janaadhaar news Firozabad

janaadhaar news Firozabad उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद की विशेष खबरें पढ़ने के लिए इस पेज को Like करें।

25/02/2024

कासगंज । पटियाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दरियागंज रोड के पास तालाब में अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुए बड़े हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत, ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करके लौट रहे तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु।

पैमाइश के बाद विवादित जमीन को जेसीबी से किया चिन्हित, निगम की भूमि को कराया कब्जा मुक्तफिरोजाबाद । स्मार्ट सिटी वार्ड नं...
24/02/2024

पैमाइश के बाद विवादित जमीन को जेसीबी से किया चिन्हित, निगम की भूमि को कराया कब्जा मुक्त

फिरोजाबाद । स्मार्ट सिटी वार्ड नंबर 20 के टापा खुर्द में नगर निगम की 1720 स्क्वायर मीटर भूमि पर विगत कई माह से चला आ रहा विवाद शनिवार को पैमाईश करने के बाद समाप्त हो गया। बताते चलें कि, विवादित भूमि की अनुमानित कीमत करीब. ₹41,17,400/ है।

मामला टापा खुर्द क्षेत्र में शनि मंदिर के सामने सरस्वती विद्या मंदिर के पास गाटा संख्या 332 के लगभग 1720 स्क्वायर मीटर जमीन पर विवाद का है। जिसके लिए नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देशानुसार और अधिकारी प्रवर्तन दल के आदेश पर शनिवार को सहायक नगर आयुक्त निहाल चन्द प्रवर्तन दल, राजस्व विभाग एवं निर्माण विभाग की टीम के साथ विवादित भूमि पर पहुंचे जहां, निर्माण विभाग के अजय मिश्रा के साथ राजस्व टीम ने जमीन की पैमाईश की और गाटा संख्या 332 पर निगम की जमीन को JCB द्वारा चिन्हित कर दिया गया। जिसकी, अनुमानित कीमत करीब. ₹41,17,400/ है।

इस दौरान राजस्व विभाग के कानूनगो, निर्माण विभाग, थाना उत्तर के पुलिस बल सहित निगम की टीम मौजूद रही प्रवर्तन दल ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।

नहर की सफाई का कार्य जोरों पर, अगले सप्ताह तक फिरोजाबाद सिटी में फिर से शुरू हो सकती है निर्बाध जलापूर्ति
24/02/2024

नहर की सफाई का कार्य जोरों पर, अगले सप्ताह तक फिरोजाबाद सिटी में फिर से शुरू हो सकती है निर्बाध जलापूर्ति

27 फरवरी से 07 मार्च 2024 तक सभी ब्लाकों में        किया जायेगा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन फिरोजाबाद  । जिलाधिकारी आईएएस ड...
23/02/2024

27 फरवरी से 07 मार्च 2024 तक सभी ब्लाकों में
किया जायेगा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन

फिरोजाबाद । जिलाधिकारी आईएएस डा0 उज्ज्वल कुमार ने स्थानीय स्तर पर लोगों को उपचार सुलभ कराने के उद्देश्य और जन स्वास्थ्य की समस्याओं को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के सभी ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य मेले के आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए, जिला स्तर पर उन्होंने, सम्बन्धित अधिकारियों की 16 सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है।

जिसमें, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारीसहित जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानीअधिकारी, जिला होम्योपेथिक चिकित्साधिकारी, जिला खाद्य एवं अभियोजन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी व अन्य अधिकारियों को भी अलग-अलग दायित्व सौपें हैं।

ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों को सफल बनाने व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें, जिलाधिकारी ने सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया कि, वह मेले में अपने स्टॉल लगाएं और अपने विभागों से सम्बन्धित दायित्वों को निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य मेले को सफल बनाएं। उन्होंने, जिला सूचना अधिकारी को ब्लाक स्तरीय मेंले का प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0रामबदन राम ने बताया कि, सभी ब्लाकों में 27 फरवरी से 07 मार्च 2024 तक मेले का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में मुख्य रुप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई0सी0डी0एस0), समस्त अपर व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, यूनीसेफ के प्रतिनिधि, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी व अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

कई संगीन मामलों में 2 वर्षों से वांछित चल रही सारिका संजीव गुप्ता को एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना उत्तर पुलिस टीम ने किया...
23/02/2024

