05/11/2025
जय ब्रह्मर्षि
जय जय ब्रह्मर्षि
===============.======
आप ब्रह्मर्षि समाज के तमाम लोग अपने को बुद्धिजीवी और समर्थ बिरादरी का व्यक्ति मानते हैं । अन्य जात बिरादरी के लोग भी ऐसा ही मानते और समझते हैं आपको !
लेकिन एक राजनैतिक षड़यंत्र और कूटनीतिक साजिश के तहत दस बीस लोग गया शहर के मिलकर हर मुहल्ले में ब्रह्मर्षि समाज के घरों के सामने जाकर रोड़ पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करते हुए एक व्यक्ति विशेष कैंडिडेट के विरोध में वोट करने का अपील कर रहे हैं,यह बात घर में बैठकर के भी लोगों को समझाया जा सकता था ।
लेकिन उन्हें तो प्रदर्शन करके मैसेज देना है पूरे बिहार में कि एक जाति विशेष का ब्रह्मर्षि समाज विरोध कर रहा है ।ताकि अन्य विधानसभा क्षेत्र में जहां भूमिहार उम्मीदवार है इस गया जी के उमीदवार के जाति का लोग भी खिलाफ मे वोट डालें । यह बहुत बड़ी साजिश है, इस बात को समझिए इसका असर अन्य सीटों पर भी सीधा पड़ेगा । आज वोटिंग का पैटर्न जातीय समीकरण पर आधारित है । यह निर्विवादित रूप से सत्य है, इसे समझना होगा ?
इस लिए आप ब्रह्मर्षि लोगों से निवेदन है की इस स्थिती को और बात को समझा जाये ।
इस प्रकार से घुम घुम का ब्रह्मर्षि समाज की बात करने वाले लोग दुरगामी परिणाम को नही सोच समझ रहे हैं ?
आप मतदाताओं को जरूर सोचना समझना चाहिए और ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए
मतदान गुप्त होता है ? आप अपने बुद्धि विवेक के अनुसार स्वयं निर्णय लेकर अपना मतदान करें किसी के बहकावे में आकर मतदान न करें और ऐसे तमाम षडयंत्रों से होशियार रहे सावधान रहें। इन ऐसे घूमने वाले एक एक लोगों का व्यक्तिगत तौर पर परीक्षण करेंगे, तो यह आपको स्पष्ट हो जाएगा की ये लोग कितना समाज का हित चाहने वाले रहे हैं । इन लोगों के अंदर घबराहट और छटपटाहट पैदा हो गया है कि भूमिहार समाज से मगध क्षेत्र मे 6 विधायक इस बार जीत जाएंगे जैसा की पूर्ण संभावना बन गया है तब इनका पुछ और मान प्रतिष्ठा घट जायेगा । इसी घबराहट में इन लोगों के द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है।
[ "प्रथम धर्म हित तब राष्ट्र हित उसके बाद समाज तब अपने हित का सोचना चाहिए " ]
ब्रह्मर्षि समाज को गया सीट पर बदनाम कर अन्य सीटो पर ब्रह्मर्षियों का नुकसान पहुंचाया जाए ? ऐसे षड्यंत्र से सावधान रहने की आवश्यकता है ?
इस तरह के षड्यंत्र से ब्रह्मर्षि समाज के अन्य तमाम सीटों पर खड़े उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाने का यह एक सोचा समझा साजिश है, षड्यंत्र है, इससे हर हाल में बचना चाहिए, सावधान रहना चाहिए निवेदक : - ब्रह्मर्षि चेतना मंच ।
मगध प्रमंडल, गया जी बिहार ।