02/11/2022
फिर से बंद कर दिया अपने तमाम विरोधियों की बोली
बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी जड़ दिया किंग कोहली ❤️
लगातार चौथी बार भारतीय सलामी जोड़ी टीम को बेहतर शुरुआत देने में नाकाम रही। परिणाम हुआ कि चौथे ओवर में जिस वक्त भारत का स्कोर सिर्फ 11 रन था, विराट मैदान पर आ गया। देखते-देखते किंग अपनी बल्लेबाजी से फिर एक बार करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के जहन में छा गया।
सबसे पहले विराट ने जयवर्धने के T-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। फिर इस वर्ल्ड कप की तीसरी और T-20 इंटरनेशनल करियर की 36वीं फिफ्टी लगाकर तमाम आलोचकों को तड़पता छोड़ दिया।
विराट ने मुश्किल हालात में 44 गेंदों पर नाबाद 64 रन बना दिया। अपनी पारी में 8 खूबसूरत चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगा दिया। टीम इंडिया को 184 के बड़े टारगेट तक पहुंचा दिया।
विराट किसी भी टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 3 बार नाबाद वापस लौटने वाला टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बन गया। किंग कोहली का यह प्रदर्शन देखकर करोड़ों फैंस का सीना गर्व से तन गया।
करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का उम्मीदों भरा जहान है
विराट कोहली हिंदुस्तान की सबसे बड़ी शान है ❤️