Gaya times

Gaya times gaya को जाने और पहचाने

30/08/2025
27/08/2025

प्रेस विज्ञप्ति

पितृपक्ष मेला के दौरान जगमगाती रहेगी बिजली / निर्वाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति हेतु की गई सारी तैयारियाँ।

पितृपक्ष मेला 2025 को ध्यान में रखकर मेला क्षेत्र में सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति संबंधित सारी तैयारियाँ साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, गया द्वारा पूर्ण कर ली गई है। इस सम्बन्ध में श्री संदीप प्रकाश, विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल, गया एवं श्री आजाद कुमार सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गया (शहरी) ने बताया कि मेला क्षेत्र के लगभग 5 सीकेएम नंगे ओवरहेड तार को कवर्ड कन्डकटर से बदला गया है। मेला क्षेत्र में 06 नये 200 के० वी०ए० एवं 315 के०वी०ए० का ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित किया गया। इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति देने वाले सभी विद्युत पोलों को डाई इलेक्ट्रीक पेन्ट से पेन्ट कर सुरक्षित बनाया गया है एवं 33/11 के०वी० विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों दण्डीबाग एवं खटकाचक को दो स्त्रोतो से जोड़ा गया है। श्री अजय कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मानपुर ने बताया कि सीताकुण्ड क्षेत्र के लिए 33/11 के०वी० विद्युत शक्ति उपकेन्द्र भुसुण्डा में 10 एमवीए का पावर ट्रॉसफार्मर अधिष्ठापित किया गया है। लगभग 50 कि०मी० एल० टी० लाईन का रिकंड्रकटिंग कराया गया है। श्री विनोद कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गया (ग्रामीण) ने बताया कि 33/11 के०वी० विद्युत शक्ति उपकेन्द्र प्रेतशिला को 33 के०वी० के नये फीडर से जोड़ा गया है। मेला क्षेत्र के तमाम विद्युत संरचनाओं को मानक के अनुरूप रख-रखाव किया गया है, ताकि विद्युत आपूर्ति नियमित रहे। श्री प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र के अन्तर्गत निम्न 7 (सात) फ्यूज कॉल सेन्टर 24*7 कार्यशील रहेंगे।
क्रमांक फ्यूज कॉल नं०
गया जी जिले भर के उपभोक्ताओं के लिए जारी नंबर : फ्यूज कॉल सेंटर के कंट्रोल रूम नंबर 9262595905 पर गया जी शहरी क्षेत्र के चंदौती, एपीकॉलोनी, मगध कॉलोनी, कटारी, गांधी मैदान, स्वराजपुरी, सिविल लाईन, पीरमंसुर रोड, रमना रोड, जीबी रोड क्षेत्र के उपभोक्ता
9262595906 नंबर पर गया जी शहरी क्षेत्र के टावर चौक, तुतबाड़ी, रंगबहादुर रोड, स्टेशन रोड, गोदाम, पंचायती अखाड़ा क्षेत्र के लोग
9262595907 नंबर पर शहरी क्षेत्र के चांदचौरा, विष्णुपद, नूतन नगर, दंडीबाग, पंतनगर, बाइपास, मगध मेडिकल कॉलेज क्षेत्र, गेवालबिगहा, दुर्गास्थान व मुन्नी मस्जिद क्षेत्र के लोग
9262595913 नंबर पर डेल्हा, कॉटन मिल, रामशिला क्षेत्र के लोग
9262595908 नंबर बोधगया क्षेत्र के लोगों
7033095808 नंबर गया जी सदर ग्रामीण, बेलागंज इत्यादि क्षेत्र के लोग
9262391854 नंबर पर मानपुर क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली संबंधी जानकारी या शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Madan Tiwary आप संघर्ष करे पूरे गया का हिंदू समाज आपके साथ है
26/08/2025

Madan Tiwary आप संघर्ष करे पूरे गया का हिंदू समाज आपके साथ है

आज अगर कुछ मतभेद के कारण Madan Tiwary जी के साथ गयाजी का हिन्दु नही खडा हुआ तो कल अपनी बारी का इंतजार करियेगा जब आपके लिए कोई खडा नही होगा। मेरा सभी गयाजी के हिन्दुओ से निवेदन है कि #गौ_रक्षक मदन तिवारी जी पर सिविल लाइन थानाध्यक्ष के द्वारा जो अत्याचार किआ जा रहा है गौ हत्या को रोकने के करण उसपर आवाज उठायें।
सभी मित्रगण अधिक से अधिक शेयर करें

23/08/2025
16/08/2025

Address

Gaya
823001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaya times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share