13/10/2025
आज से 6 साल पहले 2019 में मांगरोल (अंता) निवासी #रमजान_की_जेल_में_पुलिस_के_द्वारा_हत्या_कर दी गयी थी उस वक्त इस हत्याकांड को लेकर जगह जगह प्रोटेस्ट हुए थे
उस वक्त इस चर्चित हत्याकांड की आवाज बनने के लिए टीम नरेश मीणा ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था ओर रमजान के परिवारों की हम आवाज बने थे ,
#ये_भाया_उस_वक्त_भी_आपके_साथ_खड़ा_नहीं_हो_पाया_
अच्छे को सच्चे को चुनो
हमको नरेश भाईसाहब ने शुरू से जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने ,कमजोर को ताकत देने की शिक्षा दी है
में अंता की समस्त माइनॉरिटी से कहना चाहता हु ये मौका आया है आपके पास उन पुराने घावों को भरने का ओर ऐसे नेता को चुनने का जो आपके साथ हर मुसीबत में आपका भाई, बेटा बनकर खड़ा रहे
कांग्रेस के खुटाबन्द वोट बैंक मत बनो ,जो आपका हितेषी हो उसके साथ खुले मन से खड़े हो जाओ
आपके मान सम्मान में कभी कोई कमी नही आएगी लेकिन इस बार इस रावण को जवाब दो ओर इसकी लंका को फतह करने में नरेश भाईसाहब का साथ दो ।।
Naresh Meena
Naresh Meena - भगतसिंह सेना राजस्थान