कई संगीन मामलों में 2 वर्षों से वांछित चल रही सारिका संजीव गुप्ता को एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना उत्तर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद । फिरोजाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से थाना उत्तर पुलिस टीम ने थाना उत्तर में पंजीकृत मु0अ0सं0 1020/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में 02 वर्ष से वाँछित अभियुक्ता सारिका गुप्ता पत्नी संजीव गुप्ता निवासी ऑर्चिड ग्रीन राजा का ताल थाना टूण्डला हाल निवासी अपार्टमेन्ट डी-01 फ्लैट नं0- 2704 किल्यो काउन्टी सैक्टर-121 थाना फैस-3 नोएडा को अभियुक्ता के हाल पते अपार्टमेन्ट डी-01 फ्लैट नं0- 2704 किल्यो काउन्टी सैक्टर 121 थाना फैस-3 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से 22 फरवरी को गिरफ्तार लिया है।

फिरोजाबाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, पंजीकृत मु0अ0सं0 1020/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्ता को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

सारिका गुप्ता के विरुद्ध जनपद में मु0अ0स0 641/17 धारा 182, 186, 187, 193, 195, 201, 34, 419, 420, 467, 468, 469, 471, 500, 507 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद, मु0अ0स0 481/18 धारा 420/504/506 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद, मु0अ0स0 554/18 धारा 406/504/506 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद, मु0अ0स0 45/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद, मु0अ0स0 464/19 धारा 174ए भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद, मु0अ0स0 720/22 धारा 406/385/506 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद, मु0अ0स0 752/22 धारा 406/420/382/506 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद, मु0अ0स0 1020/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद में अपराध पंजीकृत है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से निरीक्षक श्री अनुज कुमार राणा प्रभारी एसओजी व सर्विंलास फिरोजाबाद, थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद, उ0नि0 जतिनपाल सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद, म0का0 1525 सुधा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद, हे0का0 439 जयनारायण एसओजी/सर्विलांस टीम फिरोजाबाद, हे0का0 380 हरवीर सिंह एसओजी/सर्विलांस टीम फिरोजाबाद, का0 920 सन्दीप व एसओजी/सर्विलांस टीम फिरोजाबाद और का0 369 सन्तोष कुन्तल एसओजी/सर्विलांस टीम फिरोजाबाद ने विशेष सक्रियता दिखाई।

फिरोजाबाद । उ०प्र० माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 में निहित प्रावधानों के तहत समाज कल...
22/02/2024

फिरोजाबाद । उ०प्र० माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 में निहित प्रावधानों के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा टूण्डला के बन्ना रोड़ में संचालित 150 वृद्ध संवासियों की क्षमता वाले वृद्धाश्रम में स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से 60 वर्ष या अधिक उम्र के निर्धन-गरीब, निराश्रित, असहाय वृद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु आवास, भोजन, वस्त्र, चिकित्सा, मनोरंजन आदि की निःशुल्क सुविधाऐं प्रदान की जा रही हैं एवं वर्तमान में 65 वृद्धजनों के प्रवेश हेतु स्थान रिक्त है।

जिलाधिकारी फिरोजाबाद की अध्यक्षता में आहूत कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में जनपद के रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, प्रमुख चौराहों, मन्दिर आदि सार्वजनिक स्थानों पर भिक्षावृत्ति में संलग्न 60 वर्ष या अधिक उम्र के निराश्रित महिला/पुरूष वृद्धजनों को वृद्धाश्रम आवासित कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जनपद फिरोजाबाद के सहयोग से वृहद सर्वेक्षण अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सूर्य कुमार मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनसामान्य एवं समाज सेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा है कि, जनपद के सार्वजनिक स्थानों पर यदि 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई निराश्रित वृद्ध महिला/पुरूष भिक्षावृत्ति करता हुआ मिले तो, उसे वृद्धाश्रम बन्ना रोड, टूण्डला में पहुंचाने हेतु वृद्धाश्रम के दूरभाष संख्या 9528232369, 9258664749, 9719250892 पर सूचना दें अथवा कार्यालय के दूरभाष संख्या पर 7534041102 पर सम्पर्क करें।

गुमशुदा सुमायला उर्फ रानी की तलाश करने में पुलिस की मदद करेंफिरोजाबाद । जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला कुरेशियां...
22/02/2024

गुमशुदा सुमायला उर्फ रानी की तलाश करने में पुलिस की मदद करें

फिरोजाबाद । जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला कुरेशियांन की रहने वाली लगभग 5 फुट 4 इंच की सांवले रंग की 21 वर्षीय सुमायला उर्फ रानी पुत्री मौहम्मद सलीम 3 फरवरी 2024 की सुबह 11 बजे से लापता है। जिसने, लाल रंग का सूट सलवार व काले रंग की जैकेट, लाल व काले रंग की शॉल और पैरों में जेंट्स चप्पल पहना हुआ था।

