समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, फतेहपुर

  • Home
  • India
  • Fatehpur
  • समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, फतेहपुर

समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, फतेहपुर moolnivasi

फतेहपुर । दिनांक 14 अप्रैल 2025 को  #समाजवादी_पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार  #डॉ_अंबेडकर_जयंती के पावन अवसर प...
16/04/2025

फतेहपुर । दिनांक 14 अप्रैल 2025 को #समाजवादी_पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार #डॉ_अंबेडकर_जयंती के पावन अवसर पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के तत्वाधान में विधानसभा #241आयाह_शाह के नगर पंचायत #असोथर वार्ड विधातीपुर में #स्वाभिमान_स्वमान कार्यक्रम का आयोजन बाबा साहब वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष #सुरेंद्र_पासवान के संयोजन में संपन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष #डॉक्टर_अमित_पाल ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से- देवेंद्र सिंह यादव, रामबाबू दिवाकर ,प्रमोद यादव, सरकार अभिलाष यादव, मनोज सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष, सोनू वर्मा सेक्टर प्रभारी, चंद्रभान जायसवाल, नीरज पाल नगर अध्यक्ष, शिवनंदन चौधरी, चंद्रपाल सभासद, सूरज राजवंशी, शुभम राजवंशी, सूर्यांश राजवंशी, महेंद्र कुमार ,राजकरण ,धर्मराज, शिवभूखन ,नितिन कुमार, महेश कुमार, शिवदान, महेंद्र कुमार पासवान, निरंजन पासवान, दीपू यादव, सोनू सिंह यादव, राकेश सिंह पाल, अरविंद राणा, रामचंद्र ,अजय अंबेडकर, रमेशचंद्र पाल, राहुल कुमार पाल, विमल कुमार, दीपू यादव, राजेश यादव, उत्तम यादव, अभिषेक यादव ,शोभित सिंह, मनीष यादव, सिद्धू, सूरजभान पाल, राकेश पासवान, संजय कुमार, अनिकेत राणा, श्याम मिलन राजवंशी ,दीपक रजवावंशी ,प्रेमचंद पाल, जागेश्वर पासवान, प्रमोद कुमार पाल, शिवचरण पाल, रतीभान पाल ,सुंदर पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।
Samajwadi Party Manzar Yaar समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी - उ.प्र. Samajwadi Party Fatehpur सुरेन्द्र सिंह यादव Shivpal Singh Yadav Akhilesh Yadav Naresh Uttam Rajkumar Maurya Dr. Amit pal Santosh Kumar Jatav Ashish Kumar Singh Namdev Manoj Singh Dayalu Gupta Sonu Verma Akhilesh Savita Shatrughan Lal Amit Pal Fatehpuri @

फतेहपुर 12 अप्रैल 2025  #समाजवादी_पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार  #डॉ_अंबेडकर जी की  #जयंती के पावन अवसर पर सम...
12/04/2025

