Haryana Janadesh Times

Haryana Janadesh Times शहर से लेके गांव तक।
महलों की छत से लेके पीपल की छांव तक।
सबकी खबर रखता है जनादेश।
Follow Haryana janadesh Times

19/06/2025

सांसद शैलजा ने फतेहाबाद में कांग्रेस बैठक में कहा हर जगह चर्चा इस बात की रहती है कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है।

19/06/2025

विद्युत निगम टोहाना का एसडीओ धर्मवीर सिंह 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

19/06/2025

हिसार में छात्रों के धरने पर पहुंचे अभय सिंह चौटाला ने कहा इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे युवाओं का साथ देने आया हूं राजनीति करने नहीं आया।

बिजली निगम एसडीओ 50 हजार रिश्वत सहित गिरफ्तार, एंटी कार्पशन ब्यूरो ने किया काबूटोहाना। शहर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़...
19/06/2025

बिजली निगम एसडीओ 50 हजार रिश्वत सहित गिरफ्तार, एंटी कार्पशन ब्यूरो ने किया काबू
टोहाना। शहर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शहरी बिजली निगम के एसडीओ धर्मवीर सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डीएसपी जुगल किशोर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एसडीओ को पूर्व पार्षद राजीव बंसल से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

विजिलेंस विभाग के अनुसार आरोपी से 500 रुपए के 100 नोट बरामद किए गए हैं। पूर्व पार्षद राजीव बंसल ने बताया कि उन्होंने अपनी खल बीज की दुकान के लिए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। एसडीओ ने कनेक्शन के लिए 1.50 लाख रुपए की मांग की थी। बाद में 60 हजार रुपए में डील तय हुई।

निगम ने 9 जून को कनेक्शन लगा दिया था। इसके बाद भी एसडीओ बार-बार पैसों की मांग कर रहे थे। डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि मामले में कई अन्य अधिकारियों की भी संलिप्तता हो सकती है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

19/06/2025

गत दिवस फतेहाबाद के 5 एकड़ रिसॉर्ट में कांग्रेस के जिला फतेहाबाद संगठन को लेकर आए चार ऑब्जर्वर की मौजूदगी में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया।

19/06/2025

फतेहाबाद के मेकअप एंड हेयर आर्टिस्ट राशिद सलमानी बनें स्पेशल गेस्ट

फतेहाबाद: फतेहाबाद के जाने-माने मेकअप और हेयर आर्टिस्ट राशिद सलमानी को फतेहाबाद में आयोजित 2025 अवार्ड शो में एक्ट्रेस आईशा बन्नो, ऋतु यादव, ममता तनवार ने फतेहाबाद के मेकअप एंड हेयर आर्टिस्ट राशिद सलमानी बनें स्पेशल गेस्ट कोअवार्ड से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित शो में उन्हें VIP Guest के तौर पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। गौरतलब है कि यह शो 19 जून वीरवार को फतेहाबाद के अरोमा होटल में
भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के सौंदर्य विशेषज्ञ, फैशन डिजाइनर और मॉडल्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान राशिद सलमानी को उनके बेहतरीन कार्य और सौंदर्य जगत में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। राशिद सलमानी इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं। वे कई मशहूर सेलिब्रिटीज के साथ काम कर चुके हैं और कई बड़े पुरस्कार भी उनके हाथों प्राप्त कर चुके हैं। उनके इस सम्मान से फतेहाबाद शहर एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। स्थानीय लोगों और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने राशिद सलमानी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल दिल्ली में विद्युत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
19/06/2025

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल दिल्ली में विद्युत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

PUNJAB KESARI DELHI
19/06/2025

PUNJAB KESARI DELHI

19/06/2025

चक्का जाम कर फतेहाबाद में धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों से बातचीत करने पहुंचे एडीसी अनुराग ढालिया, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी जयपाल सिंह।

19/06/2025

शहर फतेहाबाद के पास एक ढाणी उसमें रहते हैं 3 भाई उनके 8 बच्चे उनमें से 5 डॉक्टर क्या ऐसा संभव है...?

19/06/2025

फतेहाबाद रोडवेज डिपो में रोडवेज कर्मचारियों के बीच पहुंचे ADC अनुराग ढालिया, DSP जयपाल सिंह भी थे साथ, नहीं माने रोडवेज कर्मचारी। रिपोर्टिंग : रोहित चौहान 9812320 610

19/06/2025

*रतिया पुलिस ने डोडा पोस्त सहित युवक को किया काबू*
रतिया, 19 जून। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत रतिया पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इकबाल सिंह पुत्र महंता सिंह, निवासी गांव पिलछियां के रूप में हुई है।
थाना सदर रतिया प्रभारी उपनिरीक्षक राजबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम पीएसआई पुनीत कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए गश्त पर थी। जब टीम गांव पिलछियां में महमदकी रोड के पास पहुंची, तो देखा कि एक युवक महमदकी की ओर से पैदल आ रहा है। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और पीछे मुड़कर जाने लगा।
संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम इकबाल सिंह बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 2 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Address

Janadesh Street
Fatehabad
125050

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Janadesh Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Janadesh Times:

Share