थाना दक्षिण चौकी नालबंद प्रभारी योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, सुमायला उर्फ रानी से सम्बंधित वर्तमान स्थिति की यदि, किसी के पास कोई भी जानकारी है। जिससे, सुमायला को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके। तो, उसकी मदद के लिए आगे आएं। संबन्धित जानकारी कंट्रोल रूम हेल्प लाइन नंबर 112 के अतिरिक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी के मोबाईल नंबर 9454401253, थाना दक्षिण प्रभारी निरीक्षक मोबाईल नंबर 9454403364 अथवा विवेचक के मोबाईल नंबर 8126925318 पर सम्पर्क कर बता सकते हैं। सही सूचना बताने वाले को उचित ईनाम भी दिया जायेगा।
https://www.instagram.com/p/C3p-kuMvymp/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

विभागीय अधिकारियों और समाज सेवियों ने युगल जोड़ों को दिए उपहार, प्रेषित कीं शादी की शुभकामनाएं, सामूहिक विवाह समारोह में...
21/02/2024

विभागीय अधिकारियों और समाज सेवियों ने युगल जोड़ों को दिए उपहार, प्रेषित कीं शादी की शुभकामनाएं, सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ो का मुस्लिम और 196 जोड़ो का हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ विवाह संपन्न, परिणय सूत्र में बंधे 207 जोड़े

फिरोजाबाद । जनपद के दबरई स्थित जिला मुख्यालय पर बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें, 11 मुस्लिम सहित 207 बेटियों का रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों और समाज सेवियों ने युगल जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देते हुए शादी की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य रुप से समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्रा एवं महिला कल्याण विभाग की अधिकारी अनम अकाशा, जिला समन्वयक मोहिनी शर्मा, आउट रीचर गीता कुलश्रेष्ठ, समाज सेविका गीता शर्मा व अंजुली वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 2 अभियुक्तों को थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, नियमानुसार की जा रही है अग्रिम व...
21/02/2024

गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 2 अभियुक्तों को थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, नियमानुसार की जा रही है अग्रिम विधिक कार्यवाही

फिरोजाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 106/24 ,2/3 गैंगस्टर एक्ट मे वांछित चल रहे शहवान पुत्र मौ0 हुसैन निवासी मक्का काँलोनी शकील फैन्सी के सामने गली न0 12 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद और मु0अ0सं0 106/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट एवं मु0अ0सं0 296/2023 धारा 379,411 भादवि थाना रामगढ में वांछित चल रहे आदिल पुत्र खालिद हुसैन निवासी रामगढ रोड मोहल्ला हबीबगंज मदर फरीदा स्कूल के पास वसीम की टाल के पीछे थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना रामगढ़ प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना रामगढ ।
2.अ0 निरीक्षक श्री रामप्रवेश यादव थाना रामगढ ।
3.उ0नि0 मौ0 अकरम थाना रामगढ थाना रामगढ ।
4.है0 का0 670 मोहन श्याम थाना रामगढ ।
5.का0 753 ओमकार सिंह थाना रामगढ ।
6. का0 1330 योगेन्द्र सिंह थाना रामगढ ।

वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का 9 मार्च को होगा आयोजन।फिरोजाबाद  । 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत ...
21/02/2024

वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का 9 मार्च को होगा आयोजन।

फिरोजाबाद । 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरवीर सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला व सत्र न्यायाधीश यजुवेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता और नोडल अधिकारी/राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 9 फिरोजाबाद राजीव सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों संग एक बैठक का आयोजन बुधवार को ए०डी०आर० भवन में किया गया।

बैठक में 9 मार्च को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी। प्राधिकरण के सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि, वे अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्वित करें। साथ ही जनपद के समस्त ब्लॉकों पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु बैनर लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

सचिव द्वारा बताया गया कि, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बैठक में उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगणों को प्रत्येक ब्लॉक पर प्रचार-प्रसार एवं लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने एवं उत्सव के तौर पर मनाये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारीगणों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

फिरोजाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने एक निरीक्षक सहित 5 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया फेर बदल।
20/02/2024

फिरोजाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने एक निरीक्षक सहित 5 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया फेर बदल।

20/02/2024

Address

Firozabad
Firozabad
283203

Telephone

+918630160933

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when janaadhaar news Firozabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share