Tarwan Bazaar तरवां बाजार में आपकों हार्दिक शुभकामनाएं

  • Home
  • Tarwan Bazaar तरवां बाजार में आपकों हार्दिक शुभकामनाएं

Tarwan Bazaar तरवां बाजार में आपकों हार्दिक शुभकामनाएं Bihar Patna

🥀🌹❣️🌹          🌹❣️🌹🥀
09/06/2025

🥀🌹❣️🌹 🌹❣️🌹🥀

🙏🏻❣️💐🌹              🌹❣️💐🙏🏻
09/06/2025

🙏🏻❣️💐🌹 🌹❣️💐🙏🏻

28/05/2025

बिहार सरकार द्वारा नीति निर्धारण हेतु महिला संवाद कार्यक्रम का प्रयोग अत्यंत सकारात्मक भूमिका निभा रहा है!
वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन तरवां में महिला संवाद आयोजित...
राज्य में ग्रामीण महिलाओं से संवाद स्थापित करने का दायित्व बिहार सरकार ने जीविका को दिया गया है!
जीविका को सौपे जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जीविका की पहुंच हर गाँव के हर घर में है!
महिला संवाद कार्यक्रम के तहत गाँव की महिलाएं भी सरकार की इस प्रयोग से काफी जागरूक हुई हैं और अपने गाँव- समाज के विकास के लिए बढ़- चढ़कर अपनी मांगों के साथ ही इच्छा और आकांक्षा को व्यक्त कर रही हैं!
सरकार जीविका के माध्यम से महिलाओ एवं गांवों के विकास के लिए उनके मांगों के अनुरूप अन्य योजनाओ के निर्माण एवं पूर्व योजनाओं के क्रियान्वयन में जो कमियां रह गयी उसकी भरपाई में लग गई है!
वहीं संबंधित विभाग मांग, इच्छा. आकांक्षा एवं समस्याओं के निराकरण में लग गए हैं | महिला संवाद कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रखंड स्तर पर, जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाये गए हैं!
दिनांक 28 मई 2025 सहित सभी प्रखंडों में कार्यक्रम जारी रहा! पंचायत सरकार भवन तरवां VO में महिला संवाद का आयोजन किया गया जिसमें 207 जीविका दीदियों ने भाग लिया! जिसमे बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं का जानकारी लीफलेट और महिला संवाद रथ के वीडियो माध्यम से दिया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री के सन्देश पत्र भी सभी दीदियो को दिया गया उसके बाद बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के प्रति आकांक्षा, मंतब्य और सुझाव का संकलन किया गया तत्पश्चात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री रामशोभित कुमार और जीविका के अधिकारीयों द्वारा सभी महिलाओं को संबोधित किया गया!

महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए सुचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण ग्रामीण विकास की ओर से जीविका की सफलता की कहानी एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नेतृत्व में बिहार की विकास यात्रा से संदर्भित फिल्म का प्रदर्शन किया गया!
इसके अलावा सरकार की योजनाओ एवं परियोजनाओं के विषय पर आधारित लीफलेट का भी वितरण किया गया! महिला संवाद कार्यक्रम में छोटे से बड़े सभी प्रकार के अपेक्षाओ का सामने लाया जा रहा है!
महिलाओं के द्वारा रोजी रोजगार से सम्बंधित, सुविधाओं की मांग, क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा की मांग , चौबीस घंटे डॉक्टर एवं नर्स की नियुक्ति, एम्बुलेंस , सड़क निर्माण , हर घर नल -जल योजना के तहत क्षतिग्रस्त हुए नल की मरम्मती , गाँव में चौबीस घंटे बिजली , आधार केंद्र की मांग, शिक्षा आदि की मांग की जा रही है, कई गांवों में उच्च विद्यालय खोलने का सुझाव आदि प्राप्त हो रहे हैं, जीविका भवन, जीविका हाट, सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक भवन बैंक ऋण के ब्याज दर में कमी और नहर में आवश्यकतानुसार और अंतिम छोर तक पानी की मांग की जा रही है!
संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को सामाजिक कुरीतियो के उन्मूलन एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है! इसके लिए शपथ एवं संकल्प भी सभी कार्यक्रम में किया जा रहे हैं! जिले में अब तक कुल 1988 महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा चूका है!
जिसमे 3.80 लाख से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया!
संवाद कार्यक्रम में शामिल जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह , जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ हुसैन, जद(यू) युवा प्रखंड अध्यक्ष क्रांतिवीर शर्मा, सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी, मुखिया श्रीमती मंजू देवी , पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी , जीविका सीएम पूर्णिमा देवी , सतीश कुमार , सुजीत कुमार , अनिल कुमार , एवं समस्त तरवां ग्रामीणों तथा जीविका दीदी ने इस महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल थे!

