Gagret Halchal

Gagret Halchal ONE & ONLY OFFICIAL PAGE OF
“GAGRET HALCHAL”
राधे राधे ✍ Amb, Sadashiv temple at Talmehra village.

WELCOME TO OFFICIAL “GAGRET HALCHAL” FACEBOOK PAGE�
हमारे फेसबुक पेज पर आपका स्वागत है।

गगरेट भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के ऊना जिले की घनारी तहसील में एक नगर पंचायत है। यह उना के मैदानी इलाकों में स्थित है।

Places of interest :

* Dera Baba Rudranand Ashram Amlehar is around 10 Km from Gagret Chowk on Mubarikpur to Daulatpur Road via Bhaderkali.

* 'Shivbari temple', also known as Shiv Drone

Mandir is around 1 km from Gagret Chowk on Gagret to Bharwain road is an ancient temple.

* 'Bombay Picnic Spot' is nearby picnic destination which comprises a Hotel-restaurant and Amusement park. It is around 10 km from Gagret on way to Dhramshala.

* 'Chhinmastika Dham',also known as Chintapurani Mata Mandir is famous religious place and is 22 km from Gagret.

* Other famous religious places are Dera Baba Bharbhag Singh ji Nr. There is also a temple of tara devi 2 km from Gagret on Hoshiarpur Road.

1. Gagret Hulchal फरवरी 07,2019 से लगातार फेसबुक पर अपनी सेवाएं दे रहा है।
2. गगरेट हलचल गगरेट का बेहद ही लोकप्रिय फेसबुक पेज है। गगरेट हलचल पूरे हिमाचल की ताज़ा और हर पल की खबर सबसे पहले आप तक आपके फ़ोन पर पहुंचाता है। अगर आप अपनी कोई प्रोमोशन्स और ऐड हमारे पेज पर लगवाना चाहते है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है या हमें सीधे मैसेज कर सकते है।

# अगर आपको हमारा पेज और सर्विसेज पसंद आए तो हमें फेसबुक पर लाइक और सपोर्ट करते रहें।

शुक्रिया
GAGRET HALCHAL TEAM

साईं मंदिर हरोटी ओयल में शिव कथा का चतुर्थ दिवससाईं दिनेश जी के सानिध्य में हरोटी ओयल स्थित साईं मंदिर में शिव पुराण कथा...
13/12/2025

साईं मंदिर हरोटी ओयल में शिव कथा का चतुर्थ दिवस

साईं दिनेश जी के सानिध्य में हरोटी ओयल स्थित साईं मंदिर में शिव पुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रद्धा का भावपूर्ण वातावरण रहा। कथा व्यास आचार्य गणेश दत्त शास्त्री ने यज्ञदत्त–गुणनिधि की प्रेरक कथा के माध्यम से भगवान शिव की करुणा और कृपा का वर्णन किया। सलौह कुटिया से पधारे पूज्य श्री यशगिरी जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रही। भजन–कीर्तन और जयघोष से मंदिर परिसर शिवमय हो गया। अंत में आरती व प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन हुआ।

13/12/2025

बणे दी हट्टी में ट्रक मोटरसाईकिल टक्कर में एक की मौत एक घायल
@गगरेट

दियोली के अभिनंदन ठाकुर बने फ्लाइंग ऑफिसरजिला ऊना के छोटे से गांव दियोली निवासी अभिनंदन ठाकुर का भारतीय वायु सेना में फ्...
13/12/2025

दियोली के अभिनंदन ठाकुर बने फ्लाइंग ऑफिसर

जिला ऊना के छोटे से गांव दियोली निवासी अभिनंदन ठाकुर का भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। साधारण परिवार से संबंध रखने वाले अभिनंदन ने 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पेखू बेला ऊना से नॉन-मेडिकल में की और एच.पी. यूनिवर्सिटी शिमला से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) पूरा किया।

उन्होंने ऑल इंडिया लेवल परीक्षा और देहरादून में हुई एसएसबी को पहले प्रयास में उत्तीर्ण कर फाइनल मेरिट में देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, बड़े भाई अंकित ठाकुर और नवोदय विद्यालय के शिक्षकों को दिया।

12 दिसंबर 2025 को परिणाम घोषित होने के बाद उन्हें 28 दिसंबर 2025 को एयरफोर्स सेंटर सिकंदराबाद में जॉइनिंग के आदेश मिले हैं। उनका प्रशिक्षण बैच जनवरी 2026 से शुरू होगा।

13/12/2025

🎇 शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्रह्मपुर – अब हर घर में खुशियों की रौशनी! 🎇

💫 बड़ी सुविधा, छोटे-छोटे किश्तों में!
अब पाएं अपने मनपसंद इलेक्ट्रॉनिक सामान EMI पर आसान किस्तों में!

