लाइव न्यूज 24

लाइव न्यूज 24 This page is current affairs of Live news

11/07/2025

Sikar : खाटू श्याम जी में दुकानदार और श्रद्धालुओं से मारपीट

दुकानदार और उसके कर्मचारियों ने श्रद्धालु से की मारपीट, बीच सड़क पर लाठी डंडों से की मारपीट, श्रद्धालुओं के साथ जमकर हुई मारपीट, घटना का वीडियो भी वायरल, आज बारिश से बचने के लिए दुकान में घुसे थे श्रद्धालु, दुकानदार ने बाहर निकालने के लिए बोला तो हुई बहस, इसके बाद श्रद्धालुओं को जमकर पीटा
यह राजस्थान सरकार की सुरक्षा बल राजस्थान के इतने बड़े मंदिर में भी ऐसी दुर्घटना जय हो भजनलाल सरकार की बात सनातन की करते हैं मंदिर पर कोई व्यवस्था ही नहीं श्रद्धालु धक्के खाकर जाते हैं भगवान के दर्शन के लिए और मार खा के आ रहे हैं।

07/07/2025

*जिला कलक्टर काना राम की अपील : भारी बारिश के चलते जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें, सतर्क और सुरक्षित रहें*
*सवाई माधोपुर, 5 जुलाई।* जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिला कलक्टर काना राम ने आमजन से जलभराव और संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय सावधानी और सजगता ही जन-धन की हानि से बचाव का एकमात्र उपाय है। जिले में लगातार हो रही तेज वर्षा के कारण नदियों , तालाबों, एनिकटों, बावड़ियों, कुण्डों और झरनों में जलस्तर बढ़ रहा है तथा आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में निचले इलाकों और जलभराव संभावित क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक विशेष सतर्कता बरतें एवं खतरा महसूस होने पर सुरक्षित स्थानों पर आश्रय ले ।

*आपात स्थिति में आमजन सहायता हेतु नियंत्रण कक्ष पर करें संपर्क:-* जिला कलक्टर ने बताया कि मानसून के दौरान किसी भी आपदा से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। किसी आपात स्थिति में आमजन जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07462-220602 ,
07462-220201 या टोल फ्री नम्बर 1077 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं तहसील स्तर पर सवाई माधोपुर में तहसीलदार +91 8860683111, खण्डार तहसील में +91 7014451115, चौथ का बरवाड़ा तहसील में +91 7042836979, बौंली तहसील में +91 9784538790 , मित्रपुरा में +91 9413817621, मलारना डूंगर तहसील में +91 7742214562 , गंगापुर सिटी तहसील में +91 8875777228 ,बामनवास तहसील में +91 6350209735 , वजीरपुर तहसील में +91 7877734113 ,बरनाला तहसील +91 7982046924 एवम् तलावड़ा तहसील में +91 9887008003 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

*जल प्रवाह में प्रवेश न करें – वैकल्पिक मार्ग अपनाएं:-* जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों से बहने वाली नदियों-नालों में जलस्तर अचानक तेज़ी से बढ़ता है। ऐसे में पुल-पुलियाओं, नदी-नालों या बहाव वाले मार्गों को पार करने का दुस्साहस न करें। यदि मार्ग पर पानी का बहाव है तो वैकल्पिक रास्ता चुनें या जलस्तर के कम होने तक प्रतीक्षा करें। “जिंदगी अनमोल है, छोटी सी गलती भारी नुकसान में बदल सकती है”, यह कहते हुए उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सतर्कता बरतें और अनावश्यक जोखिम से बचें।

*रील और सेल्फी के चक्कर में न डालें जान जोखिम में:-*
मानसून के साथ मौसम सुहावना जरूर हुआ है, लेकिन यह किसी भी प्रकार के रोमांच या सोशल मीडिया गतिविधि के लिए जान जोखिम में डालने का समय नहीं है। कलक्टर ने विशेषकर युवाओं और बच्चों से अपील की कि वे तेज बहाव वाले प्राकृतिक स्थलों, झरनों, पुल-पुलियों आदि पर रील और सेल्फी बनाने से परहेज करें। परिजनों को भी चाहिए कि वे बच्चों को इन स्थानों पर जाने से रोकें।

