आजाद मीडिया

आजाद मीडिया 👉PLEASE SUPPORT✅FOLLOW||LIKE||SHARE

मेवात में  #क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर यूट्यूबर Yahya Ibrahim के नेतृत्व में "मेवात क्रिकेट...
21/07/2025

मेवात में #क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर यूट्यूबर Yahya Ibrahim के नेतृत्व में "मेवात क्रिकेट लीग 2025" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी। आयोजन पर करीब 1 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।

लीग में भाग लेने वाली टीमें होंगी —
फिरोज़पुर झिरका, नूंह, पुनहाना, सोहना, हथीन, कामां, नगर और तिजारा।

प्रत्येक टीम में सिर्फ उसी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। साथ ही, एक गांव से अधिकतम दो खिलाड़ी ही टीम में शामिल हो सकेंगे, ताकि पूरे क्षेत्र की प्रतिभाओं को बराबर अवसर मिले।

ट्रायल 15 अगस्त तक कंप्लीट हो जाएंगे

लीग में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को 15 अगस्त से पहले ट्रायल हेतु आवेदन करना होगा। ट्रायल की तारीख और स्थान की जानकारी संबंधित क्षेत्रीय टीम प्रतिनिधियों द्वारा दी जाएगी।

#याहयाइब्राहिम ने बताया कि इस लीग का उद्देश्य मेवात के युवाओं को एक सशक्त और #सकारात्मक मंच देना है। साथ ही यह आयोजन युवाओं को नशे और गलत संगत से दूर करने में भी अहम भूमिका निभाएगा
Yahya Ibrahim

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हुई फूड पॉइज़निंग, आंतों में आई सूजन, डिहाइड्रेशन की भी शिकायत.
20/07/2025

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हुई फूड पॉइज़निंग, आंतों में आई सूजन, डिहाइड्रेशन की भी शिकायत.

मेवात के जयसिंगपुर गांव की दुःखद घट्ना नशेड़ी बेटे ने 20 रुपए न देने पर मां की कुल्हाड़ी से की ह/त्यानशा मेवात को खा जाए...
20/07/2025

मेवात के जयसिंगपुर गांव की दुःखद घट्ना नशेड़ी बेटे ने 20 रुपए न देने पर मां की कुल्हाड़ी से की ह/त्या

नशा मेवात को खा जाएगा!

एक महिला सांसद से लाइव आकर एक व्यक्ति वो सबकुछ कह देता है- लेकिन ना तो केन्द्र सरकार के किसी सांसद या मंत्री का कोई बयान...
20/07/2025

एक महिला सांसद से लाइव आकर एक व्यक्ति वो सबकुछ कह देता है- लेकिन ना तो केन्द्र सरकार के किसी सांसद या मंत्री का कोई बयान आया ओर ना ही राज्य सरकार का ये एक बड़ा मेसेज दिया गया है-?
वकील ताहिर देउला

Tahir Devla

सीआरपीएफ जवान पर हमला करने वाले इन उन्मादियों को गिरफ्तार कर 30 मिनट में जमानत दे दिया गया, मुसलमान होते तो बुलडोजर, उपा...
20/07/2025

सीआरपीएफ जवान पर हमला करने वाले इन उन्मादियों को गिरफ्तार कर 30 मिनट में जमानत दे दिया गया, मुसलमान होते तो बुलडोजर, उपा न जाने क्या क्या लग जाता.~ प्रशांत कनौजिया, सोशल एक्टिविस्ट

ईदगाह से राष्ट्रध्वज हटाकर भगवा झंडा लगाने के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
18/07/2025

ईदगाह से राष्ट्रध्वज हटाकर भगवा झंडा लगाने के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

थाईलैंड की सरज़मीं पर लहराया हिंदुस्तान का झंडा।हमारे क्षेत्र के लाल अज़रुद्दीन मेवाती ने 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग...
17/07/2025

थाईलैंड की सरज़मीं पर लहराया हिंदुस्तान का झंडा।
हमारे क्षेत्र के लाल अज़रुद्दीन मेवाती ने 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग & इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ़ तिरंगे को ऊँचाइयों तक पहुँचाया, बल्कि पूरे भारत और अपने इलाके का नाम दुनिया भर में रौशन कर दिया।ये जीत सिर्फ़ एक पदक नहीं,बल्कि पूरे भारतवासियों के लिए गर्व,प्रेरणा और हौसले की पहचान है!

मार्च 2020 में देश में लॉकडाउन के दौरान विदेशी तब्लीगी जमात के लोगों को घरों में शरण देने और कोरोना फैलाने के इल्ज़ाम का...
17/07/2025

मार्च 2020 में देश में लॉकडाउन के दौरान विदेशी तब्लीगी जमात के लोगों को घरों में शरण देने और कोरोना फैलाने के इल्ज़ाम का मुकदमा झेल रहे देश के 70 मुसलमानों को दिल्ली हाई कोर्ट ने 17 जुलाई 2025 को उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को खारिज करते हुए उन्हें सारे इल्जामों से बरी कर दिया है.

निकलिए बाहर...' सपा सांसद इकरा हसन के साथ एडीएम ने की अभद्रता😡 उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कैराना सांसद इकरा हसन ने एडीए...
17/07/2025

निकलिए बाहर...' सपा सांसद इकरा हसन के साथ एडीएम ने की अभद्रता😡 उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कैराना सांसद इकरा हसन ने एडीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि शिकायत लेकर पहुंचने पर एडीएम ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें कार्यालय से बाहर निकल जाने को कहा.

क्या कहते हो इसको लेकर
17/07/2025

क्या कहते हो इसको लेकर

सबसे बड़ा झूठ कानून सबके लिए बराबर है!
16/07/2025

सबसे बड़ा झूठ कानून सबके लिए बराबर है!

Address

Nuh

Telephone

+918950901815

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आजाद मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share