
15/06/2025
गयाजी में गयाजी-बोधगया सड़क मार्ग के घुंघरीतांड बाईपास के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने नगर निगम के सफाई जमादार प्रकाश कुमार को रौंद दिया जहां मौके पर ही घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं आक्रोशित लोगों ने हाइवा में आग लगा दिया, मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र की।