teetu pandit

teetu pandit प्रेम में कितनी बाधा देखी।
फिर भी कृष्ण संग राधा देखी ।।

16/10/2024
16/10/2024
Friends
29/01/2024

Friends

शक्ति की उपासना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।जगज्जननी माँ भगवती सभी का जीवन सुख-शांति,...
15/10/2023

शक्ति की उपासना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
जगज्जननी माँ भगवती सभी का जीवन सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्यता से अभिसिंचित करें।
माँ की कृपा से लोक-मंगल का मार्ग प्रशस्त हो।
जय माता दी!


👏🌹आज का सुविचार🌹👏बैकुंठ में भी ना मिले जो, वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं। कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान त...
23/09/2023

👏🌹आज का सुविचार🌹👏
बैकुंठ में भी ना मिले जो, वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं। कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं। राधारानी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।. 💥🙏🌞 सुप्रभात 🌞🙏

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,पर वक्त बित रहा है,कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
22/09/2023

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

जनपद फिरोजाबाद के लोकप्रिय नेता मा.हरिओम यादव पूर्व विधायक सिरसागंज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई।...
04/08/2023

जनपद फिरोजाबाद के लोकप्रिय नेता मा.हरिओम यादव पूर्व विधायक सिरसागंज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई।।

29/07/2023

पूर्व विधायक हरिओम यादव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ छोटू भाई प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए

एक सज्जन रेलवे स्टेशन पर बैठे गाड़ी की प्रतीक्षा कर रहे थे तभी जूते पॉलिश करने वाला एक लड़का आकर बोला~ ‘‘साहब! बूट पॉलिश क...
20/07/2023

एक सज्जन रेलवे स्टेशन पर बैठे गाड़ी की प्रतीक्षा कर रहे थे तभी जूते पॉलिश करने वाला एक लड़का आकर बोला~ ‘‘साहब! बूट पॉलिश कर दूँ ?’’

उसकी दयनीय सूरत देखकर उन्होंने अपने जूते आगे बढ़ा दिये, बोले- ‘‘लो, पर ठीक से चमकाना।’’

लड़के ने काम तो शुरू किया परंतु अन्य पॉलिशवालों की तरह उसमें स्फूर्ति नहीं थी।

वे बोले~ ‘‘कैसे ढीले-ढीले काम करते हो? जल्दी-जल्दी हाथ चलाओ !’’

वह लड़का मौन रहा।

इतने में दूसरा लड़का आया। उसने इस लड़के को तुरंत अलग कर दिया और स्वयं फटाफट काम में जुट गया। पहले वाला गूँगे की तरह एक ओर खड़ा रहा। दूसरे ने जूते चमका दिये।

‘पैसे किसे देने हैं?’ इस पर विचार करते हुए उन्होंने जेब में हाथ डाला। उन्हें लगा कि ‘अब इन दोनों में पैसों के लिए झगड़ा या मारपीट होगी।’ फिर उन्होंने सोचा, ‘जिसने काम किया, उसे ही दाम मिलना चाहिए।’ इसलिए उन्होंने बाद में आनेवाले लड़के को पैसे दे दिये।

उसने पैसे ले तो लिये परंतु पहले वाले लड़के की हथेली पर रख दिये। प्रेम से उसकी पीठ थपथपायी और चल दिया।

वह आदमी विस्मित नेत्रों से देखता रहा। उसने लड़के को तुरंत वापस बुलाया और पूछा~ ‘‘यह क्या चक्कर है?’’

लड़का बोला~ ‘‘साहब! यह तीन महीने पहले चलती ट्रेन से गिर गया था। हाथ-पैर में बहुत चोटें आयी थीं। ईश्वर की कृपा से बेचारा बच गया नहीं तो इसकी वृद्धा माँ और बहनों का क्या होता,बहुत स्वाभिमानी है... भीख नहीं मांग सकता....!’’

