गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News

  • Home
  • India
  • Garot
  • गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News

गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News, Media/News Company, Garot.

🔴संपूर्ण मंदसौर (MP) एवं झालावाड़ (Rajasthan) जिले के नवीनतम समाचार, 🔥ब्रेकिंग न्यूज, सबसे पहले
🔴नोट:विस्तृत समाचार एवं फोटो के लिए कमेंट बॉक्स में देखें...लाइक और शेयर, फॉलो करते रहें..
समाचार जिनसे है आपका सीधा सारोकार,
#सबसे_तेज,सटीक,निष्पक्ष

 #सीधे  #खरे  #निष्कपट  #दमदार विधायक श्री हरदीप सिंह डंग की पुकार  #मोहन ने सुनी, किसानों के खातों में आएगी राहत राशि.....
01/10/2025

#सीधे #खरे #निष्कपट #दमदार विधायक श्री हरदीप सिंह डंग की पुकार #मोहन ने सुनी, किसानों के खातों में आएगी राहत राशि...

राजस्थान के  #कोटा में बना  #दुनिया_का_सबसे_ऊंचा 215 फीट का  #रावण,60 फीट का मुकुट, 50 फीट की तलवार और 40 फीट की जूतियां...
30/09/2025

राजस्थान के #कोटा में बना #दुनिया_का_सबसे_ऊंचा 215 फीट का #रावण,
60 फीट का मुकुट, 50 फीट की तलवार और 40 फीट की जूतियां ,
दो क्रेन और 70 मजदूरों ने किया खड़ा...

🚩🚩दूधाखेड़ी माताजी में रविवार को लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां जगदंबा के दर्शन किए...
29/09/2025

🚩🚩दूधाखेड़ी माताजी में रविवार को लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां जगदंबा के दर्शन किए...

27/09/2025

RSS की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर इंदौर में 5 अक्टूबर को निकलेगा विशाल पथ संचलन, 2 लाख स्वयंसेवक होंगे शामिल..

 #इंदौर में  सोनम रघुवंशी के  #पुतला_दहन कार्यक्रम पर  #हाइकोर्ट ने लगाई रोक; सोनम की मां ने लगाई थी याचिकासोनम के परिवा...
27/09/2025

#इंदौर में सोनम रघुवंशी के #पुतला_दहन कार्यक्रम पर #हाइकोर्ट ने लगाई रोक; सोनम की मां ने लगाई थी याचिका

सोनम के परिवार के साथ ही रघुवंशी समाज ने सार्वजनिक मंचों पर बुराई को दर्शाने के लिए 'रघुवंशी' नाम के प्रयोग पर आपत्ति जताई थी।

इंदौर में विजयादशमी पर होने वाले शूर्पणखा के पुतला दहन पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने 25 सितंबर को याचिका दायर की थी। इस पर शुक्रवार (26 सितंबर) को सुनवाई करते हुए रोक लगाने के आदेश दिए। आदेश की कॉपी शनिवार को सामने आई।

संगीता रघुवंशी ने कोर्ट को बताया कि विजयादशमी पर उनकी बेटी सोनम रघुवंशी का पुतला जलाने की तैयारी की जा रही है। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि ऐसा करना लोकतांत्रिक रूप से पूरी तरह से अस्वीकार्य होगा। कोर्ट ने साफ कहा-
भले ही किसी पर आपराधिक केस हो, लेकिन उसका पुतला जलाना, उसकी छवि को सार्वजनिक रूप से नुकसान पहुंचाना, संविधान और कानून के खिलाफ है।
पौरुष नाम की संस्था ने की थी दहन की तैयारी दरअसल, पौरुष नाम की संस्था ने शूर्पणखा के स्वरूप में सोनम रघुवंशी समेत ऐसी महिलाओं के पुतले जलाने की तैयारी की थी जो पति, बच्चे और परिवार की हत्या या हत्या की साजिश की आरोपी हैं।

संस्था ने 11 चेहरों वाला पुतला भी बनवाया था। इनमें एक चेहरा राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी का भी है। इस पर सोनम के परिवार, खासतौर पर उसके भाई गोविंद और रघुवंशी समाज ने भी आपत्ति जताई थी।

गोविंद ने इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा से बुधवार को शिकायत करते हुए आयोजन रोकने की मांग की थी। वहीं, संस्था का कहना था कि यह किसी महिला का अपमान नहीं है। दूसरी तरफ रघुवंशी समाज ने सार्वजनिक मंचों पर बुराई को दर्शाने के लिए 'रघुवंशी' नाम के प्रयोग पर एतराज किया।
पौरुष संस्था ने आयोजन का पोस्टर भी जारी किया था।

भाई गोविंद का तर्क- सोनम पर अभी केस चल रहा सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी का कहना है कि सोनम पर मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। उसे दोषी नहीं ठहराया गया है। ऐसे में उसका चेहरा सार्वजनिक रूप से पुतले में लगाना गलत है। यह मानसिक उत्पीड़न जैसा है। गोविंद ने यह भी कहा कि यह आयोजन कानून के खिलाफ है। इससे सोनम की छवि को बिना वजह खराब किया जा रहा है।