फतेहपुर 12 अप्रैल 2025 #समाजवादी_पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार #डॉ_अंबेडकर जी की #जयंती के पावन अवसर पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के तत्वाधान में #फतेहपुर_सांसद जी के #जनसंपर्क_कार्यालय ललौली रोड #बिंदकी में #स्वाभिमान_सामान समारोह आयोजित किया गया ।जिसकी अध्यक्षता बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष #डॉ_अमित_पाल ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद आदरणीय #नरेश_उत्तम_पटेल जी, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव #फूल_सिंह_मौर्य, अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव #सुनील_उमराव, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष #सुरेंद्र_सिंह_यादव, बाबा वाहिनी के जिला सचिव इंद्राज पाल, विधानसभा अध्यक्ष समरजीत पाल, शिवबरन पाल, शिव शंकर कुशवाहा, असलम खान, दिनेश पाल बौरा ,नदीम, मोहम्मद इरफान राइन ,अंकुश यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य #गणेश_वर्मा, कमलेश वर्मा सदस्य प्रदेश कमेटी, सचिन वर्मा, विपिन उत्तम, बलराम कुशवाहा, दिनेश कुमार ,अनिरुद्ध कुशवाहा, तसव्वर खान, सिराजुद्दीन खान, राजकुमार, राम लखन पटेल, धर्मराज पटेल, सूरज यादव, सचिन पटेल, कमल सिंह यादव, धनीराम निषाद, ओम प्रकाश यादव , हरिप्रकाश उत्तम, शिशिर यादव, #सुशील_पटेल_दोषी ,तरुण सिंह यादव, शेर सिंह यादव, अमित कुमार, मुलायम सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी #रामेश्वर_दयाल_गुप्ता (दयालू), पूर्व सांसद #डॉक्टर_अशोक_पटेल, प्रदेश कमेटी सदस्य #महेंद्र_बहादुर_सिंह_बच्चा, फखरुद्दीन अली, जिलापंचायत सदस्य #मो_सलमान,लोहा सिंह यादव, सियाराम यादव, जिला उपाध्यक्ष #रामकृपाल_सोनकर, बाबू सिंह कुशवाहा, प्रवक्ता एडवोकेट जगदीश सिंह जालिम, चंद्रशेखर बेदी, राम विशाल, रमेशचंद्र, शिव मोहन सिंह, जयप्रकाश यादव, जय सिंह यादव, सत्यम सिंह, जिला उपाध्यक्ष #सूरजपाल_रावत, महेंद्र प्रताप उत्तम, वकील अहमद, गंगाराम उत्तम, अनिल कुमार वर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी फतेहपुर उपस्थित सभी पदाधिकारी/ नेता/ कार्यकर्ता एवं जनता का हार्दिक आभार 🙏🙏 एवं धन्यवाद ज्ञापित करती है 🌹🌹🌹🌹🌹
समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी - उ.प्र. Samajwadi Party Fatehpur Santosh Kumar Jatav Manzar Yaar Naresh Uttam Rajkumar Maurya Samajwadi Party Akhilesh Yadav Shivpal Singh Yadav सुरेन्द्र सिंह यादव Ashish Kumar Singh Namdev Manoj Singh Akhilesh Savita Dr. Amit pal Sonu Verma Shatrughan Lal Chaitany Kumar

फतेहपुर।10 अप्रैल समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशनुसार भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर...
10/04/2025

फतेहपुर।10 अप्रैल समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशनुसार भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के तत्वावधान में नगर पंचायत के कैंप कार्यालय जहानाबाद पर स्वाभिमान स्वमान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष जी ने की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव फूल सिंह मौर्य,अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट सुनील उमराव, महिला सभा की जिला अध्यक्ष संगीता राज पासी ,समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव इंद्रपाल सचान ,रत्नेश कुमार ,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य गणेश वर्मा ,अंकुश यादव ,विजय कुमार, मनोज निषाद, दिनेश पाल बौरा,दिलीप पाल ,बिंदकी विधानसभा बाबा साहब वाहिनी के अध्यक्ष समरजीत पाल, डॉक्टर फिरोज अहमद, वसीम खान ,अनीश कैप्टन, चंदलाल, ताहिर ,भोला ,मोहम्मद शहीद, राजेश यादव ,देवीदीन निषाद, महताब ,भोला नेता, मुन्नालाल निषाद, शौखी लाल, जगमोहन सिंह, मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा, श्याम सुंदर निषाद ,शेखर प्रधान, लालू प्रजापति, अजमत, महेश सिंह यादव, सुनील कोरी जिला सचिव, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप पाल, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल, चेयरमैन आबिद हसन, प्रदेश सचिव केपी यादव, मोहम्मद बाराती, नदीम सभासद एवं तमाम मातृशक्तियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सभी उपस्थित लोगों का समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी फतेहपुर हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करती है 🌹 🌹 तथा

