कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ में बुधवार को एक इमारत में आग लग गई। इस घटना में कम से कम 41 लोगों की मौत हुई है। आग लगने से 30 भारतीय घायल हुए।
एंबेसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर......emergency helpline number: +965-65505246
#Kuwait #Fire #Mangaf
फतेहपुर शेखावाटी पहुंचे जिला कलेक्टर। राजकीय उप जिला अस्पताल की अव्यवस्था को देख कर नाराज हुवे।
फतेहपुर शेखावाटी के बीबीपुर गांव में AEN ने उतारी अपनी पैंट। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री से काम करने पर शिकायत की थी।
फतेहपुर शेखावाटी विधानसभा क्षेत्र के बीबीपुर गांव मे 6 करोड़ में बनने वाले सीएचसी के निर्माण कार्य में बड़ा भ्रष्टाचार इस निर्माण कार्य को घटिया निर्माण सामग्री से बनाया जा रहा था। ग्रामीणों ने काम को बंद करवाया। पुलिस पहुंची मौके पर।
फतेहपुर शेखावाटी में तपती भयंकर धूप में बेसवा रोड़ रेलवे पुल के पास भाई विनोद पंवार द्वारा पक्षियों के लिए दाना पानी को व्यवस्था की गई। आप भी पेड़ और अपने घरों को छत पर ऐसी व्यवस्था करे। ताकि पक्षियों को राहत मिले।
अवैध निर्माण कार्य पर चला बुलडोजर....बिना इजाजत निमार्ण कार्य को नगरपरिषद ने हटाया......
#sikar
फतेहपुर शेखावाटी विराट महोत्सव शोभायात्रा ।
फतेहपुर शेखावाटी में आज ठाकुर जी महाराज के 494 वा स्थापना दिवस पर विराट महोत्सव शोभायात्रा निकाली गई।
रामगढ़ शेखावाटी बाईपास हाइवे पर दो ट्रक आपस में टकरा गए। एस्फल्ट से भरा ट्रक पलट गया एक क्षतिग्रस्त हो गया।
फतेहपुर शेखावाटी के शिवराज हॉस्पिटल में डॉक्टर द्वारा एक महिला से छेड़छाड़ का मामला । मौके पर पहुंची पुलिस।
फतेहपुर शेखावाटी में पटवारी निकिता रिश्वत लेते हुवे पकड़ी गई।
#फतेहपुर#sikarnews#Rajasthannews
नीम का थाना पाटन में बेकाबू डंपर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। तीन पुलिस के जवानों की हुई मौत......
फतेहपुर शेखावाटी में रामनवमी पर भव्य यात्रा निकाली गई।
फतेहपुर शेखावाटी में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जुलुश ।
हैरान कर देने वाला मामला......
पड़ौसी के D.J से परेशान युवक ने ड्रोन में भरकर चला दिए पटाखे, ऐसा लगा मानो मिसाइल हो? लोग भागने लगे इधर उधर।
लो जी बागी तो फिर से शामिल हो गए विधायक प्रत्यासी रहे श्रवण चौधरी के जीते जी।
विधानसभा प्रत्यासी रहे श्रवन चौधरी ने कहा फतेहपुर में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए एक ही कार्यालय खुलेगा।
निमावत स्कूल के सुबह बाइक सवार को बस ने टक्कर मारी उसका cctv फुटेज।
फतेहपुर शेखावाटी राजकीय कॉलेज के छात्र नेता कॉलेज प्राचार्य के कमरे मे धरने पर बैठे। थाना अधिकारी पहुंचे मौके पर।
फतेहपुर शेखावाटी में मीट की दुकानों पर नगर परिषद के अधिकारी कार्रवाई करते हुवे।
#rajasthannews #sikar #news