Gaya Today

Gaya Today ॐ श्री गणेशाय नमः
(1)

11/09/2025

BJP कहती है कि आपको भ्रष्टाचार पर बोलने का हक नहीं है।

जवाब- बिहार में हर रोज हत्याएं हो रही है। एक सप्ताह के भीतर 3 राजद नेताओं की हत्या हुई, ये प्लानिंग PM, CM, dy CM के आवास से होती हैं?

मोदी और नीतीश की जोड़ी ने बिहार में हाहाकार मचा रखा है, आंकड़ों में समझिए

बलात्कार (R**e)
2004: 8,091
2019: 18,587 (लगभग 130% की वृद्धि)

अपहरण (Kidnapping)
2004: 2,566
2019: 10,925 (लगभग 325% की वृद्धि)

Attempted Murder: 2005 से 2019 के बीच लगभग 125% की वृद्धि है

इस बीच, राज्य पुलिस के आंकड़ों से पता चला है कि बिहार में संज्ञेय अपराधों की कुल संख्या 2014 से 2019 तक 133.5 प्रतिशत बढ़ गई है।

रिकॉर्ड से यह भी पता चला है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं भी 2004 में 8,091 से बढ़कर 2019 में 18,587 हो गईं।

अब बताएं किसको हक है बोलने का और किसको नहीं?

ज्ञान एवं मोक्ष की धरती बोधगया और गया जी में आज लालू परिवार का स्वागत हैं
09/09/2025

ज्ञान एवं मोक्ष की धरती बोधगया और गया जी में आज लालू परिवार का स्वागत हैं

Punpun patna लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बिहार का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज 😍
08/09/2025

Punpun patna लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बिहार का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज 😍

08/09/2025

प्रधानमंत्री और उसकी सरकार भ्रष्टाचार में लगी हुई थी. प्रधामनंत्री सारे काम अपने बिजनेस मैन दोस्तों के लिए कर रहा था.
जनता सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रही थी तो प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ही बैन कर दिया.

अब भ्रष्ट नेपाल के प्रधानमंत्री के खिलाफ जनता सड़क पर उतर गई.

📍नेपाल

08/09/2025

आज रात गिर जाएगी सरकार ? संसद में घुस गई जनता नेपाल के

04/09/2025
21/08/2025
21/08/2025
15/08/2025

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
🇮🇳 आज का दिन हमें उन वीरों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। आइए, हम सब मिलकर इस आज़ादी की रक्षा करने का संकल्प लें और एक समृद्ध, सशक्त व एकजुट भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

जय हिंद! वंदे मातरम्!

Address

Gaya

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaya Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaya Today:

Share