
11/04/2024
विराट कोहली ने RR के खिलाफ 39 गेंद पर अर्धशतक लगाया था, जिस पर कमेंट्री करते हुए इयान बिशप ने कहा था कि विराट ने सिर्फ 39 गेंद पर फिफ्टी पूरी कर ली। अब उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है। बिशप ने माना है कि मैंने धीमी पारी की गलत तारीफ की। वेस्टइंडीज से आने वाले मशहूर कमेंटेटर इयान बिशप की IPL 2024 में RR और RCB के बीच मैच के बाद काफी तारीफ हो रही है। उन्होंने इस मैच के दौरान विराट कोहली की 39 गेंद में फिफ्टी पूरी करने की तारीफ की थी। जब एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें इस बात पर घेरा तो बिशप ने गलती मानी। उन्होंने कहा कि जिस तरह के शब्द उन्होंने इस्तेमाल किए, वे टी-20 खेल के हिसाब से सही नहीं थे। बिशप के इस तरह से बड़ा दिल दिखाकर माफी मांगने की सब तरफ तारीफ हो रही है। विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 72 गेंद में नाबाद 113 रन की पारी खेली थी।
विराट ने शतक लगाया था, लेकिन यह IPL इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक रहा। कोहली ने जयपुर में खेले गए मुकाबले में 39 गेंद में 50 रन पूरे किए थे. तब इयान बिशप कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि कोहली ने केवल 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इस बात को लेकर एक एक यूजर ने एक्स पर लिखा, बिशप ने कमेंट्री में कहा कि कोहली ने केवल 39 गेंद में फिफ्टी पूरी की। आपने मुझे निराश किया इयान बिशप। विराट के 50 रन पूरा करने के बाद किसी को उससे कहना था कि IPL 20 ओवर का टूर्नामेंट है न कि 50 ओवर का। मुझे पता है कि वे बड़े खिलाड़ियों की तारीफ करने के लिए आपको पैसे देते हैं, लेकिन फिर भी बैटिंग ट्रेक पर 39 गेंद में 50 रन की पारी को सराहना मजाक है।
इयान बिशप ने जवाब में कहा, मैं इसके लिए गलती मानता हूं। मुझे पूरी तरह से पता है कि टी-20 बैटिंग में किस बात पर जोर रहता है और मेरा वह शब्द इस्तेमाल करना सही नहीं था। मेरे चुने गए शब्द और भाषा को खेल के फॉर्मेट के हिसाब से सटीक होना चाहिए था और आगे से ऐसा रहेगा। माफी मांगता हूं। 56 साल के बिशप कमेंट्री में आने से पहले क्रिकेटर थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 43 टेस्ट, 84 वनडे खेले। इनमें क्रमश: 161 और 118 विकेट लिए। उनका इंटरनेशनल करियर 1988 से 1998 के बीच रहा। कमेंट्री में उन्होंने एक भरोसेमंद चेहरे के रूप में पहचान बनाई है। CricTalk With Me