Learn with Umesh JNV

Learn with Umesh JNV My self Umesh Rajpoot (MBA)
I am ex Navodayan...

Purane din
11/05/2025

Purane din

Thanks 🙏
29/10/2024

Thanks 🙏

24/07/2024

शादी फ्री सेक्स का लाइसेंस,पत्नी के शरीर पर पति का हक है, और पति के शरीर पर पत्नी का
चाहे मेरी मां हो, बहन हों या दोस्त हों सभी ने आजीवन यही सलाह दी थी, और शादी के बाद मैने भी इसे बखूबी निभाया है

दीपक जी से ऑनलाइन मुलाकात होने के बाद हम दोनों ने अपनी प्रोफाइल घर पर दिखा दी, सबको सब कुछ अच्छा लगा दीपक जी ने मेरा नंबर लिया, और हमारी बात शुरू हुई पहले तो लगा ये शर्मीले हैं, लेकिन समय के साथ साथ इनकी बातें ऐसी होने लगी कि मुझे शर्म आने लगती थी,
इन्होंने मुझसे पूछा कि तुम्हारे पति से तुम्हारी क्या उम्मीदें हैं तो मैंने लंबी चौड़ी लिस्ट गिना दी, अच्छा दिखने वाला होना चाहिए, पैसे वाला होना चाहिए, कमाई अच्छी हो की किसी चीज के लिए सोचना ना पड़े , मेरा ख्याल रखे,
स्टेबिलिटी हो, मुझे प्यार करे

बदले में मैने पूछा आप को आप की पत्नी से क्या उम्मीदें हैं
जवाब आया, बस हर परिस्थित में मेरा साथ दे, और परिवार की इज्जत करे

जिसे सुन कर थोड़ी देर के लिए मैं शर्मिंदा हो गई, की कहां मैने क्या क्या गिना दिया और ये बस 2 बातें बोला

मैने बोला क्यों आप की पत्नी अच्छी दिखे ये नहीं चाहते आप,
उन्होंने बोला, अच्छी दिखने वाले पत्नी पाकर क्या करूंगा अगर विपरीत परिस्थि में वो मेरा साथ ना दें

ऐसे ही उनकी बातों ने मेरा दिल जीत लिया और अरेंज मैरेज धीरे धीरे लव मैरिज में कन्वर्ट हो गई

हमारी शादी होती है, सब अच्छे से होता है,
और जैसा घर में दोस्तों से सुना था शादी फ्री अनलिमिटेड सेक्स का लाइसेंस है, उसी आधार पर जिंदगी जीना शुरू किया
किसी भी पुरुष को यदि कोई स्त्री भरपूर सेक्स का आनंद दे तो वो पूरी तरह से मुरीद हो जाता है और मैंने भी ऐसा अनुभव किया

लेकिन एक पुरुष हमेशा ऐसा नहीं होता
मेरे पति होटल इंडस्ट्री में नौकरी करते थे,
और 2021 में बहायानक महामारी में मेरे पति की नौकरी चली गई,

घर का माहौल काफी नीरस था, घर खर्च करने के लिए भी किसी चीज पर 10 बार सोचना पड़ता था,
हमारी सेविंग्स के पैसे से घर चल रहा था,

इस वक्त मुझे ये याद आया कि मेरे पति से जो उम्मीदें मेरी थी वो तो समय के साथ पूरी हुई हैं लेकिन क्या मैं उनकी उम्मीद पर कायम हूं?

अंदर से जवाब आया नही, क्यों की पैसे की तंगी होने की वजह से मुझे कुछ समझ नहीं आता कि कैसे क्या खर्च करना है और मैं उन्हें बात बात पर कोसती

जब मैने इस

17/07/2024

आजकल 30-35 साल के युवाओं की शादियाँ नहीं हो पा रही हैं, और इसके पीछे कई कारण हैं। एक 24 वर्षीय लड़की के पिताजी को नजदीक के रिश्तेदार ने शादी के लिए एक रिश्ता सुझाया। लड़का शहर में नौकरी करता था, दिखने में खूबसूरत था और अच्छे व्यवहार वाला था। माँ-बाप भी अच्छे और पैसे वाले थे, और लड़के की उम्र 25 साल थी। लेकिन लड़की के पिताजी ने पूछा कि लड़के की कमाई कितनी है। बिचौलिए ने बताया कि 30 हजार रुपये है, लेकिन लड़की के पिताजी ने इसे नाकाफी समझा।

फिर एक और रिश्ता सुझाया गया जिसमें लड़का 28 साल का था और 50 हजार रुपये कमाता था। पिताजी ने इसे भी नकार दिया कि इतनी कम कमाई में वह कैसे एक 1BHK फ्लैट खरीदेगा और लड़की को खुश रख पाएगा। अंततः एक तीसरा रिश्ता सुझाया गया जिसमें लड़का 32 साल का था, एक लाख रुपये महीने कमाता था, लेकिन थोड़ा मोटा था और बाल झड़ चुके थे। पिताजी ने इसे भी नकार दिया, क्योंकि लड़की को खूबसूरत और कम उम्र का लड़का चाहिए था।

समय बीतता गया और लड़की की उम्र 29/30 साल हो गई। अब पिताजी को समझ आया कि शादी के लिए उम्र भी मायने रखती है। उन्हें एहसास हुआ कि पैसे को ही एकमात्र आधार नहीं बनाना चाहिए। जब उनकी खुद की शादी हुई थी तब वे कितनी कमाई करते थे, लेकिन आज उनके पास सब कुछ है। उन्होंने यह सीखा कि लड़के और लड़की दोनों बराबर हैं और उनके पीछे खड़ा रहना चाहिए।

आजकल मां-बाप द्वारा शादी की बात करने पर घर में झगड़ा आम हो चुका है। माता-पिता की ख्वाहिशों और पसंद का ध्यान रखना चाहिए। कई बार अच्छे लड़कों को इसलिए छोड़ दिया जाता है क्योंकि लड़कियां जॉब कर रही होती हैं और पढ़ाई में लड़कों से ज्यादा होती हैं। जबकि लड़के भले ही उनसे कम पढ़े होते हैं, परंतु उनके जैसी सैलरी वाले तो उनके पारिवारिक व्यवसाय में काम कर रहे होते हैं।

शादी के बाद नौकरी नहीं बल्कि पारिवारिक काम में मददगार बहू चाहिए। माता-पिता तो तैयार होते हैं, पर बच्चे नहीं मानते। पैसा और नौकरी तो आते-जाते रहेंगे, लेकिन "जवानी" और "उम्र" वापस नहीं आएगी। एक बार सोचें।

दहेज, दिखावा और महँगी शादी ज़िन्दगी जीने का तरीका नहीं है। अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। 🙏🙏


उमेश राजपूत

14/07/2024

Address

Fatehpur

Telephone

+918948258317

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Learn with Umesh JNV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Learn with Umesh JNV:

Share