फतेहपुर की आवाज

  • Home
  • फतेहपुर की आवाज

फतेहपुर की आवाज फतेहपुर शेखावाटी

27/06/2024

T20 वर्ल्ड कप 2024
इंग्लैंड को हराकर
इंडिया फाइनल में पहुंचा।

गुमशुदा की तलाश, ज्यादा से ज्यादा शेयर करे .....बजरंग लाल सैनी उम्र 60 साल निवासी चूरू के रहने वाले हैं जो 24 जून 2024 क...
27/06/2024

गुमशुदा की तलाश, ज्यादा से ज्यादा शेयर करे .....
बजरंग लाल सैनी उम्र 60 साल निवासी चूरू के रहने वाले हैं जो 24 जून 2024 को घर से निकले थे। अगर किसी भाई को यह व्यक्ति कहीं मिलें , कहीं पर भी देखें तो नीचे दिए नंबरों पर सूचित करे।
+919660122851, +919828930474, 8209338042

राजस्थान की सरकारी कॉलेजों में UG (BA, BSC, B.COM) प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-I) में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू अंतिम ...
27/06/2024

राजस्थान की सरकारी कॉलेजों में UG (BA, BSC, B.COM) प्रथम वर्ष (सेमेस्टर-I) में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू अंतिम दिनांक 03 जुलाई 2024 तक भरे जायेंगे फार्म।

माकपा ने किया बिजली कार्यालय का घेराव,बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन....फतेहपुर शेखावाटी :- पिछले कई दिनो...
27/06/2024

माकपा ने किया बिजली कार्यालय का घेराव,बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन....
फतेहपुर शेखावाटी :- पिछले कई दिनों से पूरे प्रदेश में बिजली कटौती से लोग परेशान है इसको देखते हुवे गुरुवार को माकपा ने बिजली कटौती के खिलाफ बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया और AEN को ज्ञापन सोपा। माकपा नेता और सरपंच कॉमरेड आबिद हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से पूरे प्रदेश में बिजली की भारी कटौती हो रही है। जिससे आमजन काफी परेशान है। इसी बिजली कटौती के खिलाफ गुरुवार को विद्युत कार्यालय का घेराव करके माकपा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर AEN को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन मे बताया गया कि अगर विभाग सुचारू रूप से बिजली की सप्लाई नहीं देता है तो आगे उग्र आंदोलन भी होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान आबिद हुसैन, सरपंच सदाम खान,भोजेंदरसिंह, रामप्रताप पुनिया, इमरान खान,विजु चांचीवाद,अफराज, विक्रम, प्रताप सिंह ,समीर, गुलाम अली, सोनू गोडिया, सोयब, मनीष, सोयल व अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फतेहपुर विधायक हाकम अली खान और सभापति मुस्ताक नजमी ने बरसात के पानी निकासी के लिए बनाए गए  डैम का किया निरीक्षण,.....फते...
27/06/2024

फतेहपुर विधायक हाकम अली खान और सभापति मुस्ताक नजमी ने बरसात के पानी निकासी के लिए बनाए गए डैम का किया निरीक्षण,.....
फतेहपुर शेखावाटी :- फतेहपुर में बारिश के समय जगह जगह पानी भराव की समस्या रहती थी। उस बरसाती पानी की निकासी के लिए दो जगह पर विशाल डैम बनाए गए। एक डैम पुराने सिनेमा हॉल के पास बनाया गया और दूसरा डैम छतरिया बस स्टेंड पर बनाया गया। अब फतेहपुर में बरसाती व गंदा पानी जमा नही होगा
फतेहपुर विधायक हाकम अली खान नगर परिषद के सभापति मुस्ताक अहमद नजमी अधिकारियों के साथ डैम पर पहुंचकर डैम का निरीक्षण किया। फतेहपुर सभापति मुस्ताक अहमद नजमी ने बताया कि डैम की पहली बार टेस्टिंग की गई जो सफल रही। अब फतेहपुर में सिनेमा हॉल के पास और छतरिया बस स्टेंड पर पानी जमा नही होगा। विधायक हाकम अली खान ने बताया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने फतेहपुर शहर के गंदे पानी निकासी के लिए 19 करोड रुपए का बजट दिया था। इस बरसात के सीजन में लोगों को जल भराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

फतेहपुर शेखावाटी में लगातार 2 घंटे अच्छी बरसात हुई। लोगो को मिली गर्मी से राहत।
26/06/2024

फतेहपुर शेखावाटी में लगातार 2 घंटे अच्छी बरसात हुई। लोगो को मिली गर्मी से राहत।

फतेहपुर शेखावाटी में विधायक हाकम अली खान ने आज उप जिला धानुका अस्पताल फतेहपुर मे ADM सीकर और BCMO के साथ MRS की मीटिंग क...
26/06/2024

