18/09/2023
भारतीय टीम को एशिया कप दिलाने में अहम भूमिका अदा करने वाले भारतीय टीम के प्रमुख बोलर Mohammad Siraj को प्लेयर ऑफ द मैच मिलने के साथ ही साथ उन्हें 4,15,441 रुपये की धनराशि मिली। जिसे उन्होंने बिना किसी संकोच किए श्री लंकाई ग्राउंड स्टाफ को डोनेट कर दी। और कहा की ग्राउंड स्टाफ की मेहनत के बिना यह टूर्नामेंट सफल नहीं हो पाता । इसलिए इस prizemoney के असली हकदार यही लोग hai।
धन्यवाद।