फिर थोड़ा रुककर वह बोला ~ ‘‘साहब! यहाँ जूते पॉलिश करनेवालों का हमारा समूह है और उसमें एक देवता जैसे हम सबके प्यारे चाचाजी हैं जिन्हें सब ‘सत्संगी चाचाजी’ कहकर पुकारते हैं। वे सत्संग में जाते हैं और हमें भी सत्संग की बातें बताते रहते हैं। उन्होंने ही ये सुझाव रखा कि ‘साथियो! अब यह पहले की तरह स्फूर्ति से काम नहीं कर सकता तो क्या हुआ???
ईश्वर ने हम सबको अपने साथी के प्रति सक्रिय हित, त्याग-भावना, स्नेह, सहानुभूति और एकत्व का भाव प्रकट करने का एक अवसर दिया है।जैसे पीठ, पेट, चेहरा, हाथ, पैर भिन्न-भिन्न दिखते हुए भी हैं एक ही शरीर के अंग, ऐसे ही हम सभी शरीर से भिन्न-भिन्न दिखाई देते हुए भी हैं एक ही आत्मा! हम सब एक हैं।

स्टेशन पर रहने वाले हम सब साथियों ने मिलकर तय किया कि हम अपनी एक जोड़ी जूते पॉलिश करने की आय प्रतिदिन इसे दिया करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसके काम में सहायता भी करेंगे।’’

जूते पॉलिश करनेवालों के दल में आपसी प्रेम, सहयोग, एकता तथा मानवता की ऐसी ऊँचाई देखकर वे सज्जन चकित रह गये औऱ खुशी से उसकी पीठ थपथपाई...औऱ सोंचने लगे शायद इंसानियत अभी तक जिंदा है.....!!
Copy paste

19/07/2023
प्रेगनेंसी का 8वां महीना, फिर भी लगाई सबसे तेज दौड़जहां एक ओर गर्भवती औरतों को आठ महीने में हिलने में भी मुसीबत होती है,...
16/07/2023

प्रेगनेंसी का 8वां महीना, फिर भी लगाई सबसे तेज दौड़
जहां एक ओर गर्भवती औरतों को आठ महीने में हिलने में भी मुसीबत होती है, वहीं इस औरत ने प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में दौड़ कर अजूबा ही कर दिखाया है।
डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक अमेरिका में रहने वाली 34 साल की एलीशिया मौनटैनो प्रेगनेंसी के आठवें महीने में हैं। लेकिन फिर भी रेस को लेकर उनका जोश और जीतने का जज्बा इतना ज्यादा था कि उन्हें अपनी प्रेगनेंसी को इस बीच नहीं आने दिया।
हम सभी जानते हैं कि 800 मीटर का मतलब किसी बड़ी सी फील्ड का लगभग चार चक्कर के बराबर होता है।
एलीशिया के पेट में आठ महीने का बच्चा पल रहा है और उन्होंने तब भी 800 मीटर दौड़ को 2 मिनट 32 सेकंड में पार कर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
इसके लिए उन्होंने ट्रेनर्स और डॉक्टरों के पूरे निरीक्षण में ही रोज प्रैक्टिस की और उनकी इजाजत से ही 800 मीटर की दौड़ लगाई। था बड़ा चैलेंज
जब अपने आठवें महीने में हर महिला आराम कर रही होती है, उस भारी वक्त में एलिशिया धूप में दौड़ती रहती थी।
ये यकीनन अपने आप में एक बड़ी बात है। वो प्रेग्नेंट होते हुए भी दौड़ लगाने वाली पहली ओलंपियन बन गई हैं।
जब उन्होंने दौड़ खत्म की तो पूरी पब्लिक ने खड़े होकर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और उनके इस कदम के लिए उनकी तारीफें की।
मैं बारम्बार सेल्यूट करता हूं बहन को और इसकी मेहनत और जज्बे को
Copy paste

Address

Firozabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when teetu pandit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share