फतेहपुर शेखावाटी में विधायक हाकम अली खान ने आज उप जिला धानुका अस्पताल फतेहपुर मे ADM सीकर और BCMO के साथ MRS की मीटिंग करके अधिकारियो को अस्पताल में उचित व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिये गये । और साथ ही आज अस्पताल परिसर में पौधरोपण भी किया गया ।

हरसावा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत......फतेहपुर शेखावाटी :- सदर थाना ASI हरलाल सिंह द्...
25/06/2024

हरसावा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत......
फतेहपुर शेखावाटी :- सदर थाना ASI हरलाल सिंह द्वारा बताया गया की रात को गस्त करते वक्त जानकारी मिली कि हरसावा गांव के पास एक एक्सीडेंट हो गया हे। यह सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो बाइक सवार दो युवक को अज्ञात वाहन के टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तो वही एक अन्य युवक गंभीर घायल अवस्था में पड़ा था। जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सीकर रैफर कर दिया गया। मृतक श्रवन कुमार उम्र 27 साल पुत्र लिचुराम खेतासर श्री डूंगरगड़ के शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

खड़े ट्रक के अंदर घुसी स्विफ्ट कार दो की हुई मौत दो घायल.....फतेहपुर शेखावाटी :-  जयपुर-बीकानेर हाईवे पर रोल साहबसर गांव...
24/06/2024

खड़े ट्रक के अंदर घुसी स्विफ्ट कार दो की हुई मौत दो घायल.....
फतेहपुर शेखावाटी :- जयपुर-बीकानेर हाईवे पर रोल साहबसर गांव के पास खड़े डंपर में स्विफ्ट कार टकरा गई । भिड़ंत इतनी ज़बरदस्त थी की कार पूरी खत्म हो गई। जिसमे दो की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

फतेहपुर शेखावाटी में रात को अच्छी बरसात हुई जिससे रास्तों में पानी भर गया। ओर लोगो को गर्मी से मिली राहत।
21/06/2024

फतेहपुर शेखावाटी में रात को अच्छी बरसात हुई जिससे रास्तों में पानी भर गया। ओर लोगो को गर्मी से मिली राहत।

तीन साल पहले हुई शादी 27 साल की विवाहिता महिला  ने पीहर मैं लगाई फांसी....फतेहपुर शेखावाटी :- रामगढ़ शेखावाटी के थाने के...
20/06/2024

तीन साल पहले हुई शादी 27 साल की विवाहिता महिला ने पीहर मैं लगाई फांसी....
फतेहपुर शेखावाटी :- रामगढ़ शेखावाटी के थाने के SI श्रवन कुमार ने जानकारी दी की ढांढण गांव में एक 27 साल की विवाहिता संजू पुत्री भागीरथ गोदारा ने अपने पीहर में फांसी लगा ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाहिता के शव को कस्बे के राजकीय अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया जहां पर डॉक्टर द्वारा महिला का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौप दिया।
संजू के पिता भागीरथ गोदारा ने बताया कि रात के समय संजू छत पर सो रही थी सुबह जब उठा तो देखा कि संजू छत पर नहीं मिली जिस पर मैं जब नीचे आकर कमरा देखा तो कमरा बंद मिला। कमरा अंदर से बंद था ऐसे में कमरे के किवाड़ उतार के अंदर देखा तो संजू फांसी के फंदे पर जूली हुई मिली। जिस पर परिवार के सदस्यों के साथ संजू को फांसी के फंदे से नीचे उतारा तथा इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी।
संजू की शादी तीन साल पहले 21 नवंबर 2021 को फतेहपुर तहसील के जेठवा का बास मे विकास के साथ हुई थी संजू के पति विकास बैंक में नौकरी करते हैं लेकिन 6 महीने पूर्व संजू के पीहर पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष पर दहेज का मुकदमा भी लगाया था। तब से संजू अपने पीहर ढांढण हीं रह रही थी तथा शादी के बाद संजू के कोई बच्चा भी नही था।

फतेहपुर शेखावाटी में नवनिर्वाचित सांसद श्री बृजेन्द्र सिंह ओला सांसद बनने के बाद पहली बार फतेहपुर आने पर ब्लॉक कांग्रेस ...
18/06/2024

फतेहपुर शेखावाटी में नवनिर्वाचित सांसद श्री बृजेन्द्र सिंह ओला सांसद बनने के बाद पहली बार फतेहपुर आने पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जनों द्वारा स्वागत किया गया एवं जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी।

