
10/06/2025
बाढ़ का डॉल" (डोल का बाढ़) राजस्थान में जयपुर के पास स्थित एक जंगल है। यह जंगल जयपुर के दक्षिण में स्थित है और इसे शहर का फेफड़ा माना जाता है।
भारत में इतनी ज्यादा परती जमीन पड़ी मगर पता नहीं इन पढ़े लिखे ज्ञानि लोगों को क्या हो जाता जो ऐसी धरोहर को समाप्त करने की बात करने लगते जिससे अमीर हो या गरीब, सब को फायदा ही होता है।
कोई भी जंगल हो सब को इन पेड़ों, जंगलों को समाप्त होने से रोकना चाहिए।