🔥 स्पेशल फेस्टिव ऑफ़र 🔥
🌀 गीजर पर धमाकेदार डिस्काउंट
📺 टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, गीजर – सब कुछ EMI पर
💯 100% ब्रांडेड और भरोसेमंद प्रोडक्ट्स
🔧 बेहतरीन आफ्टर सेल्स सर्विस – आपकी मुस्कान हमारी गारंटी

💥 क्यों चुनें शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स?
✅ सबसे कम दाम, सबसे बढ़िया क्वालिटी
✅ EMI सुविधा – बिना टेंशन की खरीदारी
✅ हर जरूरत का इलेक्ट्रॉनिक सामान – एक ही छत के नीचे

⏳ ऑफ़र सीमित समय के लिए – जल्दी करें!

📞 संपर्क करें: 98166-58074
📍 स्थान: शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्रह्मपुर

🌈 शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स – भरोसे का नाम, हर घर की पसंद! 🌈

शिमला में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का ज़ोरदार स्वागतशिमला पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
13/12/2025

शिमला में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का ज़ोरदार स्वागत

शिमला पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री जे.पी. नड्डा जी का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूरे उत्साह व जोश के साथ भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और नारों के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने नड्डा जी का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर नड्डा जी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए संगठन की मजबूती, जनसेवा और विकास के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के दौरान शिमला में उत्साह और संगठनात्मक एकजुटता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

#भाजपा

1971 भारत–पाक युद्ध के वीर चक्र विजेता शहीद सूबेदार सीताराम टपरियाल की स्मृति में रामलीला ग्राउंड दौलतपुर चौक के पास लगा...
13/12/2025

1971 भारत–पाक युद्ध के वीर चक्र विजेता शहीद सूबेदार सीताराम टपरियाल की स्मृति में रामलीला ग्राउंड दौलतपुर चौक के पास लगाया गया गेट

दौलतपुर चौक के आदरणीय श्री सुरेश कँवर जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा कँवर जी को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाइयाँ और...
13/12/2025

दौलतपुर चौक के आदरणीय श्री सुरेश कँवर जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा कँवर जी को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका वैवाहिक जीवन सदा प्रेम, विश्वास, सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण रहे।
आप दोनों का साथ यूँ ही जीवन भर बना रहे। 🌸

शुभकामनाओं सहित — गगरेट हलचल परिवार

#शादीकीसालगिरह
#हार्दिकबधाई




#सुखीवैवाहिकजीवन
#प्रेमऔरविश्वास
Gagret Halchal
GAGRET HALCHAL - UNA

13/12/2025

राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के रोवर्स एवं रेंजर्स यूनिट के 15 रोवर्स ने 7 दिवसीय YAMS (आपदा प्रबंधन) प्रशिक्षण शिविर को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

यह शिविर 2 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक एबीवीआईएमएएस, क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र, पोंग डैम में आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व प्रोफेसर यासीन मोहम्मद ने किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

रोवर्स एवं रेंजर्स यूनिट इस उपयोगी एवं सार्थक प्रशिक्षण के आयोजन हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) का हार्दिक आभार व्यक्त करती है। साथ ही क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र के समस्त स्टाफ — दीपक सर, विक्रम सर, संजीव सर, कविता मैम सहित अन्य सदस्यों — द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट आतिथ्य व्यवस्था एवं मूल्यवान मार्गदर्शन के लिए विशेष धन्यवाद प्रकट किया जाता है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आज की सुर्खिया 13 दिसंबर 2025 शनिवार
13/12/2025

आज की सुर्खिया 13 दिसंबर 2025 शनिवार

राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला चलेट में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। गगरेट के ...
12/12/2025

राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला चलेट में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जबकि अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने की।

विधायक ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया तथा विद्यालय को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 10,000 रुपये और स्टेज फ्लोर निर्माण हेतु 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और छात्राओं ने नृत्य–गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया।

सम्मानित छात्राएं: अन्वी, अदिति, परी, तन्वी, जिया, गीतांजलि, साक्षी, नेहा, सानिया, गुंजन, निवेदिता, वंशिका, जानवी, महिमा, अक्षर, पल्लवी, महक, कमल ठाकुर, इसहाकटनगर, पलक, निशा, राधा, सिमरन, कांशिका पूरी, नीता, समीक्षा, निहारिका चौधरी, राधिका, रिद्धिमा, ईशा सहित अन्य।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मीना कुमारी, बलविंदर कुमार, वंदना शर्मा, अरविंद गढ़वाल, संजीव शर्मा व अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग, अभिभावक और स्कूल स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

12/12/2025

Saturday Sunday maha sale start in Sharma Electronics Brahampur

Address

Gagret

Telephone

+919857892400

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gagret Halchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gagret Halchal:

Share