14/07/2025
#मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को #अंतर्राष्ट्रीय #बागवानी #मंडी का दौरा किया। उन्होंने मंडी के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाएं और इस परियोजना को तय समयावधि में पूरा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर के किसानों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने का माध्यम बनेगी। उन्होंने बताया कि यह मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित है और इसकी कनेक्टिविटी दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी है। इस कारण यहां से कृषि उत्पादों का तेजी से निर्यात संभव होगा। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह मंडी किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने निर्माण कंपनी से गुणवत्ता और समयबद्धता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, सहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा, विधायक देवेंद्र कादियान, विधायक कृष्णा गहलावत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, हरियाणा अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी कॉरपोरेशन के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार, पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम प्रवेश कादियान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भाजपा जिला अध्यक्ष सोनीपत अशोक भारद्वाज, जिला अध्यक्ष गोहाना बिजेंद्र मलिक, भाजपा नेता माईराम कौशिक आदि मौजूद थे।
- प्रथम चरण में 45 प्रतिशत कार्य पूरा
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि 544 एकड़ 2 कनाल भूमि का 220 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया गया था। इस परियोजना की कुल लागत करीब 2,595 करोड़ रुपये है। अब तक निर्माण कार्य का 45 प्रतिशत हिस्सा पूरा किया जा चुका है जिस पर 689 करोड़ रुपये की राशि जारी हो चुकी है।
- 50 लाख वर्गफुट होगा कवर्ड एरिया
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत कुल 50 लाख वर्गफुट कवर एरिया तैयार होगा और इसकी वार्षिक हैंडलिंग क्षमता 20 लाख टन होगी। इसमें 17 ट्रेडिंग शेड, 13 आधुनिक इमारतें, 14 हजार 907 कारों व 3 हजार 305 ट्रकों की पार्किंग सुविधा सहित कई विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
- मंडी परिसर में सौर ऊर्जा उत्पादन को प्राथमिकता दी जाए : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन शेड का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी परिसर में सौर ऊर्जा उत्पादन को प्राथमिकता दी जाए। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के अंतिम चरण में 28 मेगावाट सौर ऊर्जा का प्रावधान है। इस पर मुख्यमंत्री ने इसकी क्षमता बढ़ाने का सुझाव दिया ताकि मंडी ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। साथ ही उन्होंने पेयजल आपूर्ति, सीवरेज प्रबंधन और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट को समय रहते पूरा करने के भी निर्देश दिए।
-टेहा व शाहपुर तगा ग्राम पंचायत ने सौंपे मांग पत्र
टेहा गांव के सरपंच आशीष त्यागी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन दे कर मंडी की जमीन में स्थित गांव के प्राचीन शिव मंदिर से छेड़छाड़ न करने का आग्रह किया। एससी, बीसी वर्ग के लोगों के मकान अधिग्रहण में आने से उनकी आर्थिक आर्थिक मदद देने, गांव का स्कूल अपग्रेड करने, शमशान घाट के रास्ते को पक्का करने, गांव की निकासी मंडी की एसटीपी जोड़ने गांव के बच्चों को मंडी में रोजगार देने व मंडी के नाम में टेहा जोड़े जाने की मांग की। वहीं शाहपुर तगा गांव की सरपंच गीता देवी ने गांव में दो ट्यूबवैल लगवाने, मंडी में गांव के 10 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने, स्टेडियम बनवाने, बाबा मोहनदास की समाधी स्थल की चार दीवारी करवाने व प्राचीन तालाब का जीर्णोद्धार करने, कम्यूनिटी हाल बनवाने व गांव में आंबेडकर भवन निर्माण के लिए फंड दिलवाने की मांग की।
-शांतिपूर्ण तरीके से होगी बृजमंडल यात्रा
नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामों पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह यात्रा आस्था का केंद्र है और शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा होनी चाहिए। इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वही आरती राव और इंद्रजीत के घर डिनर पर मुख्यमंत्री बिना कुछ बोले निकल गए।