#संविधान_बचाओ_आरक्षण_बचाओ
समाजवादी पार्टी

❤️

फतेहपुर! समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के तत्वाधान...
09/04/2025

फतेहपुर! समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के तत्वाधान में स्वाभिमान - स्वमान समारोह का आयोजन सदर विधायक आदरणीय एड चंद्र प्रकाश लोधी जी के कैंप कार्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष डॉ अमित पाल ने किया।
जिसमें प्रमुख रूप से बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव फूल सिंह मौर्य,इंद्राज पाल, मनोज पासवान,नीरज पाल, राजेंद्र पासवान, वीरेंद्र कुमार साहू, एडवोकेट अश्विनी यादव, एडवोकेट चंद्र भूषण पाल, एडवोकेट चंद्रमणि भास्कर, सुरेंद्र कुमार मौर्य, दिलीप पाल, सहित पार्टी के महासचिव चौ मंजरयार, महिला सभा की जिला अध्यक्ष संगीता राज पासवान, मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कुमार माली, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट जगनायक सचान, सदर विधायक एडवोकेट चंद्र प्रकाश लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट विपिन सिंह यादव, एड दीपक कुमार डब्लू, नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार मौर्य, अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट सुनील उमराव, सभासद नूरुल हुदा एवं अरुण यादव,दिनेश पाल बौरा,वीरेंद्र मौर्य, प्रदीप मौर्या, मनोज लोधी ,नवाब मलिक, शिवधेश मौर्य, सनी सिंह लोधी, धीरेंद्र मौर्य टीकू, हुसेनगंज विधानसभा अध्यक्ष एड सुघरलाल यादव, एड एम रिजवान डियर, प्रवक्ता एडवोकेट जगदीश सिंह जालिम , सोहेल खान हेमू, हाजी सिराज, धनराज मौर्य, कुलदीप मौर्य, धर्मेंद्र लोधी, जितेन मौर्य, प्रेम कुमार गौतम, डॉक्टर ओम प्रकाश लोधी, दिलीप कुमार गौतम, सुरेश कुमार दिवाकर, कुलदीप पासवान, अशोक कुमार दिवाकर, मुखिया, राम विशाल लोधी, रामचंद्र पाल , डा रोहित पाल, रामबाबू गौतम, रामशरण लोधी, रौनक राज पासी, अयूब खान, राम सिंह गौतम, ज्ञानेंद्र कुमार गौतम, मुन्ना पासवान, अतुल चौधरी, विकास, शिवम राजपूत, राजकुमार गौतम, शेखर, उमर ,रामराज चौधरी, डॉ राम सिंह, संदीप कुमार लोधी, संकटा प्रसाद पाल, रमेश, राम सहाय, विक्कू ,चंद्रभान, राजेश कुमार ,नवल सिंह, बुद्ध ,घनश्याम ,रामस्वरूप, शिवशरण चौधरी, अनूप विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमार, नरेंद्र रामबाबू लोधी, एडवोकेट शिव विक्रम सिंह, महेंद्र लोधी, वीरेन, राजबली, देवीप्रसाद पाल, धर्मेंद्र पासी, इंद्रभान सिंह, राजेंद्र कुमार ,संजय सिंह यादव, जसवंत, हेमदत्त , कृष्ण कुमार, अखबाल ,सुरेंद्र, नरेंद्र कुमार, शारदा देवी, महेश कुमार, सुरेखा देवी, शिवशरण सिंह यादव, आरती देवी, भोली, गोमती, सुंदरिया, अयाज हसन, मनोज, प्रेम,अकील अहमद, चच्चा नफीसुद्दीन, राम लोधी, नफीसाबानो ,कालका प्रसाद ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी सभी का आभार व्यक्त करती है। 🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🚲🚲🚲
जय भीम जय। समाजवाद ।
समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी - उ.प्र. Naresh Uttam Rajkumar Maurya Dr. Amit pal Santosh Kumar Jatav Samajwadi Party Manzar Yaar Akhilesh Yadav Shivpal Singh Yadav सुरेन्द्र सिंह यादव Samajwadi Party Fatehpur