*जलभराव से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां –एडवाइजरी जारी:-*
जिला प्रशासन द्वारा आमजन के लिए महत्वपूर्ण सावधानियों का पालन करने की सलाह दी गई है।
जलभराव संभावित इलाकों से दूर रहें और पक्के, सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें।
अस्थायी एवं कमजोर ढांचों को सुरक्षित करें या खाली कर दें।
तेज बारिश के समय फिसलन भरी सड़कों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में वाहन न चलाएं।
जलमग्न अंडरपास, पुल-पुलियाओं एवं ओवरफ्लो मार्गों से परहेज करें।
जलभराव के दौरान बच्चों को बाहर खेलने या नहाने से रोकें।
बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें और खुले स्थानों, पेड़ों, खंभों आदि के नीचे खड़े होने से बचें।
सुरक्षित और उबला या क्लोरीनयुक्त पानी ही पीने में उपयोग करें।
जिला कलक्टर काना राम ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करें और अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
---0---

03/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
कोटा से हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली गाडी
जनशताब्दी ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी,
भरतपुर जंक्शन से आगे नहीं बढ़ रही ट्रेन,
ट्रेन में बैठे लोग हो रहे परेशान,

02/07/2025

दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने के लिए DGCA ने पर्यावरण विभाग को क्लाउड सीडिंग के ट्रायल्स की मंजूरी दी। अब 30 अगस्त से 10 सितंबर के बीच होगा ट्रायल। पहले 4 से 11 जुलाई के बीच होना था। अलीपुर, रोहिणी, बुराड़ी, बवाना, कुंडली बॉर्डर के आस-पास होगी क्लाउड सीडिंग।

02/07/2025

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी हो गया है। इस हफ्ते दिल्ली एनसीआर में बारिश लगातार बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश आ सकती है। इसके बाद 3 से 7 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी।

02/07/2025

दिल्ली में डीजल की 10 साल और पेट्रोल की 15 साल पुरानी गाड़ियों के लिए कंप्लीट फ्यूल बैन लागू होने के बाद मंगलवार को एज लिमिट पूरी कर चुकीं कुल 80 गाड़ियां जब्त की गईं। इनमें 67 टू वीलर शामिल थे। इनके ओनर्स को नोटिस जारी करके कहा गया है कि या तो वे तय समय सीमा के अंदर एनओसी लेकर अपनी गाड़ियां दिल्ली से बाहर ले जाएं या फिर उन्हें अधिकृत स्क्रैप डीलरों के पास स्क्रैप करवा लें।

02/07/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया सहित पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में BRICS शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। यह पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की सबसे लंबी राजनयिक यात्रा होगी; आठ दिवसीय यात्रा 9 जुलाई को समाप्त होगी।

बारिश के मौसम में कार के अंदर आलू रखने और उसे विंडशील्ड पर लगाने के पीछे का वैज्ञानिक कारण और इसका ड्राइविंग में सहयोग —...
30/06/2025