फतेहपुर शेखावाटी में राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुद्धगिरी मढ़ी परिसर के पर्यावरण व गोसरक्षण समारोह कार्यक्रम में ...
18/06/2024

फतेहपुर शेखावाटी में राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुद्धगिरी मढ़ी परिसर के पर्यावरण व गोसरक्षण समारोह कार्यक्रम में शामिल हुवे।

फतेहपुर शेखावाटी में आज ईद अल अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शहर की ईदगाह मस्जिद में मुख्य नमाज़ शहर काजी गुलाम मु...
17/06/2024

फतेहपुर शेखावाटी में आज ईद अल अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शहर की ईदगाह मस्जिद में मुख्य नमाज़ शहर काजी गुलाम मुर्तजा अशरफी ने सुबह 7:30 बजे अदा करवाई। मांगी अमन चैन और आपसी भाईचारे को दुवा।

सभी क्षेत्रवासियों को Eid -Al-Mubarak....
17/06/2024

सभी क्षेत्रवासियों को Eid -Al-Mubarak....

12/06/2024

कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ में बुधवार को एक इमारत में आग लग गई। इस घटना में कम से कम 41 लोगों की मौत हुई है। आग लगने से 30 भारतीय घायल हुए।
एंबेसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर......emergency helpline number: +965-65505246

आटा महंगा होगा : देश में गेहूं का भंडार 16 साल में सबसे कम है, महंगा गेहूं विदेश से आयात करना पड़ रहा है। आटा महंगा होगा...
12/06/2024

आटा महंगा होगा : देश में गेहूं का भंडार 16 साल में सबसे कम है, महंगा गेहूं विदेश से आयात करना पड़ रहा है। आटा महंगा होगा, महंगाई बढ़ेगी और जनता भुगतेगी।

ऑनलाइन पेमेंट फोन पे पर फर्जी मैसेज दिखाकर 1500 रुपए ठगे.......फतेहपुर के दुकानदार सावधान...फतेहपुर शेखावाटी :- सावधान य...
12/06/2024

ऑनलाइन पेमेंट फोन पे पर फर्जी मैसेज दिखाकर 1500 रुपए ठगे.......फतेहपुर के दुकानदार सावधान...
फतेहपुर शेखावाटी :- सावधान यदि आप दुकानदार है और आप ग्राहक से आँनलाइन पेमेंट लेते है तो सावधान हो जाओ। ठगी करने वाला एक ग्रुप फतेहपुर शेखावाटी में घूम रहा है। ये ठगी करने वाले मोबाईल पर पेमेंट का मैसेज दिखाकर आपके साथ ठगी कर सकता हे ।
इसी तरह की ठगी का शिकार हुये एक दुकानदार महेन्द्र तोलबिंया ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कस्बे के सिटी सेंटर में उसकी सालासर मोबाईल सेल के नाम से दुकान है l
गत शुक्रवार को तीन युवक उसकी दुकान पर आये और तीन लेडीज घडिया पसंद की तथा कैश पैसा नहीं होंने की बात कह कर आनलाइन पेमेंट करने की बात दुकानदार को कही। दुकानदार महेन्द्र ने आनलाइन पेमेंट की बात मान ली तो एक युवक ने अपने मोबाईल नबंर 8005569176 पर 1500 रूपयें की राशि ट्रांसफर होना दिखा दिया। दुकानदार ने उसकी बात पर भरोसा कर लिया। शाम को दुकानदार द्वारा अपना बैंक खाता देखा तो पता लगा कि उसके खाते में किसी भी तरह से 1500 रूपयें नही आए। महेन्द्र ने यह बात मार्केट के अन्य दुकानदारों को बताई तो उन्होंने भी अपने साथ इसी तरह की ठगी होंने की जानकारी दी। दुकानदारों ने सिटी सेंटर में लगे cctv फुटेज प्राप्त किये,जिसमें तीनों युवक दिखाई दे रहें है। दुकानदार महेन्द्र ने ठगी की रिपोर्ट के साथ cctv के फुटेज भी कोतवाली पुलिस को दिये है ।
दुकानदार की रिपोर्ट पर प्रकरण साईबर सेल को भेजा गया है,जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज से भी आरोपियों की पहचान की जा रही है ।
सुभाष बिजारणीयां,थाना प्रभारी थाना कोतवाली फतेहपुर।

खाटूश्यामजी के इलाके में भूकंप के झटके को महसूस किया गया।
08/06/2024

खाटूश्यामजी के इलाके में भूकंप के झटके को महसूस किया गया।

फतेहपुर शेखावाटी में दूसरे दिन भी बावड़ी गेट पर से अवैध अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हटवाया गया।
07/06/2024

फतेहपुर शेखावाटी में दूसरे दिन भी बावड़ी गेट पर से अवैध अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हटवाया गया।