फतेहपुर! समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार अंबेडकर जयंती स्वाभिमान - स्वमान समारोह का आयोजन नगर पालिका प...
08/04/2025

फतेहपुर! समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार अंबेडकर जयंती स्वाभिमान - स्वमान समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद फतेहपुर के चेयरमैन एड राजकुमार मौर्य जी के कैंप कार्यालय में बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष डॉ अमित पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिसमें प्रमुख रूप से बाबा साहब वाहिनी के इंद्राज पाल, अवधेश कुमार मौर्य, नीरज पाल, मुन्ना लोधी, राजेंद्र पासवान, वीरेंद्र कुमार साहू, प्रेम कुमार पाल, एडवोकेट अश्विनी यादव, एडवोकेट चंद्र भूषण पाल, एडवोकेट चंद्रमणि भास्कर, सुरेंद्र कुमार मौर्य, सहित पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र प्रताप यादव, महासचिव चौ मंजरयार, महिला सभा की जिला अध्यक्ष संगीता राज पासवान, मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कुमार माली, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट जगनायक सचान, सदर विधायक एडवोकेट चंद्र प्रकाश लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट विपिन सिंह यादव, एड दीपक डब्लू, नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार मौर्य, अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट सुनील उमराव, सभासद विवेक सिंह यादव, एवं अरुण यादव, आशीष कुमार सिंह नामदेव, निधन सिंह यादव, शिव प्रकाश पाल, अमित कुमार पाल, दिनेश पाल बौरा,वीरेंद्र मौर्य, प्रदीप मौर्या ,शिव प्रताप मौर्य, रविंद्र मौर्य, राम अवतार पाल, मनोज लोधी ,नवाब मलिक, शिवधेश मौर्य, पुनीत सिंह लोधी, हरिशंकर वर्मा, सनी सिंह लोधी, धीरेंद्र मौर्य टीकू, मनोज सिंह यादव, एड एम रिजवान डियर, एडवोकेट जगदीश प्रसाद मौर्य, राहुल कुमार ,छोटेलाल पाल, श्यामू पाल, सोहेल खान हेमू, हाजी सिराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी सभी का आभार व्यक्त करती है।
जय भीम जय। समाजवाद ।
Samajwadi Party Shivpal Singh Yadav सुरेन्द्र सिंह यादव Manzar Yaar Santosh Kumar Jatav Akhilesh Yadav समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी - उ.प्र. Samajwadi Party Fatehpur Ashish Kumar Singh Namdev Manoj Singh Naresh Uttam Rajkumar Maurya Dr. Amit pal

 #मनुस्मृति_और_अम्बेडकर 25 दिसंबर 1927: भारत में अंग्रेज़ सम्राट किंग जॉर्ज पंचम के प्रतिनिधि बतौर वायसराय लॉर्ड इरविन क...
08/01/2025

#मनुस्मृति_और_अम्बेडकर
25 दिसंबर 1927: भारत में अंग्रेज़ सम्राट किंग जॉर्ज पंचम के प्रतिनिधि बतौर वायसराय लॉर्ड इरविन का शासन था। डॉ.आंबेडकर ने महाराष्ट्र के कोलाबा में मनुस्मृति का सार्वजनिक रूप से दहन किया। कट्टरपंथियों ने इसका विरोध किया। पत्र-पत्रिकाओं में डॉ.आंबेडकर के ख़िलाफ़ लेख लिखे गये, लेकिन सरकार ने इसे अपराध नहीं माना।

