गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News

  • Home
  • India
  • Garot
  • गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News

गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News, Media/News Company, Garot.

🔴संपूर्ण मंदसौर (MP) एवं झालावाड़ (Rajasthan) जिले के नवीनतम समाचार, 🔥ब्रेकिंग न्यूज, सबसे पहले
🔴नोट:विस्तृत समाचार एवं फोटो के लिए कमेंट बॉक्स में देखें...लाइक और शेयर, फॉलो करते रहें..
समाचार जिनसे है आपका सीधा सारोकार,
#सबसे_तेज,सटीक,निष्पक्ष

 #भानपुरा : पुलिस ने बुजुर्ग को आत्महत्या करने से रोका , #गांधी_सागर_डैम में कूदने की कोशिश कर रहे थे; राहगीरों ने डायल ...
23/06/2025

#भानपुरा : पुलिस ने बुजुर्ग को आत्महत्या करने से रोका , #गांधी_सागर_डैम में कूदने की कोशिश कर रहे थे; राहगीरों ने डायल 100 को बुलाया
सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
गांधीसागर में सोमवार सुबह पुलिस ने सुसाइड करने डैम पहुंचे एक बासाब को बचाया। राहगीरों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि गांधी सागर डैम के नीचे एक व्यक्ति आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है।
सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने माधव सिंह डाबला निवासी भेरूलाल सेन को बचाया और भानपुरा सिविल अस्पताल ले गए और भर्ती कराया, जिसके बाद उनके परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए।
परिजनों ने कहा- मानसिक स्थिति खराब गांधीसागर टीआई करुणा भारद्वाज से मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग की 80 साल है और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आत्महत्या करने के संबंध में उन्हें कुछ नहीं बताया साथ ही परिवारजनों ने भी मानसिक स्थिति का हवाला दिया है। हालांकि पुलिस ने बुजुर्ग को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी और परिवारजनों के साथ उन्हें रवाना किया गया।

23/06/2025

#गरोठ: बीती रात विशाल पिता रमेंशचंद्र मौर्य की बाईक अज्ञात चोर उनके घर के सामने से ले गए., घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

23/06/2025
22/06/2025

🔴कॉल करते समय #अमिताभ_बच्चन की आवाज नहीं आवेगी...
ये लीजिए इसका भी हल आ गया, कॉल के दौरान ये आवाज आने पर 1 का बटन प्रेस कीजिए और आवाज से छुटकारा पाइए....

22/06/2025

फोर्दो प्लांट सहित ईरान के 3 परमाणु प्लांट पर अमेरिका ने गिराए बड़े बम,जब नाम ही रखा फोर्दो, ट्रंप ने बोला नी मान रहा तो फोड़ दो😆

🔥🔥🔥 #भूमाफिया ने किया  #करोड़ों की शासकीय जमीन पर कब्जा, पास की एक पुरानी कॉलोनी पर भी किया अपना दावा, परेशान ग्रामीणों ...
21/06/2025

🔥🔥🔥 #भूमाफिया ने किया #करोड़ों की शासकीय जमीन पर कब्जा, पास की एक पुरानी कॉलोनी पर भी किया अपना दावा, परेशान ग्रामीणों ने #मेलखेड़ा_चौराहे पर किया #चक्का_जाम, #शामगढ़_तहसीलदार द्वारा मौके पर पहुंच कर #आश्वासन के बाद चक्का-जाम खुलवाया गया, इस दौरान 2 घंटे मेलखेड़ा के व्यापारियों ने भी अपनी दुकाने बंद रखी...

#शामगढ़: ग्राम मेलखेड़ा में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ग्रामीणों ने बताया कि बंदोबस्त नक्शे में त्रुटि का फायदा उठाकर शामगढ़ के एक भूमाफिया वीरेंद्र यादव ने 20 आरी शासकीय रास्ते की जमीन (सर्वे नं. 875 )पर कब्जा कर लिया है,जिसकी वर्तमान बाजार कीमत लगभग 10 करोड़ ₹ है साथ ही 50 साल पुरानी महावीर कॉलोनी की जमीन पर भी भूमाफिया अपना दावा कर रहा है जिस पर कई परिवार विगत 40 साल से मकान बनाकर निवासरत है ,वास्तव में बंदोबस्त त्रुटि के कारण मौके पर दोनों पक्षों की जमीन लैंड रिकॉर्ड में दर्ज रकबे से कम है जिस कारण जो भी पक्ष नपती करवाता है तो उसकी जमीन दूसरे पक्ष की जमीन में निकलती है, साथ ही ग्रामीणों ने भूमाफिया पर राजस्व कर्मचारियों के साथ मिली भगत करके ऑनलाइन नक्शे में छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है, कॉलोनी वासियों ने निष्पक्ष टीम द्वारा बंदोबस्त नक्शे में सुधार मांग की है
बाद में शामगढ़ तहसीलदार श्री राकेश बरडे मौके पर पहुंचे और उन्होंने बंदोबस्त नक्शे में सुधार का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने चक्का जाम खोला....

