HIND GHOSH TIMES

  • Home
  • HIND GHOSH TIMES

HIND GHOSH TIMES प्रिंट एवं लाइव वीडियो न्यूज़

30/10/2025
एन.एच.-003 परियोजना के ठेकेदारों को नहीं मिला भुगतान, कंपनी के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाईअजय सूर्या मंडी : एन.एच.-003 ...
30/10/2025

एन.एच.-003 परियोजना के ठेकेदारों को नहीं मिला भुगतान, कंपनी के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई

अजय सूर्या मंडी :
एन.एच.-003 मंडी परियोजना से जुड़े ठेकेदारों को पिछले एक वर्ष से भुगतान नहीं मिल पाया है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर सभी ठेकेदारों ने बुधवार को मंडी में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। ठेकेदारों ने बताया कि उन्होंने सूर्या कंपनी के साथ कार्य किया था, लेकिन करोड़ों रुपये का उनका बकाया अब तक लंबित पड़ा है।

प्रेस वार्ता में समाजसेविका एवं प्रोफेसर अनुपमा सिंह भी उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि ठेकेदारों ने अपने बकाया भुगतान, कार्य में पारदर्शिता की कमी और परियोजना के अत्यधिक विलंब जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में सभी ठेकेदारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब इस विषय की सच्चाई जनता के समक्ष रखी जाएगी।

अनुपमा सिंह ने कहा कि निर्माण कार्यप्रणाली को लेकर पहले भी न्यायालय में याचिका दायर की जा चुकी है, और अब ठेकेदारों के बकाया भुगतान के मुद्दे पर भी न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

वहीं ठेकेदारों ने कंपनी पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि लाखों रुपये के उनके बिल अटके हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया, तो वे मजबूरन कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे।

24/10/2025

संजय गुलेरिया का अर्जून ठाकुर के गढ़ जबाली में युवा वाहिनी प्रर्दशन द्वारा जवाबी हमला- राणा

धर्मशाला

जबाली भाजपा के दोनों धुरंधर संजय गुलेरिया और अर्जुन ठाकुर के बीच कुछ दिनों से आए राजनीतिक ऊबाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में जबाली विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक अर्जुन ठाकुर द्वारा एका एक राजनीतिक फिल्ड में अपने समर्थकों के बीच जो जोश जनसभाओं के आयोजन द्वारा भरा है उसे भाजपा नेता संजय गुलेरिया के समर्थकों द्वारा गंभीरता से लेते हुए जवावी हमले के रूप में युवा वाहिनी को मैदान में उतारकर संजय गुलेरिया का राजनीतिक कद उंचा करने ❤️ 🌲 ❤️ #͏d͏h͏a͏r͏m͏s͏h͏a͏l͏a में पूरी पूरी ताकत झोंककर भारी भीड़ एकत्रित करके यह दिखा दिया कि जबाली भाजपा में संजय गुलेरिया का दबदबा विशेषकर युवाओं में कायम है। राणा ने कहा कि जहाँ अर्जुन ठाकुर के कार्यक्रमों में बजृर्गों की उपस्तिथि ज्यादा दिखी वहीं पर युवा ब्रिगेड संजय गुलेरिया के खैमें में ज्यादा उपस्तिथि दर्ज करते दिखाई दिया। राणा ने कहा कि भाजपा के दोनों धुरंधर अगर इसी तरह अपने अपने अलग अलग शक्ति प्रर्दशनों को 2027 तक जारी रखते हैं तो इससे भाजपा खेंमा बड़े स्तर पर दो धड़ों में बंट जाएगा और बीचों बीच राजनीतिक फायदा कांग्रेस को होता दिखाई देगा। लेकिन अभी तक 2027 की राजनीति परीक्षा में दो वर्ष का समय शेष होने से कई राजनीति उतराव चढ़ाब देखने को मिल सकते हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी का 2027 का राजनीति भविष्य भी आगामी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों के नतीजों के बाद ही निर्धारित होना तह माना जा रहा है।

साई आलमपुर में जय महावीर युवा क्लब द्वारा 13 दिवसीय रामलीला का भव्य समापन        ♥️                😍😍😘   ( जयसिंहपुर ) आ...
24/10/2025

साई आलमपुर में जय महावीर युवा क्लब द्वारा 13 दिवसीय रामलीला का भव्य समापन
♥️ 😍😍😘 ( जयसिंहपुर )
आलमपुर क्षेत्र के साई गांव में जय महावीर युवा क्लब की ओर से आयोजित 13 दिवसीय रामलीला का समापन वीरवार रात रावण वध और श्रीराम राज्याभिषेक के साथ बड़े ही धार्मिक और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। रावण वध के साथ ही पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण भक्ति भाव से भर गया, गांव साई में लगातार तेरह दिनों तक मंचित की गई इस रामलीला में कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। भगवान श्रीराम की भूमिका राजीव शर्मा ने निभाई, जबकि सुखदेव मैहरा ने लक्ष्मण, ऋतिक राणा ने सीता, प्रवीन राणा ने रावण, और प्रिंस ने हनुमान की भूमिका में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रत्येक दृश्य के साथ दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। रामलीला के दौरान राम वनवास, सीता हरण, हनुमान लंका दहन, मेघनाद वध, और अंत में रावण वध जैसे प्रसंगों का मंचन किया गया। इन दृश्यों के माध्यम से कलाकारों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्शों और धर्म की विजय का संदेश दिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना था।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब के पदाधिकारियों और स्थानीय युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर राजेश राणा, अरुण राणा, विनोद राणा, संजीव राणा, संतोष शर्मा, कुलदीप खरवाल, सुभाष खरवाल, प्रदीप राणा, अनीष शर्मा, बांकी, आशीष मेहरा, शुभम शर्मा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने रामलीला के सफल आयोजन की सराहना की।
रामलीला के आरंभ में स्टेज डायरेक्टर कुलदीप राणा (बबलू) के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई।
आयोजकों ने कहा कि बबलू राणा इस क्लब के प्रेरणास्रोत थे और उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
इस शुभ अवसर पर जिला हमीरपुर के बडा रामलीला क्लब में राम व सीता की भूमिका निभाने वाले कलाकारों ने विशेष अतिथि के तौर पर राजतिलक के दौरान शिरकत की।
जय महावीर युवा क्लब के सदस्यों ने कहा कि रामलीला जैसे सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल युवाओं में संस्कारों का विकास होता है बल्कि समाज में एकता और भक्ति की भावना भी प्रबल होती है। कार्यक्रम के अंत में जय श्रीराम के नारों के साथ अगली वर्ष फिर से और भव्य रूप में आयोजन करने की घोषणा की गई।

24/10/2025

डमटाल में हुआ गोवंश का कत्लेआम, हिंदू संगठनों में फूटा गुस्सा

पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HIND GHOSH TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HIND GHOSH TIMES:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share