अजय कुमार दाँगी समर्थक, गया, बिहार

  • Home
  • India
  • Gaya
  • अजय कुमार दाँगी समर्थक, गया, बिहार

अजय कुमार दाँगी  समर्थक, गया, बिहार 231- विधायक, टेकारी विधानसभा आपका भविष्य स्वयं आपको यादों के रूप में देख रहा है। हर दिन अच्छे लोगों को बनाने की कोशिश करें।

विधायक जी सांसद जी के आवास पर
26/11/2025

विधायक जी सांसद जी के आवास पर

26/11/2025

आप सबों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

देश के हर वर्ग, जन व क्षेत्र की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, अधिकारों, उम्मीदों और भविष्य को सुरक्षित करने एवं न्यायपरक समतावादी राष्ट्र में सबके लिए प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने वाले संविधान को बारंबार नमन है। संविधान हमारा सबसे शक्तिशाली, पवित्र और अद्भुत ग्रंथ है।

संविधान निर्माता बाबा साहेब को पर पुन: नमन करते हुए संकल्प लें कि हम गरीब,वंचित,उपेक्षित, उत्पीड़ित और उपहासित लोगों को समान अवसर देते हुए उन्हें समाज और देश निर्माण की मुख्यधारा में लेकर आएंगे तथा संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों व कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करेंगे।

#संविधान_दिवस

26/11/2025
गुरारू प्रखंड के ग्राम महादेपुर में रौशन जी के तिलक समारोह में शामिल होकर नवदंपत्ति को शुभाशीर्वाद एवं बधाई दी।परिवार और...
26/11/2025

गुरारू प्रखंड के ग्राम महादेपुर में रौशन जी के तिलक समारोह में शामिल होकर नवदंपत्ति को शुभाशीर्वाद एवं बधाई दी।
परिवार और ग्रामीणों द्वारा मिला स्नेह एवं अपनापन सच में दिल को छू गया।

समाज के हर शुभ अवसर में परिवार की तरह शामिल होना हमारे रिश्तों को और मजबूत बनाता है तथा जनसेवा की राह में ऊर्जा देता है।

— अजय कुमार दांगी
विधायक, टेकारी विधानसभा

26/11/2025

आप सभी देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई

टेकारी प्रखंड के ग्राम–इथोरी में मिथलेश सिंह जी के पुत्र के तिलक समारोह में शामिल होकर परिवार के बीच जैसा स्नेह और अपनाप...
25/11/2025

टेकारी प्रखंड के ग्राम–इथोरी में मिथलेश सिंह जी के पुत्र के तिलक समारोह में शामिल होकर परिवार के बीच जैसा स्नेह और अपनापन मिला, वह वास्तव में हृदय छू लेने वाला रहा।
नवदंपत्ति को शुभाशीर्वाद एवं बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

परिवार के सदस्यों से मिलकर ऐसा लगा मानो अपने ही घर के समारोह में शामिल हुआ हूँ।

समाज के हर शुभ अवसर में इसी तरह साथ रहना हमारे रिश्तों को मजबूत करता है और जनसेवा की राह में प्रेरणा देता है।

— अजय कुमार दांगी
विधायक, टेकारी विधानसभा

Address

Gaya
824205

Telephone

+916201168062

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अजय कुमार दाँगी समर्थक, गया, बिहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share