🔥🔥🔥 #भवानी_मंडी:घरेलू कलेश में पत्नी ने पति पर डाला गरम खौलता तेल:तड़पता हुआ सारी रात कमरे में बंद रखा, गंभीर हालत में  ...
20/06/2025

🔥🔥🔥 #भवानी_मंडी:घरेलू कलेश में पत्नी ने पति पर डाला गरम खौलता तेल:तड़पता हुआ सारी रात कमरे में बंद रखा, गंभीर हालत में #झालावाड़_रेफर

भवानीमंडी थाना क्षेत्र के रामनगर में आपसी विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति पर खौलता तेल डाल दिया। इसके बाद उसे कमरे में बंद कर दिया। घटना में पति गंभीर रूप से झुलस गया।
घायल मनीष राठौर (38), पुत्र देवीलाल राठौर ने पुलिस को बताया- रविवार देर रात करीब 2 बजे उसका पत्नी सरोज राठौर (30) से मामूली कहासुनी हो गई थी। विवाद के दौरान पत्नी ने गुस्से में आकर उस पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। इससे मनीष का हाथ, पेट और पैर जल गया और बड़े-बड़े छाले पड़ गए। इसके बाद सरोज ने मनीष को दर्द से तड़पते हुए सारी रात कमरे में बंद रखा।

सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत उसे लेकर स्थानीय चिकित्सालय पहुंचे। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
एसआई धनराज गोचर ने बताया- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

20/06/2025

🔥🔥🔥 #नीमच: नाला पार करते समय पानी में बहे काका भतीजा, 200 फिट दूर ग्रामीणों ने निकाला सुरक्षित , ग्राम देथल के समीप की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, .... बारिश के मौसम में ऐसी रिस्क लेकर अपनी जान खतरे में ना डालें

गुरुवार को नीमच जिले सहित मनासा और ग्रामीण अंचल में भारी बारिश हुई जिसके चलते नदी नाले ऊफान पर आ गए । वहीं क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से कई घटनाएं सामने आई। ऐसा ही एक हादसा ग्राम कड़ी और देथल बीच हुआ तेज बारिश के कारण रपट पर पानी होते हुए भी काका भतीजे ने मोटरसाइकिल से उसे पार करने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों काका भतीजा पानी में बह गए करीब 200 फीट तक बहते चले गए मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें समय रहते सुरक्षित निकाला ।हादसे में महेश तोसावत और इनका भतीजा दीपक तोसावत निवासी आंतरी माता दोनों ही सुरक्षित हैं। घटना का वीडियो भी समाने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 #गौसेवा के क्षेत्र में  #अनुकरणीय_उदाहरण प्रस्तुत किया  #सीतामऊ ब्लॉक की  #भगोर_ग्राम_पंचायत ने
20/06/2025

#गौसेवा के क्षेत्र में #अनुकरणीय_उदाहरण प्रस्तुत किया #सीतामऊ ब्लॉक की #भगोर_ग्राम_पंचायत ने

18/06/2025

अगले 24 घंटों में मंदसौर, नीमच, रतलाम में कई स्थानों पर बारिश, बिजली (50-60 किमी प्रति घंटे की तेज हवा के साथ) होने की संभावना IMD

17/06/2025

🔥🔥🔥 #मेडिकल_स्टोर_संचालक ने #खुद_को_घोषित_किया_डॉक्टर, लगाया ंजेक्शन,तुरंत युवती को आए झटके, #झालावाड़ #कोटा में भी #नहीं_झेला ,आखिरी में #इंदौर में जाकर हुई मौत,
,पुलिस में मामला दर्ज, #गरोठ में भी ऐसे कुछ उदाहरण है,जहां #मेडिकल_स्टोर वाले गले में आला🩺 डालकर अनपढ़ मासूम जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, प्रशासन शायद किसी मरीज की मौत का इंतजार कर रहा है...
#समाचार_साभार दैनिक भास्कर
परिजनों ने लगाया मेडिकल स्टोर संचालक पर इलाज की अनुमति नहीं होने पर भी अवैध तरीके से इलाज करने और मासूम की जान लेने का आरोप.....

आगर मालवा जिले में रविवार को पेट दर्द की समस्या से परेशान एक नवविवाहिता की गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मौत हो गई। विवाहिता की तबीयत बिगड़ने पर वहां से उसे झालावाड़ और फिर कोटा ले गए, जहां पर भी तबीयत सुधार नहीं होने पर इंदौर के एक निजी अस्पताल पहुंचे थे। जहां सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मामला सोयतकलां थाना क्षेत्र के कंवराखेड़ी गांव का है। मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन देने के बाद नवविवाहिता की तबीयत बिगड़ी

दरअसल, मनीषा बाई मालवीय पति भेरूलाल (19) निवासी कंवराखेड़ी गांव को रविवार देर शाम पेट में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद परिजन सोयतकलां स्थित ताज मेडिकल स्टोर लेकर पहुंचे।

जहां मेडिकल संचालक अजीज खान ने उसे दवाइयां दीं और पीड़िता को इंजेक्शन लगाए। इंजेक्शन लगने के कुछ घंटों बाद ही मनीषा की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे झटके भी आने लगे।

नवविवाहिता को परिजन इंदौर दवा कराने पहुंचे

इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे पहले झालावाड़, फिर कोटा और अंत में इंदौर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से मेडिकल स्टोर बंद करके आरोपी अजीज खान फरार है।

थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने बताया कि मामले में आरोपी मेडिकल संचालक अजीज खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

17/06/2025

युद्ध विराम को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह ईरान परमाणु मुद्दे का ‘वास्तविक अंत’ चाहते हैं
#इसराइल_ईरान_युद्ध

Address

Garot
458880

Telephone

+919617206959

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share