jitendra singh

jitendra singh is page pe movies and all videos

बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं भारत के शेरों एशिया कप चैंपियन🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
18/09/2023

बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं भारत के शेरों एशिया कप चैंपियन🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆

🙏राधे राधे🙏 आप सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं😊, और हार्दिक बधाई 🙏 और भगवान जी हम सभी पे ...
08/09/2023

🙏राधे राधे🙏 आप सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं😊, और हार्दिक बधाई 🙏 और भगवान जी हम सभी पे अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे 🙏

31/08/2023

एक बार जरूर पढ़ें👇
बिहार के कॉलेज व स्कूलों में 75% उपस्थिति की बात हो रही है। अच्छी बात है.. लेकिन बहुत ऐसे बच्चे हैं जो अपना एडमिशन अपने नजदीक के शहर में करा कर पटना या दिल्ली में पढ़ रहे हैं। शायद उनके लिए यह संभव हो पाए कि वह 75% उपस्थिति के कारण अपने कॉलेज व स्कूल में पटना, दिल्ली को छोड़ कर यहीं पढ़ाई करने लगे। पर एक बात बताइए के.के पाठक जी हर गांव में तो कॉलेज नहीं है और लगभग गांव से कॉलेज की दूरी 20 से 30 किलोमीटर की है। और बहुत बच्चे अपने पारिवारिक स्थिति के कारण गांव में ही रहकर निजी कोचिंग संस्थान से क्लास करके इंटर और ग्रेजुएशन पास करते हैं। आप ही बताइए क्या प्रतिदिन कॉलेज आना उनके लिए संभव हो पाएगा?

खासकर गांव की लड़कियों की बात करें तो एक डाटा आप जरूर सार्वजनिक कीजिएगा और पता कीजिएगा कि निम्न व मध्यम परिवार की लड़कियों का क्या होगा? क्या उनके लिए 20 से 30 किलोमीटर रेगुलर कॉलेज जाना संभव हो पाएगा? बड़ी मुश्किल से निम्न व मध्यम परिवार की लड़कियां मैट्रिक कर पाती है।

संसाधन की इतनी कमी होती है कि बहुत संघर्ष करके आगे की पढ़ाई के लिए वो अपना नामांकन नजदीक के किसी शहर के कॉलेज में करा पाती है.. तो आप समझ सकते हैं कई कारणों से वह 75% उपस्थित नहीं हो पाएगी..। तो उच्च शिक्षा से वंचित कर रहे हैं आप इन्हे.. और सरकार ने गांव को इतना हाईटेक नहीं कर दिया है कि गांव के पेरेंट्स (निम्न व मध्यम परिवार) अपने बच्चे को शहर में रोज कॉलेज करा पाए.. क्योंकि उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए भी दिल्ली या पंजाब पर निर्भर रहना पड़ता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि स्कूल व कॉलेज में क्लास करना गलत है। स्कूल व कॉलेजों में पढ़ाई जरूर होनी चाहिए। लेकिन काम ऐसा होना चाहिए जो सभी के लिए सुलभ हो.. बिहार के लोग यह भी देखेंगे कि ऐसा कब तक स्कूल व कॉलेज मेंटेन रख पाते हैं। बाकी आप से उम्मीद है कि ऐसे बच्चों के लिए जरूर सोचेंगे साथ ही कुछ जरूर हल निकालेंगे.....

धन्यवाद

Aaj ki sabse achche post
30/08/2023

Aaj ki sabse achche post

💯💯💯
24/08/2023

💯💯💯

Address

Sonapur
Forbesganj
HTTPS://YOUTUBE.COM/CHANNEL/UC7-HVDTUHI8WBMYN10MXOXA

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jitendra singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to jitendra singh:

Share