बारिश के मौसम में कार के अंदर आलू रखने और उसे विंडशील्ड पर लगाने के पीछे का वैज्ञानिक कारण और इसका ड्राइविंग में सहयोग — एक विस्तृत लेख बरसात का मौसम जितना सुहावना होता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण होता है गाड़ी चलाने वालों के लिए। इस मौसम में सबसे बड़ी समस्या होती है — कार की फ्रंट विंडशील्ड (आगे वाला कांच) के अंदर की सतह पर भाप (फॉगिंग) जम जाना। यह फॉगिंग ड्राइवर के दृश्य को बाधित करती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में एक बेहद आसान, सस्ता और घरेलू उपाय है — आलू (Potato)। सुनने में यह अजीब लग सकता है, लेकिन कटे हुए आलू से विंडशील्ड को साफ करने से भाप नहीं जमती, और यह उपाय वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पूरी तरह तर्कसंगत भी है। आलू से विंडशील्ड पर भाप क्यों नहीं जमती?
1. आलू में स्टार्च होता है जो एक पतली परत बनाता है आलू को जब काटकर किसी कांच पर रगड़ा जाता है, तो उसके अंदर मौजूद स्टार्च (Starch) और प्राकृतिक शर्करा (Natural sugars) उस कांच की सतह पर एक पतली पारदर्शी परत (transparent coating) बना देती है। यह परत: नमी (humidity) को कांच की सतह पर जमने से रोकती है। हवा में मौजूद जलवाष्प (moisture) को विंडशील्ड पर जमने से पहले ही पीछे धकेल देती है
2. एंटी-फॉग कोटिंग जैसा कार्य करता है
जैसे बाजार में मिलने वाले एंटी-फॉग स्प्रे एक रासायनिक कोटिंग बनाते हैं, वैसा ही कार्य आलू का यह प्राकृतिक स्टार्च करता है। फर्क बस इतना है कि ये प्राकृतिक, सस्ता और सुरक्षित विकल्प है। कैसे करें इसका प्रयोग — स्टेप बाय स्टेप विधि 1. एक ताजा आलू लें।
2. उसे बीच से दो टुकड़ों में काटें।
3. आलू के कटे हिस्से को लेकर कार की अंदर वाली विंडशील्ड (Frontal Inner Glass) पर धीरे-धीरे रगड़ें।
4. एक समान दिशा में रगड़ें ताकि परत ठीक से चिपके।
5. सूखने दें (2-3 मिनट तक)। इसके बाद एक माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्का सा पोछ लें ताकि निशान न दिखें। 6. अब आप ड्राइविंग शुरू करें — आपको दिखेगा कि भाप बिल्कुल नहीं जमेगी। भौतिकी के अनुसार, जब कार के अंदर की हवा गरम और नम होती है और बाहर का तापमान ठंडा होता है, तब विंडशील्ड पर संघनन (Condensation) होता है — यही भाप है। आलू से बनी परत हाइड्रोफोबिक व्यवहार (Hydrophobic Behaviour) दर्शाती है — यानी वह पानी के अणुओं को सतह पर जमने नहीं देती।vइसका प्रभाव तब और बढ़ता है जब आप हीटर या डी-फॉगर के साथ इसका उपयोग करते हैं। ड्राइविंग में कैसे करता है मदद दृश्य स्पष्ट होता है – जब सामने की विंडशील्ड साफ रहती है, तो आपको सड़क, वाहन, पैदल यात्री, सिग्नल आदि सही से दिखाई देते हैं। ब्रेकिंग और मोड़ने में सटीक निर्णय संभव होता है – क्योंकि दृश्य बाधित नहीं होता।रात में हेडलाइट की रोशनी फैली नहीं दिखती, जिससे चकाचौंध नहीं होती। मानसिक तनाव कम होता है – फॉगिंग हटाने के लिए बार-बार वाइपर या कपड़ा उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ती अन्य घरेलू उपाय (सहयोगी जानकारी)
आलू के अलावा, साबुन या शेविंग क्रीम भी विंडशील्ड पर रगड़ने से ऐसी ही परत बना सकते हैं, लेकिन आलू सबसे प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है।
विंडशील्ड के बाहर की फॉगिंग रोकने के लिए एंटी-फॉग फिल्म या रेन-एक्स जैसे उत्पाद मदद कर सकते हैं
बारिश के मौसम में एक साधारण सा आलू आपकी ड्राइविंग को कहीं ज्यादा सुरक्षित, स्पष्ट और आसान बना सकता है। यह उपाय न केवल वैज्ञानिक रूप से तर्कसंगत है बल्कि व्यावहारिक, किफायती और पूरी तरह सुरक्षित भी है।

यह 7 साल का भूत बताता है हकीकत। मिलिए आइडिया बाबा सेमोबाइल 9828535525ईमेल ideababazee .comFacebook-facebook.com/ideababa...
29/06/2025

यह 7 साल का भूत बताता है हकीकत। मिलिए आइडिया बाबा से
मोबाइल 9828535525
ईमेल ideababazee .com
Facebook-facebook.com/ideababazee
Instagram: -ideababazee
YouTube:-idea.babazee

मिलिए आइडिया बाबा सेमोबाइल 9828535525ईमेल ideababazee .comFacebook-facebook.com/ideababazeeInstagram: -ideababazeeYouTub...
29/06/2025

मिलिए आइडिया बाबा से
मोबाइल 9828535525
ईमेल ideababazee .com
Facebook-facebook.com/ideababazee
Instagram: -ideababazee
YouTube:-idea.babazee

लाइव शो में दिखाया आइडिया बाबा ने चमत्कार क्या आईडिया बाबा के साथ चलती है रहस्यमई शक्तियां, क्या है आइडिया बाबा,दे.....

Address

Gangapur

Telephone

+919649400555

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when लाइव न्यूज 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to लाइव न्यूज 24:

Share