16/05/2025
  "भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम अध्याय का एक वीर पन्ना आज समाप्त हुआ। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वर्ल...
11/05/2025


"भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम अध्याय का एक वीर पन्ना आज समाप्त हुआ। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वर्ल्ड कप की हार के बाद उनकी आंखों में उतरे आंसू देश के करोड़ों दिलों में उतर गए। उनका समर्पण, देशप्रेम और नेतृत्व हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा। रोहित, आपने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया—आपका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। टेस्ट क्रिकेट को आपकी कमी हमेशा खलेगी।"
RRohit Sharma

विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित मेरे पिता स्व. अमर कुमार उर्फ विनोद शर्मा शिक्षक सह सरपंच प्रतिनिधि तरवां वजीरगंज गया जी जो कि...
11/05/2025

विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित मेरे पिता स्व. अमर कुमार उर्फ विनोद शर्मा शिक्षक सह सरपंच प्रतिनिधि तरवां वजीरगंज गया जी जो कि अपने क्षेत्र के लिए और समाज के लिए बहुत सारी कार्य करवाए थे!
अभी हम लोगों के बीच नहीं है!
लेकिन उनकी यादें सभी को जीवन भर याद रहेगा!
उनकी हर एक विश्वास और सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित मैं उनका पुत्र क्रांतिवीर शर्मा तैयार तैयार हूं!
उनकी बताई हुई!
सिखाए हुए हर कदम पर सभी को एक नजर से देखने और सुनने का काम करूंगा!
जिस तरह से अपनी प्रखंड और जिला में अपनी जिम्मेदारी निभाए थे!
उन्हें निभाने का हर संभव प्रयास करूंगा!
अपने पंचायत की Tarwan Bazaar तरवां बाजार में आपकों हार्दिक शुभकामनाएं तरवांवासियों को हर एक, मुसीबत दुख: तकलीफ दर्द में हाजिर रहूंगा!
जिस तरह आज मेरे पिताजी नहीं भी है लेकिन उनका नाम अमर रहेंगे जिस तरह 20 सालों में अपने पंचायत को सजा कर रखे थे!
उसे मैं नहाने का काम करूंगा!
मैं आपसे खुशी अपील करते हैं कि जिस तरह से हमारे पापा श्री विनोद शर्मा जी आप लोगों के बीच कार्य किए थे! मैं भी आप लोगों को भरोसा और संकल्प लेता हूं कि अपनी जिम हमारे से कभी भी पीछे नहीं हटूंगा!
उन्होंने कुछ ही समय में शिक्षा को भी प्राथमिक स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर शिक्षक के रूप में सुधारने की विधि पूर्वक इस तरह से कार्य करना चाहिए आप लोगों के बीच उनके हर एक वीडियो को आप लोगों ने देखा ही होगा!
मैं आप सभी से आशा अनुरोध करते हैं कि हम लोगों को भी आगे चलकर हर एक नेक रास्ता और ईमानदारी की तरह कम करें और अपने पंचायत का विकास करें इन सभी शपथ लेते हैं की आप लोगों के द्वारा और आप ही लोग के सपोर्ट और प्रेम भाईचारा की तरह मुझे भी वही प्यार दुलार देने का कम करें इस कार्य के लिए मैं समस्त प्रखंडवासियों एवं पंचायतवासियों को यही आग्रह अनुरोध करेंगे! 15/05/2024 प्रथम पुण्यतिथि मनाई जाएगी!
आप लोग समस्त ग्रामीण जनता से अपील करते हैं!
कि उनकी आत्मा के शांति के लिए सुबह में प्रार्थना करें और 1 मिनट तक मौन धारण अवश्य करें!
ताकि वैसे महान आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें!
युवा शिक्षा प्रेमी क्रांतिवीर शर्मा वजीरगंज

#पुण्यतिथि #विनम्र #श्रद्धांजलि

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tarwan Bazaar तरवां बाजार में आपकों हार्दिक शुभकामनाएं posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share