
18/07/2025
🔥 "तूफ़ान चाहे जितना भी बड़ा हो, सूरज फिर भी निकलता है।"
मुसीबतें आती हैं गिराने के लिए नहीं, बल्कि यह दिखाने के लिए कि तुम कितने मजबूत हो सकते हो।
हर दर्द, हर हार, हर आँसू – तुम्हें तराशने के लिए है, तो मत रुकना।
जब तक तुम हार नहीं मानते, तब तक तुम हारे नहीं हो।