25 दिसंबर 2024: दिल्ली में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन की सरकार है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 13 विद्यार्थी जिनमें तीन छात्राएँ भी हैं, गिरफ़्तार किये गये। भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़े ये छात्र-छात्राएँ विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी ग्राउंड में ये सभी ‘मनुस्मृति’ पर चर्चा के लिए इकट्ठा हुए थे। पुलिस का आरोप कि इनका इरादा मनुस्मृति जलाने का था। रात भर थाने में रखे जाने के बाद इन सभी विद्यार्थियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।

यानी अंग्रेज़ी राज में डॉ.आंबेडकर शूद्र और स्त्रियों की ग़ुलामी के दस्तावेज़ मनुस्मृति का सार्वजनिक दहन कर सकते थे, लेकिन 97 बरस बाद मोदी-योगी राज में मनुस्मृति पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ चर्चा भी नहीं कर सकते। दिलचस्प बात है कि बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में मनुस्मृति पर रिसर्च के लिए फ़ेलोशिप प्रोग्राम चलता है। इसकी आलोचना का जवाब यह कहते हुए दिया गया था कि विश्वविद्यालय में हर विषय पर अध्ययन और शोध होना चाहिए। लेकिन मनुस्मृति पर चर्चा करने वाले छात्र-छात्राओं पर पुलिसिया कार्रवाई का अर्थ यह है कि यूपी में मनुस्मृति की ‘प्रतिष्ठा’ तो की जा सकती है, उसकी आलोचना नहीं।

पुलिस का आरोप है कि आरोपी विद्यार्थी सिर्फ़ चर्चा नहीं कर रहे थे, उनका इरादा मनुस्मृति दहन का भी था।सवाल ये है कि यह इरादा ‘आपराधिक’ कैसे हो गया? क्या योगी सरकार मानती है कि यूपी में मनुस्मृति का दहन करना अपराध है? क्या ऐसा करके डॉ.आंबेडकर ने अपराध किया था? 25 दिसंबर को देश भर में तमाम दलित संगठन ‘मनुस्मृति दहन दिवस’ के रूप में मनाते हैं तो क्या वे अपराधी हैं? ड़ॉ.आंबेडकर के सम्मान की क़समें खाने वाले बीजेपी नेताओं के पास इस बात का क्या जवाब है कि अगर डॉ.आंबेडकर ने मनुस्मृति जलायी थी तो उनके अनुयायियों का ‘मनुस्मृति दहन’ का इरादा रखना भी अपराध कैसे हो गया? बनारस का नागरिक समाज ये तमाम सवाल लेकर सड़कों पर है। यह अलग बात है कि राष्ट्रीय मीडिया के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है कि 13 नौजवान लड़के-लड़कियाँ डॉ.आंबेडकर के विचारों पर चर्चा के कारण इस भीषण ढंड में जेल में हैं। दूर-दराज़ से आये उनके अभिभावक ज़मानत के लिए भटक रहे हैं।

सामाजिक न्याय की दृष्टि से अंग्रेज़ी राज से भी गयी-गुज़री साबित हो रही मोदी-योगी सरकार ने साफ़ कर दिया है कि वह डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा के सामने तो सिर झुकाएगी। उनके नाम पर संस्थान और स्मारक भी बनवायेगी, लेकिन डॉ.आंबेडकर के विचारों पर चर्चा करने वालों को वह सामाजिक सद्भाव के लिए ख़तरा मानते हुए जेल में डाल देगी। वह भूल गयी है कि डॉ.आंबेडकर के बनाये संविधान में नागरिकों को ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ भी दी गयी है और जिन्हें लगता है कि मनुस्मृति उन्हें ग़ुलाम बनाने को धर्मसम्मत बताती है तो वे उसकी आलोचना करने के लिए स्वतंत्र हैं!

