The Meo

The Meo The Meo आपका स्वागत करता है।

मेवात क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर यूट्यूबर याहया इब्राहिम के नेतृत्व में "मेवात ...
21/07/2025

मेवात क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर यूट्यूबर याहया इब्राहिम के नेतृत्व में "मेवात क्रिकेट लीग 2025" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी। आयोजन पर करीब 1 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।

लीग में भाग लेने वाली टीमें होंगी —
फिरोज़पुर झिरका, नूंह, पुनहाना, सोहना, हथीन, कामां, नगर और तिजारा।

प्रत्येक टीम में सिर्फ उसी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। साथ ही, एक गांव से अधिकतम दो खिलाड़ी ही टीम में शामिल हो सकेंगे, ताकि पूरे क्षेत्र की प्रतिभाओं को बराबर अवसर मिले।

ट्रायल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अगस्त

लीग में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को 15 अगस्त से पहले ट्रायल हेतु आवेदन करना होगा। ट्रायल की तारीख और स्थान की जानकारी संबंधित क्षेत्रीय टीम प्रतिनिधियों द्वारा दी जाएगी।

याहया इब्राहिम ने बताया कि इस लीग का उद्देश्य मेवात के युवाओं को एक सशक्त और सकारात्मक मंच देना है। साथ ही यह आयोजन युवाओं को नशे और गलत संगत से दूर करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

19/07/2025

16/07/2025

The Meo को आप देश-विदेश के किस हिस्से से देख रहे हैं? हमें बताएं, हमें आपके बारे में जानकर खुशी होगी!
14/07/2025

The Meo को आप देश-विदेश के किस हिस्से से देख रहे हैं? हमें बताएं, हमें आपके बारे में जानकर खुशी होगी!

नूंह में 24 घंटे का इंटरनेट लॉकडाउन।
13/07/2025

नूंह में 24 घंटे का इंटरनेट लॉकडाउन।

मेवात डेवलपमेंट एजेंसी (MDA) ने JEE (प्री व मेंस) तथा NEET प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए योग्य कोचिंग संस्थानों ...
13/07/2025

मेवात डेवलपमेंट एजेंसी (MDA) ने JEE (प्री व मेंस) तथा NEET प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए योग्य कोचिंग संस्थानों से प्रस्ताव (RFP) आमंत्रित किए हैं। एजेंसी द्वारा नूह जिले में 100 छात्रों (50 NEET व 50 JEE के) के लिए कक्षा 11वीं व 12वीं स्तर पर कोचिंग कराई जाएगी।

इसके लिए रु. 1000/- + GST की नॉन-रिफंडेबल टेंडर फीस तथा रु. 1,00,000/- की ईएमडी डीडी के माध्यम से जमा करानी होगी। इच्छुक संस्थानों को अपने दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में MDA के कार्यालय में 26 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक जमा कराने होंगे।

MDA ने स्पष्ट किया है कि जॉइंट वेंचर / कंसोर्टियम मान्य नहीं होगा तथा CEO के पास किसी भी या सभी बोलियों को बिना कारण बताए अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE-2025) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छ...
13/07/2025

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE-2025) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 जुलाई से 31 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड परीक्षा योजना के अनुसार जारी किए जाएंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 25 व 26 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं कौशल परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

AIIMS ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा केवल चयन प्रक्रिया का हिस्सा है और अंतिम नियुक्ति संबंधित संस्थानों द्वारा की जाएगी। अभ्यर्थियों से आवेदन सावधानीपूर्वक भरने की अपील की गई है।

NEET-UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल घोषित!NEET-UG परीक्षा में सफल हुए छात्रों के लिए काउंसलिंग की तारीखें जारी कर दी गई हैं। ...
12/07/2025

NEET-UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल घोषित!

NEET-UG परीक्षा में सफल हुए छात्रों के लिए काउंसलिंग की तारीखें जारी कर दी गई हैं। सभी अभ्यर्थी समय पर दस्तावेज़ व प्रक्रिया पूरी करें ताकि दाख़िले में कोई दिक्कत न हो।

मेवात युवा संगठन द्वारा 8वां वार्षिक रक्तदान शिविरमेवात युवा संगठन ने अपने सेवा कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, जावेद...
10/07/2025

मेवात युवा संगठन द्वारा 8वां वार्षिक रक्तदान शिविर

मेवात युवा संगठन ने अपने सेवा कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, जावेद खान (दाऊदपुर) के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 8वां वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह शिविर 11 जुलाई 2025, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक न्यू हार्दिक मैरिज होम, 200 फीट रोड, अलवर में आयोजित होगा।

इस पुनीत कार्य में शामिल होकर समाज के जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाने में योगदान दिया जा सकता है। रक्तदान न सिर्फ मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, बल्कि इससे रक्तदाता भी स्वस्थ रहता है।

शिविर के मुख्य मेजबान एडवोकेट साहिल खान एवं तारिक दाऊदपुर (रक्तवीर) तथा सद्धाम हुसैन मेव (प्रदेश महासचिव, यूथ कांग्रेस) रहेंगे। सभी युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों से इस नेक मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है ताकि इस रक्तदान महाअभियान को सफल बनाया जा सके।

मेवात युवा संगठन का यह प्रयास समाज में सहयोग, भाईचारे और सेवा भावना को प्रोत्साहित करता है। आइए, इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर रक्तदान करें और अपने मानव धर्म को निभाएं।

03/07/2025

Address

Firozpur Jhirka

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Meo posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Meo:

Share