Shuaib

Shuaib ❤️

09/08/2025

!!"इलम की रौशनी"!!
दुनिया में वोह कौनसी जगह हे जो जन्नत का टुकड़ा है, 💖

Kash Charche Muhammad Ka Ujala Hum Bhi Dekhenge
02/08/2025

Kash Charche Muhammad Ka Ujala Hum Bhi Dekhenge

किसी भाई को I Phone 13 pro लेना होतो मैसेज करे Argent sell battery helth 100%
29/07/2025

किसी भाई को I Phone 13 pro लेना होतो मैसेज करे Argent sell battery helth 100%

प्यारे नबी के प्यारे उम्मतियों एक हो जाओ
25/07/2025

प्यारे नबी के प्यारे उम्मतियों एक हो जाओ

23/07/2025

रसूलुल्लाह ﷺ और उनके साथियों को जब शैबे अबी तालिब में एक तरह से क़ैद कर दिया गया और उनका भूख से मरना यक़ीनी हो चुका,,, जब बच्चे, मर्द और औरतें जान बचाने के लिए पेड़ों के पत्ते और चमड़े खाने पर मजबूर हो गये तो उन दिनों एक मुशरिक ज़ुहैर बिन अबी उमय्या से रहा न गया, वो काबा में आया और सबके सामने गैरत भरा तारीख़ी जुमला कहा,
क्या हम खाते पीते रहें और बनी हाशिम भूखे मरें? मैं हरगिज़ नहीं बैठूंगा जब तक कि ये ज़ालिमाना सहीफ़ा फ़ाड़ न दिया जाए...

अबु जहल ने मुखालिफत की कोशिश की लेकिन दूसरे कुरैश के सरदार जैसे मुतअम बिन अदी, हिशाम बिन उमरू, इब्ने अस्वद वगैरह इस ज़ुल्म के खिलाफ़ खड़े हो गये और कहा कि हम इससे बरी हैं और मुतअम बिन अदि काबे के अंदर गये ताकि उस ज़ालिमाना सहीफ़े को फाड़ सके मगर उस सहीफे को देखकर हैरत में पड़ गया क्योंकि दीमक उसको चाट चुकी थी सिवाय एक जुमले के कहते हैं कि इस मौके पर अबु जहल का दिल भी पसीज गया था...

आज जब गज़्ज़ा के बीमार बच्चों की भूख से बिलबिलाती फोटोज़ और वीडियोज़ आती हैं जिनमें उनकी हड्डी और पसलियों तक को गिना जा सकता है, एक एक लुक़मे को तरसती माएं और हर गुज़रते दिन के साथ मासूम और बेबस ज़िन्दगियां भूख की वज़ह से अपनी ज़िंदगी हारती जा रही हैं , तो ये मंज़र देखकर दिल कह उठता है,,,

काश अरबों में कोई ज़ुहैर होता, कोई मुतअम होता, काश कोई अबु जहल ही होता कि शायद उसका दिल भी भूख से तड़पते बच्चे, बूढ़े, मर्द ओ औरत को देखकर पसीज जाता और अहले गज़्ज़ा भूख से मरने से बच जाते...

आज ज़ुहैर की जगह गज़्ज़ा के बच्चे और औरतें पुकारते हैं,
क्या तुम खाते पीते रहो और अहले गज़्ज़ा भूख से मर जाएं!!! 💔

फ़िलिस्तीनियों की अज़मतफ़िलिस्तीनी दुनिया के अज़ीम तरीन लोग हैं, अल्लाह ताला क़ुरान में उनका ज़िक्र करते हुए फ़रमाते हैं...
23/07/2025

फ़िलिस्तीनियों की अज़मत

फ़िलिस्तीनी दुनिया के अज़ीम तरीन लोग हैं, अल्लाह ताला क़ुरान में उनका ज़िक्र करते हुए फ़रमाते हैं "إن فيها قوماً جبارين" ( बेशक उसमें एक बहुत ज़बर्दस्त कौम है)।
वो किनआन की सरज़मीन से निकले और बहराए रोम को अपनी झील बना लिया।

मूरयाः मूरया फ़िलिस्तीनियों का क़दीम तरीन नाम है जिस के ज़रिए उनको तारीख़ में बयान किया गया है, जिसका मतलब है ‘आसमान के लोग’ जो उनके आला मर्तबे की निशानदेही करता है।

ये Hyksos थे जो अपने वक़्त में सबसे बढ़ी और सबसे मज़बूत सलतनत थे।

फ़िलिस्तीन को फ़िरओनों ने ‘रेतिनो’ कहा जिसका मतलब है सूरज की सरज़मीन, क्यूँकि फिरओनों के लिए सूरज फ़िलस्तीन से आता था।

फ़िलिस्तीन का मतलब है ‘मुबारक सरज़मीन’ जो दो कनआनी लफ़्ज़ से मिलकर बना है।

फ़िलिस्तीनी वो लोग हैं जिनके बारे में रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया: “मेरी उम्मत में से एक गिरोह हमेशा ग़ालिब और दीन पर क़ायम रहेगा। अपने दुशमनों पर ग़ालिब रहेगा वो अपनी मुख़ालिफ़त करने वालों या बेचारों मददगार छोड़ने वालों की परवाह नहीं करेगा यहाँ तक की क़यामत आजाए वो इसी हाल पर होंगे। सहाबा इकराम रज़िअल्लाहु अन्हुम अजमईन ने पूछा या रसूलु्ल्लाह! वो लोग कहाँ होंगे? नबी करीम ﷺ ने फ़रमाया बैतुल मुक़द्दस में या उसके आस पास।”

14/07/2025

मेरी जान मदीना ❣️

Address

Active Online
Gajraula
244235

Telephone

+919412429822

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shuaib posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shuaib:

Share