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद शुरू में गोविंद ने राजा के परिवार से सहानुभूति जताई थी। यहां तक कि राजा की मां से मिलकर रोते हुए माफी भी मांगी थी। कहा था कि वह अपनी बहन को सजा दिलवाने में मदद करेगा। हालांकि, अब गोविंद का रुख बदल गया है। अब वह शिलॉन्ग कोर्ट में सोनम की जमानत की कोशिश कर रहा है।

🚩🚩 #नवरात्रि पर  #मां_आदि_शक्ति की उपासना में मगन हुआ  #गरोठ_भानपुरा_भवानीमंडी अंचल
27/09/2025

🚩🚩 #नवरात्रि पर #मां_आदि_शक्ति की उपासना में मगन हुआ #गरोठ_भानपुरा_भवानीमंडी अंचल

26/09/2025

क्रिकेट एशिया कप के फाइनल में पहली बार भारत पाकिस्तान का होगा मुकाबला, परसों 28 सितंबर रविवार को

🔥🔥 #नवरात्रि के पहले दिन  #प्रधानमंत्री_मोदी  का देश की जनता को बड़ा तोहफा, आज से आम जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। ...
22/09/2025

🔥🔥 #नवरात्रि के पहले दिन #प्रधानमंत्री_मोदी का देश की जनता को बड़ा तोहफा, आज से आम जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। सरकार ने जीएसटी दरों में बदलाव करते हुए रोजमर्रा से जुड़ी 295 चीजों को सस्ता कर दिया है। इसमें #खाने_पीने_की_वस्तुएं, #कपड़े, #जूते, #दवाइयां, #टीवी, एसी, #बाइक, #कार जैसे आइटम शामिल हैं।

किसानों और कारोबारियों को भी इसका सीधा फायदा होगा। खाद और कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटने से खेती की लागत कम होगी, वहीं छोटे उद्योगों की प्रोडक्शन लागत भी घटेगी। अनुमान है कि नवरात्र से दिसंबर तक इन बदलावों से रिटेल बाजार की बिक्री में करीब 20% तक बढ़ोतरी होगी।
किन सेक्टर को फायदा मिलेगा

खाद्य वस्तुएं

कृषि उपकरण

टेक्सटाइल

दवा और शिक्षा से जुड़ी सामग्री

आम उपभोक्ता सामान

फुटवियर

मशीनरी

टू-व्हीलर व कारें

जीएसटी में क्या खास

अब मुख्य रूप से सिर्फ दो स्लैब रहेंगे – 5% और 18%। साथ ही एक 40% का स्लैब भी रहेगा जिसमें गुटका, जर्दा, सिगरेट और बड़ी कारें शामिल हैं। हालांकि इन पर पहले 28% जीएसटी और 22% सेस लगता था, इसलिए अब भी थोड़ी राहत मिलेगी।

कुल 453 आइटम पर बदलाव हुए हैं।

413 आइटम पर जीएसटी घटा

295 रोजमर्रा की चीजें सस्ती

40 आइटम पर टैक्स बढ़ा

नए टैक्स स्लैब का असर

257 आइटम पर अब 12% की जगह 5% जीएसटी

38 आइटम पर 12% की जगह 0% जीएसटी

58 आइटम पर 18% की जगह 5% जीएसटी

19 आइटम पर 12% से बढ़कर 18% जीएसटी

3 आइटम पर 5% से बढ़कर 18% जीएसटी

17 आइटम पर 28% की जगह 40% जीएसटी

1 आइटम पर 18% से बढ़कर 40% जीएसटी

नोट- आज से कोल्ड ड्रिंक्स (पेप्सी, कोक आदि) पर 40% जीएसटी लगेगा, जिससे यह पहले से महंगे हो जाएंगे

डूबने से बालक की असमय मौत, सावधानी जरूरी  #भानपुरा पठार के गांव कोटड़ी टैंक की घटना.... जानकारी अनुसार अमूल पिता धनराज क...
21/09/2025

डूबने से बालक की असमय मौत, सावधानी जरूरी
#भानपुरा पठार के गांव कोटड़ी टैंक की घटना....

जानकारी अनुसार अमूल पिता धनराज का सुपुत्र पन्ना लालजी का पोता , कोटड़ी टैंक तालाब में नहा रहे थे तभी डूबने से दुखद मृत्यु हो गई ।

21/09/2025
19/09/2025

🚩🚩आज 19/09/25 को ग्राम मोलाखेड़ी खुर्द से चुनरी यात्रा मुख्य प्रारंभ मार्ग मोलाखेड़ी खुर्द से होकर भामखेड़ी, आनंदीपुरा में देवरिया, लसूडिया, साठखेड़ा ,कछालिया होकर गरोठ एवं गरोठ से मुख्य सड़क मार्ग भानपुरा रोड रहेगा। चुनरी यात्रा मालाखेड़ी खुर्द से दुधाखेडी माताजी पहुँचेगी।

ये  #शामगढ़ हे....कब सुधरेंगे यहां के जिम्मेदार और कितने निर्दोषों की मौत का कर रहे इंतजार.. #शामगढ़ का  #सरकारी_अस्पताल😭...
17/09/2025

ये #शामगढ़ हे....
कब सुधरेंगे यहां के जिम्मेदार
और कितने निर्दोषों की मौत का कर रहे इंतजार..
#शामगढ़ का #सरकारी_अस्पताल😭😭

Address

Garot
458880

Telephone

+919617206959

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share