फेसबुक पेज को फॉलो और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें , धन्यवाद

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

05/10/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sanjeev Singla, Mukesh Mukesh Kullu Manali, Rameshwar Rameshwar, Davilal Dhaka, Mamta Grover, Tinku Gill

आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद जी 🙏🙏

Address

Fatehabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Super Fast News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share