जब योगीराज की पुलिस कहती है कि मनुस्मृति पर चर्चा या दहन करने से सामाजिक सद्भाव बिगड़ जाएगा तो वह स्वीकार कर लेती है कि समाज का कोई हिस्सा इससे आहत होता है। यानी वह मनुस्मृति के पक्ष में है। यानी यूपी शासन, शपथ तो संविधान की लेती है लेकिन अपराध मनुस्मृति की निंदा को मानती है। वह भूल गयी है कि मनुस्मृति जैसे विधानों को दफ़नाकर ही संविधान की रचना संभव हुई थी।

डॉ.आंबेडकर ने मनुस्मृति ऐसे ही नहीं जलाया था। महाराष्ट्र में पेशवाशाही में जिस तरह शूद्रों पर अत्याचार हुए थे, वह लोगों की स्मृति में ताज़ा थे। डॉ.आंबेडकर से पहले ज्योतिबा फुले जैसे क्रांतिकारी समाज सुधारक ने मनुस्मृति की तीखी आलोचना की थी। वे मानते थे कि हिंदू मानस में असमानता को ‘धर्मसम्मत’ बनाने में इस ग्रंथ का बड़ा हाथ है। ज्योतिबा फुले ने 1873 में प्रकाशित अपनी मशहूर पुस्तक ‘गुलामगीरी’ में अंग्रेज़ी राज की यह कहकर प्रशंसा की है कि उन्होंने अमानवीय और अत्याचारी ब्राह्मणी विधान को मान्यता नहीं दी है। उन्होंने इसकी प्रस्तावना में लखा है कि 'ब्राह्मणों ने मक्कारी और छल-प्रपंच का सहारा लेकर और ईश्वरीय कोप का भय दिखाकर अपने को सर्वोपरि घोषित किया।’

लेकिन यह मानना भी ठीक नहीं है कि सभी ब्राह्मण या कथित ऊँची जाति के लोग मनुस्मृति दहन या इसकी निंदा करने से नाराज़ हो जाते हैं और इससे सद्भाव बिगड़ता है। बीएचयू के जो विद्यार्थी जेल में हैं उनमें कई ब्राह्मण और अन्य ऊँची कही जानी वाली जातियों में जन्मे हैं। हक़ीक़त ये है कि मनुस्मृति दहन का प्रस्ताव भी डॉ.आंबेडकर के एक ब्राह्मण जाति के सहयोगी गंगाधर नीलकंठ सहस्त्रबुद्धे ने दिया था। यही नहीं महाड के चावदार तालाब के किनारे मनुस्मृति जलाने की सूचना पाकर लोकमान्य तिलक के बेटे श्रीधर पंत ने टेलीग्राम भेजकर बधाई दी थी।

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक कट्टर सनातनी ब्राह्मण माने जाते थे। जातिप्रथा का समर्थन करते थे। डॉ.आंबेडकर ने उनकी काफ़ी तीखी आलोचना की थी। यहाँ तक कहा था कि ‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ कहने वाले लोकमान्य तिलक दरअसल ‘ब्राह्मण स्वराज्य’ की बात कर रहे हैं। लेकिन उन्हीं तिलक के बेटे श्रीधर पंत डॉ.आंबेडकर के अनन्य सहयोगी थी। यहाँ तक कि उन्होंने पुणे में अपने घर ‘गायकवाड़ बाड़ा’ पर एक बोर्ड लगा दिया था जिस पर ‘चातुर्वर्ण्य विध्वंसक समिति’ लिखा था। 8 अप्रैल 1928 को इसी गायकवाड़ बाड़ा में डॉ.आंबेडकर के नेतृत्व में ‘समाज समता संघ’ की स्थापना हुई थी जिसमें भाषण देते हुए श्रीधर पंत ने कहा था, “हिंदू धर्म की स्थिति कीचड़ में फँसे हाथी की तरह हो गयी है। समाज समता संघ रूपी विष्णु ही इस हाथी को कीचड़ से बाहर निकालने का काम कर सकता है। चातुर्वर्ण्यजन्य से जो असमानता हिंदू समाज में व्याप्त है, उसे नष्ट करने के विशिष्ट उद्देश्य से इस संघ की स्थापना हो रही है।”

