02/10/2024
'हवस के पुजारी क्यों.. हवस के मौलाना क्यों नहीं?', बागेश्वर बाबा का नया बयान.. फिर मच गया घमासान! फिल्मी डायलॉग्स में हिंदू साधु-संतों का अपमान क्यों?
बाबा बागेश्वर ने पूछा कि रोजाना के मुहावरों में हवस के पुजारी ही क्यों कहा जाता है..ये मुहावरा हवस का मौलाना क्यों नही हो सकता.. बाबा बागेश्वर ने कहा कि ये डॉयलॉग आम लोगो तक ही नही है..बल्कि बॉलिवुड में भी हवस का पुजारी ही कहा जाता है..34 साल पहले ...साल 1990 में तो हवस का पुजारी नाम से एक फिल्म ही लॉच कर दी गई थी
बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ये सवाल पूछा है, 1990 में आई फिल्म 'हवस के पुजारी' को रिलीज हुए 34 साल हो चुके हैं.. तब से लेकर आजतक इस फिल्म का नाम डायलॉग बन चुका है.. न जाने कितनी फिल्मों में ये लाइन कही गई है.. लेकिन जो सवाल धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा है वो शायद ही आजतक किसी के दिमाग में आया होगा.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शात्री अपनी वाकपटुता के लिए जाने जाते हैं.. और वो कई बार अपने प्रवचनों में ऐसे कई सवाल पूछ चुके हैं जिसपर विवाद बढ़ जाता है.. और इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है.