
21/07/2025
मेवात क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर यूट्यूबर याहया इब्राहिम के नेतृत्व में "मेवात क्रिकेट लीग 2025" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी। आयोजन पर करीब 1 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।
लीग में भाग लेने वाली टीमें होंगी —
फिरोज़पुर झिरका, नूंह, पुनहाना, सोहना, हथीन, कामां, नगर और तिजारा।
प्रत्येक टीम में सिर्फ उसी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। साथ ही, एक गांव से अधिकतम दो खिलाड़ी ही टीम में शामिल हो सकेंगे, ताकि पूरे क्षेत्र की प्रतिभाओं को बराबर अवसर मिले।
ट्रायल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अगस्त
लीग में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को 15 अगस्त से पहले ट्रायल हेतु आवेदन करना होगा। ट्रायल की तारीख और स्थान की जानकारी संबंधित क्षेत्रीय टीम प्रतिनिधियों द्वारा दी जाएगी।
याहया इब्राहिम ने बताया कि इस लीग का उद्देश्य मेवात के युवाओं को एक सशक्त और सकारात्मक मंच देना है। साथ ही यह आयोजन युवाओं को नशे और गलत संगत से दूर करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।