18/04/2024
डॉ.असगर वजाहत ने बंधु की किताबों का किया लोकार्पण
नरोत्तम सिंह, डॉ. रफीक अहमद, कमर सिद्दीकी व डॉ. शाहिद खान ने रखे विचार
फतेहपुर। शहर के बाकरगंज स्थित फतेहपुर पब्लिक स्कूल में विश्व विख्यात साहित्यकार डॉ.असगर वजाहत ने जिले के कवि एवं शायर शिव शरण बंधु के ग़ज़ल संग्रह रोशनी के दरवाज़े के साथ-साथ छत पड़ने से पहले तथा कविता संग्रह आओ इस मौसम से लड़ें का विमोचन किया।साथ में नरोत्तम सिंह,डॉ.रफीक अहमद,कमर सिद्दीकी, डॉ शाहिद खान ने विचार रखे। संचालन प्रेम नंदन ने किया।
तीनों काव्य संग्रहों के रचयिता शिव शरण बंधु की रचनाओं के बारे में मुख्य अतिथि डॉ.असगर वजाहत ने कहा ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्तर के रचनाकार हैं।समाज के हित में उनकी किताबों का प्रकाशन जरूरी था।रचना जनता को शक्ति देती है जब कि राजनीति शक्ति लेती है।समाज को बेहतर बनाने के लिए कला,साहित्य,संगीत आदि बुनियादी चीजें हैं।जो देश आगे बढ़े हैं,वे कलाओं को महत्त्व देते हैं जब कि बर्बर और तानाशाही वाले देशों में कलाओं को खत्म किया जाता है।कमर सिद्दीकी ने श्री बंधु के ग़ज़ल संग्रह से अशआर पेश किए।नरोत्तम सिंह ने कहा कि आज के अंधेरे समय में रोशनी के दरवाज़े एल शुभ संकेत है।उन्हें उम्मीद है कि उनका नया गजल संग्रह दिल और दिमागों को रोशन करते हुए एकता को बढ़ावा देगा।विमोचन समारोह के अध्यक्ष डॉक्टर रफीक ने कहा कि बंधु की शायरी जिंदगी की तफसील और ताबीर दोनों है।शायर शिव शरण बंधु ने गजल संग्रह से अपनी एक रचना प्रस्तुत की-पांव को है यकीन धागे पर,चल रहा हूं महीन धागे पर,आप कुर्ते पे मत नजर कीजै,फख्र हसीन धागे पर।।
इस मौके पर केके त्रिपाठी, शकील अहमद, कामरेड आलोक गुप्ता,शैलेंद्र कुमार द्विवेदी,केपी सिंह कछवाह,दीपचंद्र गुप्ता,सौरभ कुमार,गोविंद कुमार,डी. राम शिक्षक,अश्विनी कुमार यादव एडवोकेट,शोएब निहाल,सिंगर रवि साहू,व्यापार मंडल से शिवाकांत गुप्ता,शिवम हथगामी,शिव सिंह सागर,अनुज साहू शम्स,नीलेश मौर्य निडर सहित कलाओं से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की सारी व्यवस्था नैयर जैदी ने की।
इनसेट- नाटक कार्यशाला पर चर्चा
डॉ.असगर वजाहत के नेतृत्व में नाटक कार्यशाला के आयोजन को लेकर उपस्थित लोगों से चर्चा की गई और सुझाव मांगे गए।श्री वजाहत ने कहा कि नाटक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है। रंगकर्म पूरे समाज से जुड़ा है। कार्यशाला के माध्यम से अभिनय के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।कार्यशाला के स्थान, समय सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।चर्चा से यह निकल कर आया कि नाटक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।