स्वाभाविक था कि पुणे और महाराष्ट्र के कट्टर सनातनी श्रीधर पंत का ज़बरदस्त विरोध करते। इसी के साथ लोकमान्य तिलक के बनाये ‘केसरी-मराठा ट्रस्ट’ में अपनों की दग़ाबाज़ी से दुखी श्रीधरपंत ने 25 मई 1928 को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। डॉ.आंबेडकर ने श्रीधर पंत को ‘अपना महत्वपूर्ण सहयोगी’ बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

आशय ये है कि मनुस्मृति का पक्ष-विपक्ष में होना किसी की ‘जन्मना जाति' से तय नहीं होता। इस बात से तय होता है कि कोई व्यक्ति संविधान के पक्ष में है या असमानता की सदियों पुरानी सामाजिक व्यवस्था में ‘राष्ट्रीय गौरव’ ढूँढ रहा है। मोदी और योगी आदित्यनाथ जिस ‘हिंदू-राष्ट्र’ का स्वप्न दिखा रहे हैं, वह यही बताता है और संविधान को दफ़नाकर ही संभव है। यूपी पुलिस का बीएचयू के विद्यार्थियों को गिरफ़्तार करना बताता है कि उसके लिए संविधान नहीं मनुस्मृति महत्वपूर्ण है और इसके विरोधियों को जेल में डालने की ‘महाराज जी’ यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इ्च्छा को ही उसने पूरा किया है।

सवाल है कि क्या इस योगी राज में डॉ.आंबेडकर भी मनुस्मृति दहन के आरोप में गिरफ़्तार होते? अमित शाह के संसद में डा.आंबेडकर को दिये बयान को अपमान मानते हुए देश भर में लोग पहले से आंदोलित हैं, ऐसे में योगी सरकार का डॉ.आंबेडकर के अनुयायियों को जेल भेजना उसके दलित, स्त्री और संविधान विरोधी रवैये पर मुहर की तरह है।
Amit Pal Fatehpuri

सुप्रीम कोर्ट की उत्तर प्रदेश पुलिस को नसीहत
04/12/2024

सुप्रीम कोर्ट की उत्तर प्रदेश पुलिस को नसीहत

सेवा में सूचनार्थ!!!!!  Akhilesh Yadav Santosh Kumar Jatav Samajwadi Party Fatehpur Manzar Yaar समाजवादी बाबा साहब अम्बे...
03/12/2024

सेवा में सूचनार्थ!!!!!
Akhilesh Yadav Santosh Kumar Jatav Samajwadi Party Fatehpur Manzar Yaar समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी - उ.प्र. Amit Pal Fatehpuri

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया में खबर प्रकाशित करने के लिए पत्रकार साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद 🎉🎉🎉🌹🌹🚲Akhilesh Yadav Sam...
27/11/2024

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया में खबर प्रकाशित करने के लिए पत्रकार साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद 🎉🎉🎉🌹🌹🚲
Akhilesh Yadav Samajwadi Party Fatehpur समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी - उ.प्र. Santosh Kumar Jatav Manzar Yaar Samajwadi Party Shivpal Singh Yadav Amit Pal Fatehpuri Manoj Singh नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी। सुरेन्द्र सिंह यादव Sonu Verma Ashish Kumar Singh Namdev Akhilesh Savita

* #समाजवादी_बाबा_साहब_अंबेडकर_वाहिनी_द्वारा_मनाया_गया_संविधान_दिवस* फतेहपुर! संविधान दिवस के उपलक्ष्य में  #विधानसभा241अ...
26/11/2024

