13/12/2025
साईं मंदिर हरोटी ओयल में शिव कथा का चतुर्थ दिवस
साईं दिनेश जी के सानिध्य में हरोटी ओयल स्थित साईं मंदिर में शिव पुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रद्धा का भावपूर्ण वातावरण रहा। कथा व्यास आचार्य गणेश दत्त शास्त्री ने यज्ञदत्त–गुणनिधि की प्रेरक कथा के माध्यम से भगवान शिव की करुणा और कृपा का वर्णन किया। सलौह कुटिया से पधारे पूज्य श्री यशगिरी जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रही। भजन–कीर्तन और जयघोष से मंदिर परिसर शिवमय हो गया। अंत में आरती व प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन हुआ।