26/08/2025
✅ मुख्य बिंदु – जनता मिलन कार्यक्रम (25 अगस्त 2025, नई टिहरी)
• जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन/जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं।
• मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जनता की भावनाओं पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
• कार्यक्रम में कुल 60 शिकायतें दर्ज हुईं – जिनमें पुनर्वास, लोनिवि, नगरपालिका, जल संस्थान, वन विभाग आदि से जुड़ी समस्याएं शामिल।
⸻
✅ जिलाधिकारी की कार्रवाई
• अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया।
• सीएम हेल्पलाइन व जनता दर्शन में लंबित शिकायतों की समीक्षा की।
• अधिकारियों को शीघ्र समाधान हेतु निर्देश दिए।
⸻
✅ मुख्य शिकायतें व समाधान
1. ग्राम बुडोगी (त्रिपन सिंह नेगी) – पेयजल स्रोत में सीवर लाइन का पानी मिल रहा था → जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को तत्काल सुधार करने को कहा।
2. ग्राम कुट्ठा (भगवत सिंह रावत) – भारी बरसात से पेयजल लाइन व रास्ते क्षतिग्रस्त → तत्काल मरम्मत का आदेश।
3. ग्राम डौंर (प्रेम सिंह) – BRO द्वारा डम्पिंग जोन से फलदार बागवानी नष्ट, मुआवज़ा नहीं मिला → एसडीएम नरेंद्रनगर को तहसीलदार की रिपोर्ट बीआरओ को भेजने के निर्देश।
4. ग्राम इडिया लाल माटा तोक – टिहरी बांध परियोजना में 1000 नाली भूमि रजिस्ट्री, पर 400 नाली का ही भुगतान, 600 नाली शेष → ADM को THDC, राजस्व व SLO की संयुक्त टीम गठित कर जांच करने के निर्देश।
5. वार्ड नं. 10 नई टिहरी (नवीन सेमवाल) – खतरे की जद में आए पेड़ हटाने की मांग → वन विभाग को तत्काल हटाने का निर्देश।
6. ग्राम नकोट (अनीता देवी) – बेटी के विवाह पर श्रम विभाग से सहायता हेतु बार-बार आपत्ति → श्रम अधिकारी को लाभ शीघ्र दिलाने के निर्देश।
⸻
✅ अन्य प्रमुख निर्देश
• पुनर्वास से संबंधित सभी लंबित शिकायतें (जून से अब तक) तुरंत निस्तारित हों।
• क्षतिग्रस्त रास्ते → मनरेगा से निर्माण का आदेश।
• क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों → जल संस्थान/जल निगम द्वारा तत्काल ठीक हों।
• पीएम आवास से जुड़े मांग पत्र भी दर्ज किए गए।
⸻
✅ अधिकारी उपस्थिति
• सीडीओ वरुणा अग्रवाल
• एडीएम अवधेश कुमार
• एसडीएम संदीप
• अधिशासी अभियंता (जन निगम, जल संस्थान, सिंचाई) व अन्य अधिकारी भौतिक/वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।