श्री राधे कृष्णा

श्री राधे कृष्णा Daily News Updates

26/08/2024
17/09/2023

1 ही नाम में है जीवन का सारा आनंद #मनोकामना #पैसा #जीवन #धन

16/09/2023

जीवन में धन चाहने वाले जरूर देखें ये वीडियो, बदल जायेगी किस्मत #धन #पैसा

16/09/2023

धन को लेकर जो धारणा आपके मन मे होगी वैसा ही बदलाव जीवन में शुरू हो जायेगा

ईश्वर की विशेष कृपा से ही भागवत कथा सुनने का मिलता है मौकागन्नौर: गढ़ी केसरी स्थित राधे कृष्ण मंदिर में कंठी माता सेवा सम...
02/09/2023

ईश्वर की विशेष कृपा से ही भागवत कथा सुनने का मिलता है मौका
गन्नौर: गढ़ी केसरी स्थित राधे कृष्ण मंदिर में कंठी माता सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथावाचक कार्ष्णि बलदेव कृष्ण शास्त्री ने दूसरे दिन की कथा में कहा कि ईश्वर पर एक पुष्प चढ़ाओ तो उनके लिए बहुत है। उन्हें किसी सोने, चांदी, हीरे जवाहरात की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन पर ईश्वर की विशेष कृपा हुई है, वही इस कथा मंडप में पहुंचे हैं। सभी जीव ईश्वर का स्वरूप होते हुए भी ईश्वर को पहचानने का प्रयत्न नहीं करता है। इसी कारण उसे आनंद की प्राप्ति नहीं होती है। उन्होंने कहा कि भागवत जीवन दर्शन का ग्रंथ है। यह जीवन जीने की कला का मार्ग दर्शन कराता है। बलदेव कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भागवत ज्ञान, वैराग्य को जागृत करने की कथा है। भागवत कथा की व्यवस्था में प्रदीप कौशिक, मुकेश, सुरेश नंबरदार, श्रीकांत, ईश्वर शर्मा, संदीप त्यागी, विकास त्यागी सहित गढ़ी केसरी के श्रद्धालु अपना सहयोग दे रहे हैं।

22/06/2023

ऋषिकेश का प्राचीन हनुमान मंदिर है अदभुत, बजरंगबली ने दिए थे दर्शन
ऋषिकेश के राम झूला पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर काफी मान्यता प्राप्त मंदिर है. देश के विभिन्न भागों से लोग बड़े विश्वास के साथ मन में आस लिए यहां भगवान के दरबार में आते है और अपनी इच्छाएं व्यक्त करते हैं. न्यूज18 के साथ हुई बातचीत के दौरान प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रबंधक संदीप जी बताते है कि राम झूला पर स्थित यह प्राचीन हनुमान मंदिर काफी प्रसिद्ध मंदिर है.
ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पूजा पाठ की काफ़ी मान्यता है. यहां के घाट व मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र है. देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां दर्शन के लिए आते है, और साथ ही भगवान के दरबार में अपनी इच्छाओं की पूर्ती की कामना करते है. ऐसा ही एक मान्यता प्राप्त मंदिर है ऋषिकेश का श्री प्राचीन हनुमान मंदिर, इस मंदिर में सभी भक्तगण अपनी इच्छाएं लेकर भगवान के दरबार में आते हैं और इच्छा पूरी होने पर यहां नारियल या चुनरी श्रद्धा अनुसार चढ़ाते है. इस मंदिर की एक कथा काफी प्रचलित है, मान्यता है की भगवान हनुमान ने ऋषि मणि राम दास जी के तप से प्रसन्न होकर यहां उन्हें दर्शन दिए थे.
ऋषिकेश के राम झूला पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर काफी मान्यता प्राप्त मंदिर है. देश के विभिन्न भागों से लोग बड़े विश्वास के साथ मन में आस लिए यहां भगवान के दरबार में आते है और अपनी इच्छाएं व्यक्त करते हैं. हनुमान मंदिर के प्रबंधक संदीप जी बताते है कि राम झूला पर स्थित यह प्राचीन हनुमान मंदिर काफी प्रसिद्ध मंदिर है. ऋषि मणि राम दास जी ने इस मंदिर में घोर तप किया, उनके तप से प्रसन्न होकर भगवान हनुमान ने उन्हें यहां पर दर्शन दिए थे. और तभी ऋषि मणि राम दास जी ने यहां पर भगवान हनुमान की मूर्ति की स्थापना की और इस मंदिर का निर्माण किया. तभी से यह मंदिर सभी प्राचीन हनुमान मंदिर के नाम से सभी के बीच प्रसिद्ध है. इस मंदिर में भगवान हनुमान के साथ ही भगवान राम और माता सीता किमूर्ति भी स्थापित है. यहां प्रतिदिन शाम के समय भजन कीर्तन का आयोजन होता आया है.