* #समाजवादी_बाबा_साहब_अंबेडकर_वाहिनी_द्वारा_मनाया_गया_संविधान_दिवस*
फतेहपुर! संविधान दिवस के उपलक्ष्य में #विधानसभा241अयाह_शाह के असोथर नगर पंचायत में बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष #सुरेन्द्र_पासवान* के आयोजन में #वैचारिक_संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन #प्रमोद_यादव द्वारा किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला सचिव #रमेश_पासवान ने किया। #मुख्य_अतिथि के रूप में बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव #फूल_सिंह_मौर्य एवं #मनोज_सिंह_यादव (विधानसभा अध्यक्ष) तथा #मुख्य_वक्ता के रूप में बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष #डा_अमित_पाल उपस्थिति रहे। वक्ता के रूप में फुले शाहू अम्बेडकराइज्ड मूमेंट के प्रचारक रीतलाल मांझी, ललित सैनी (प्रधान), सौरभ यादव, देवेंद्र यादव, सोनू वर्मा, रामगुलाम गौतम, शिव सिंह यादव ने संविधान के निर्माण पर अपनी अपनी बात रखी*। इस मौके पर प्रमुख रूप से *गंगा सागर पाल, डा आर के वर्मा, सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, शिवम निषाद, राजकिशोर, राम किशोर, महेश, महेंद्र कुमार, सानू कुमार, कृष्ण कुमार, नीरज सक्सेना, गुलाब सिंह, दीपक राज, कमलेश कुमार, शिवभूखन, महेंद्र कुमार, शिवपूजन, विंदाप्रसाद, रामकृपाल, अजय कुमार, सुरेन्द्र पासवान, दिनेश पाल बौरा, रामस्वरूप, महेश कुमार, आशू, नागेंद्र कुमार, जगत पाल, सर्वेश कुमार, हिमांशू कुमार, विपती, जय सिंह, अन्नू कुमार, सतेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

23/11/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

फतेहपुर! 22 नवंबर 2024, समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षामंत्री जो अब हम...
23/11/2024

फतेहपुर! 22 नवंबर 2024, समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षामंत्री जो अब हमारे बीच नहीं रहे श्रद्धेय नेता मुलायम सिंह यादव जी के जन्म दिन पर पार्टी कार्यालय में महान शख्शियत को नमन करते हुए उनके जीवन संघर्षों पर बात रखते हुए तदोपरांत जिला अस्पताल में बाबा साहब वाहिनी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में समाजवादी साथियों के साथ रक्तदान करते हुए आपका साथी
डा अमित पाल - जिलाध्यक्ष
समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी फतेहपुर
Samajwadi Party Fatehpur Santosh Kumar Jatav Akhilesh Yadav Shivpal Singh Yadav Samajwadi Party Manoj Singh समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी - उ.प्र. Amit Pal Fatehpuri Manzar Yaar नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी। सुरेन्द्र सिंह यादव

PDA के सभी वैचारिक साथी सादर आमन्त्रित हैं।।  Samajwadi Party Fatehpur Akhilesh Yadav समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी...
21/11/2024

PDA के सभी वैचारिक साथी सादर आमन्त्रित हैं।।
Samajwadi Party Fatehpur Akhilesh Yadav समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी - उ.प्र. Manoj Singh Samajwadi Party Shatrughan Lal Shivpal Singh Yadav Manzar Yaar Sonu Verma Santosh Kumar Jatav Amit Pal Fatehpuri सुरेन्द्र सिंह यादव श्यामलाल पाल प्रदेश अध्यक्ष

18/11/2024

फतेहपुर! #रेजांगला में शहीद हुए वीर #सैनिकों की याद और सम्मान में #यादव_महासभा सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बड़े भाई #वीर_सिंह_यादव जी द्वारा आयोजित 5100 दीप प्रज्वलन के मौके पर अपनी बात रखते हुए आपका साथी
#डा_अमित_पाल - #जिलाध्यक्ष
समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, फतेहपुर

Address

Amit
Fatehpur
212601

Telephone

+919721767574

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, फतेहपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, फतेहपुर:

Share