Parveen Kamboj Bharti

Parveen Kamboj Bharti प्रवीण कंबोज भारती

26/08/2025
26/08/2025

संघ की सार्थकता भारत के विश्वगुरु बनने में है-पूजनीय सरसंघचालक जी #संघयात्रा #संघ_शताब्दी #हरियाणा

26/08/2025

40 हजार वर्षों से भारतवर्ष के लोगों का DNA एक है-पूजनीय सरसंघचालक जी
#संघयात्रा #हरियाणा

12/08/2025

वाहेगुरु

22/07/2025

ईसाई मशीनरी और इनके दलाल, लोगो को बहला फुसलाकर, भ्रमित करके, लालच देकर और जबरन तो कुछ को ब्लैकमेल करके धर्म परिवर्तन में जुटे है। ये कानूनन गंभीर अपराध है। और गरीब लोगों को ये नहीं पता जब रिकॉर्ड में उनके नाम के साथ ईसाई पंथ जुड़ जाएगा तो उनकी सरकारी सुविधाएं भी छिन जाएगी और वो ईसाई मशीनरी के हाथों को कठपुतली बनकर रह जायेगे #धर्मपरिवर्तन

22/07/2025

जो खुद अपने देश में एक झोपड़ी तक नहीं बनवा सके, और यहां आकर ताजमहल लालकिला बनवा दिया? ये कैसे हो सकता है, वो अकबर बाबर औरंगजेब और उनकी औलादें चोर लुटेरे ही थे, जो भारत में लूट करने आए थे।

16/07/2025

कौम समझते हो ना मेजर कौम
-----------------------------------
इजराइल में हजारों मासूम यहूदी बच्चों को मारने वाले हमास को आतंकी संगठन नहीं मानते खान सर ,
मित्रों कबाइली कहीं भी पहुंच जाएं अपनी जे हादी तासीर नहीं छोड़ता इस बात का ध्यान रखना।

इन महोदय के अनुसार कश्मीर समस्या भी राजा हरिसिंह के कारण आई अब्दुल्ला ओर कबाईलियों के कारण नही।

कितनी चालाकी से इसने शिक्षा के माध्यम से भी एक दरिंदे आतंकी संगठन हमास को बचा लिया ।
यह लोग कहीं भी रहे अपना एजेंडा नही भुलते। जिहादी कहीं भी हो अपना जिहाद फैलाना नहीं भूलते।

एक हम है जो थोड़ा बहुत पढ़ लिख कर ही अपने आप को लिबरल बना लेते है , न धर्म से मतलब होता है ना हिंदू समाज से मतलब होता है अपितु अपने आप को लिबरल के रूप में ज्यादा पसंद करता है

लेकिन एक कबाईली होता है जो पढ़ लिख कर कहीं भी पहुंच जाए चाहे वह पंचर वाला हो या फिर खान सर जैसा कोचिंग वाला हो अपने एजेंडे पर अडिग रहते है।

हम लोगों को कुछ मामलों में इनसे सीखने की जरूरत है

आभार
Kush Bhargava
सुभाष पटेल

#कौम #मेजर

श्री अमरनाथ यात्रा - 2025 : छह दिनों में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं  ने किए पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन
09/07/2025

श्री अमरनाथ यात्रा - 2025 : छह दिनों में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन

05/07/2025

#कनाडा में लहराया भगवा ध्वज।
Hindu Swayamsevak Sangh HSS के स्वयंसेवक और सेविकाओं ने कनाडा के टोरंटो में कनाडा डे पर परेड में कनाडाई ध्वज और भगवा ध्वज के साथ लिया भाग।

05/07/2025

श्री अमरनाथ यात्रा – 2025 : अब तक 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

Address

Fatehabad

Telephone

+919355553777

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Parveen Kamboj Bharti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Parveen Kamboj Bharti:

Share