20/11/2023
इंडिया का एक बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. हार के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दुखी नजर आए, रोहित मैदान से जाते वक्त इमोशनल हो गए. विराट भी हार का गम नहीं छुपा पाए और मोहम्मद सिराज को तो जसप्रीत बुमराह ने संभालने की कोशिश की. कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया से मिली छह विकेट की हार के बाद कहा कि वर्ल्ड कप कप फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे रिजल्ट पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है.
रोहित और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी चूकने की निराशा साफ नजर आई. रोहित ने मैच के बाद बताया कि टीम इंडिया से आखिर बताया कहां चूक हुई. मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘‘ मैच का रिजल्ट भले ही उनके पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, मुझे टीम पर गर्व है.’’
अहमदाबाद में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 240 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस लक्ष्य इस बचाव करना मुश्किल था. रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘ पर ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता, जब केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जायेंगे, पर हमने लगातार विकेट गंवा दिये.’’