22/06/2023

बृहस्पति को ज्योतिष में सबसे बड़ा ग्रह माना गया है. बृहस्पति हर 18 महीने में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है. बृहस्पति जब मेष राशि में उदित होता है तो महाधन राजयोग बनता है. ये बहुत शुभ संयोग हैं, इसमें जातकों को समृद्धि और लाभ मिलता है.
बृहस्पति को ज्योतिष में सबसे बड़ा ग्रह माना गया है. बृहस्पति हर 18 महीने में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है. बृहस्पति जब मेष राशि में उदित होता है तो महाधन राजयोग बनता है. ये बहुत शुभ संयोग हैं, इसमें जातकों को समृद्धि और लाभ मिलता है. इस साल अप्रैल के अंत में मेष राशि में देवगुरु बृहस्पति उदय हुए थे. इसके बाद तीन राशियों की कुंडली में महाधन राजयोग का बना है. जिसका असर अगले 18 महीनों तक रहेगा. तो आइये जानते हैं कि इससे किन राशियों को फल मिलेगा.
वृषभ राशि
महाधन राजयोग में वृषभ राशि के जातकों को काफी ज्यादा फायदा होगा. इस दौरान जातकों को सफलता मिलेगी. इस दौरान आप की वृद्धि होगी और आप को धनलाभ मिलेगा. आप वित्तीय रूप से और ज्यादा मजबूत होंगे. आप के रास्ते में इस दौरान भौतिक सुख-सुविधाएं आएंगी. इस राजयोग का लाभ उठाने के लिए आप को धैर्य और दृढ़ता बनाए रखना होगा.

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को महाधन राजयोग में बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है. इस दौरान आप के नेतृत्व क्षमता और अधिकार में वृद्धि होगी. आप के व्यक्तित्व से दूसरे लोग आकर्षित होंगे. आप का आत्मविश्वास आप को सही रास्ते पर लेकर आएगा. आप की आर्थिक उन्नति होगी. समाज में भी आप का नाम बढ़ेगा.

मकर राशि
महाधन राजयोग में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इस शानदार करियर बनाने का मौका मिलेगा. आप अपने दृढ़ निश्चय से कई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. आप को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आप की ये मेहनत आप के बैंक बैलेंस में दिखेगी.

22/06/2023

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) और विभाग उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक में लगभग 146 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद व कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) और विभाग उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक में लगभग 146 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद व कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल और श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी मौजूद रहे। बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मनोहर लाल ने बताया कि बैठक में सिंचाई, हार्ट्रोन, लैंड रिकॉर्ड, परिवहन, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और पशुपालन विभाग के कुल 21 एजेंडा रखे गए थे, जिसमें से अधिकतर एजेंडे को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि बैठक में रखे गए एजेंडों में कुल मूल्य लगभग 156 करोड़ रुपये थी। विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोशिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 10 करोड़ रुपये की बचत की गई है।
70 मोबाइल पशु वैन की खरीद को भी मिली मंजूरी
बैठक में पशुओं की चिकित्सा देखभाल के लिए पशुपालकों की सुविधा हेतु 70 मोबाइल पशु वैन की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की गई। इस पर लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा, हरियाणा लार्ज स्केल मैपिंग प्रोजेक्ट को गति देने के लिए लगभग 32 करोड़ रुपये की लागत से 300 जीएनएसएस रोवर की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की गई।

Address

Ganaur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री राधे कृष्णा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्री राधे कृष्णा:

Share