फतेहपुर शेखावाटी में नगर परिषद द्वारा आज एक बार फिर से फतेहपुर में धानुका हॉस्पिटल ओर छतरिया बस स्टेंड पर से अवैध अतिक्र...
06/06/2024

फतेहपुर शेखावाटी में नगर परिषद द्वारा आज एक बार फिर से फतेहपुर में धानुका हॉस्पिटल ओर छतरिया बस स्टेंड पर से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस्तीफा सौंपा शपथ तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे मोदी।
05/06/2024

प्रधानमंत्री मोदी ने इस्तीफा सौंपा शपथ तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे मोदी।

नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद की बड़ी जीत 151473 वोटो से जीते ।
04/06/2024

नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद की बड़ी जीत
151473 वोटो से जीते ।

04/06/2024

राजस्थान के लोकसभा परिणाम
NDA - 14 (BJP) INDIA - 11
जयपुर शहर - मंजु शर्मा BJP
अजमेर - भागीरथ चौधरी BJP
राजसमंद - महिमा कुमारी BJP
दौसा - मुरारीलाल मीणा INC
बीकानेर - अर्जुनराम मेघवाल BJP
झालावाड़ - दुष्यंत सिंह BJP
धौलपुर - भजनलाल जाटव INC
पाली - पीपी चौधरी BJP
भरतपुर - संजना जाटव INC
उदयपुर - मन्नालाल रावत BJP
चित्तौड़गढ़ - सीपी जोशी BJP
जालोर - लुंबाराम चौधरी BJP
श्रीगंगानगर - कुलदीप इंदौरा INC
जयपुर ग्रामीण - राव राजेन्द्र सिंह BJP
नागौर - हनुमान बेनीवाल RLP
भीलवाड़ा - दामोदर अग्रवाल BJP
चूरु - राहुल कस्वां INC
बाँसवाड़ा - राजकुमार रोत BAP
सीकर - अमराराम CPI(M)
झुँझुनू - बृजेंद्र ओला INC
जोधपुर - गजेन्द्र सिंह शेखावत BJP
अलवर - भूपेन्द्र यादव BJP
कोटा - ओम बिरला BJP
बाड़मेर - उम्मेदाराम बेनीवाल INC
टोंक - हरीशचंद्र मीना INC

04/06/2024

सीकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम हुए विजय
अमराराम ने भाजपा प्रत्याशी सुबेधानंद सरस्वती को 73 हजार 247 मतों से हराया।

04/06/2024

झुंझुनू से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला जीते।

04/06/2024

1. BJP मंजू शर्मा जयपुर शहर से जीती
2. BJP भागीरथ चौधरी अजमेर से जीते
3.BJP Mahima Kumari राजसमंद से जीती
4.BJP दुष्यंत सिंह झालावाड़ से जीते
5. CONG मुरारी लाल मीणा दौसा से जीते
6.BJP अर्जुन लाल मेगवाल बीकानेर से जीते
7. CONG भजन लाल जाटव करोली से जीते
8.BJP पी पी चौधरी पाली से जीते
9. CONG संजना जाटव भरतपुर से जीती
10. BJP मानना लाल रावत उदयपुर से जीते
11. BJP लूम्भा राम जालोर से जीते
12. BJP सी पी जोशी चितोडगढ़ से जीते
13. CONG कुलदीप गंगा नगर से जीते
14. RLP हनुमान बेनीवाल नागौर से जीते
15. CONG राहुल कस्बा चूरू से जीते

फतेहपुर शेखावाटी में बकरा मंडी के सामने हाइवे पर भारी आंधी आने से विद्युत ट्रांसफार्मर पोल सहित नीचे गिरा। टीन शेड उड़कर...
02/06/2024

फतेहपुर शेखावाटी में बकरा मंडी के सामने हाइवे पर भारी आंधी आने से विद्युत ट्रांसफार्मर पोल सहित नीचे गिरा। टीन शेड उड़कर हाइवे पर गिरे।

फतेहपुर शेखावाटी में एक बार फिर से अवैध अतिक्रमण पर 6 जून से चलेगा नगर परिषद का विशेष अभियान7 दिन तक चलेगा अभियान।
01/06/2024

फतेहपुर शेखावाटी में एक बार फिर से अवैध अतिक्रमण पर 6 जून से चलेगा नगर परिषद का विशेष अभियान
7 दिन तक चलेगा अभियान।

फतेहपुर शेखावाटी में गर्मी से ट्रांसफार्मर में लगी आग।
01/06/2024

फतेहपुर शेखावाटी में गर्मी से ट्रांसफार्मर में लगी आग।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when फतेहपुर की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to फतेहपुर की आवाज:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share